
- पहले की तुलना में काफी अपडेट हुई मारुति वैगनआर कार
- किफायती दाम में हो रही है उपलब्ध
Maruti Wagon R: भारतीय बाजार में सभी तरह की कारें उपलब्ध है। लेकिन मध्यम परिवार का व्यक्ति ज्यादातर उन कारों को प्राथमिकता देता है जो कार किफायती दाम के साथ ज्यादा माइलेज देने में सक्षम हो। ऐसी ही मारुति सुजुकी की Wagon R कार वर्ष 1999 से मार्केट में धमाल मचा रही है। यह कार किफायती दाम के साथ बेहतरीन माइलेज देती है जिस कारण यह ग्राहकों को अपनी ओर खींचती है। तो चलिए जानते हैं
भारतीय बाजार में इस कार के लॉन्च के बाद से ही यह लोगों द्वारा काफी पसंद की जा रही है। वहीं 2024 की पहली छमाही का बिक्री डाटा सामने आया है जिसमें हैं Maruti Suzuki Wagon R ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं टाटा की पंच पांचवे स्थान पर रही है।
Maruti Wagon R छह महीने की बिक्री रिकॉर्ड
H1 बिक्री के अनुसार मारुति सुजुकी की वैगनआर कार ने 2024 के शुरूआती 6 महीने में लगभग 99,668 यूनिट कारों सेल की है। वहीं बात करें 2023 की तो कम्पनी इस वर्ष की पहली छमाही के दौरान इस ने कार ने 1,09,278 कारों की बिक्री हुई है। वर्ष 2023 के हिसाब से देखें तो वर्ष 2024 में Wagon R की बिक्री में 9 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई है। लेकिन ग्राहकों में इस कार के प्रति लगाव अभी तेजी के साथ बराकरार दिखाई देता है।
इन्हें भी पढ़ें… Nissan X-Trail लक्जरी एसूयवी भारत में हुई लॉन्च, टोयोटा फॉर्च्यूनर और एमजी ग्लोस्टर की हवा हुई टाइट

Maruti Wagon R कीमत
वैगनआर की शुरूआती कीमत (Price) भारत में 5.55 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। वहीं इसकी अधिकतम कीमत 7.21 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।
Maruti Suzuki Wagon R स्पेशिफिकेशन
मारुति की सुजुकी की इस कार को पहले के मुकाबले काफी अपडेट किया गया है। इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्ट नेविगेशन और फ्रंट ऐयरबैग जैसी सुविधाएं शामिल होती हैं। इसके अलावा Maruti Wagon R में चार स्पीकर, प्रीमियम म्यूजिक सिस्टम और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल के अलावा अन्य आधुनिक सुविधाएं देखी जा सकती हैं।
इन्हें भी पढ़े… भारत में आई एक और शानदार लक्जरी Maserati Grecale SUV, कीमत 1.31 करोड़़ रुपये से शुरू, मिल रहा पेट्रोल इंजन के साथ हाईब्रिड सिस्टम

Maruti Wagon R इंजन
Maruti Wagon R के पावरट्रेन की बात करे तो इसमें 3 इंजन विकल्प उपलब्ध कराये गये हैं, जिसमें 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन, 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और इसके साथ CNG वेरिएंट भी उपलब्ध होता है।]
इन्हें भी पढ़े… 2024 MG Gloster Facelift के इंटीरियर डिटेल खुलासा, फॉर्च्युनर से करेगी मुकाबला, जानें कीमत और फीचर्स