मार्केट में लॉन्‍च हुआ बजाज का शानदार Chetak 3201 का स्‍पेशल एडिशन, मिल रही 136 किमी की रेंज

Bajaj's special edition of Chetak 3201 launched in the market, getting a range of 136 km

  •  लेकिन ARAI इसकी रेंज के लिए 127 किलोमीटर का दावा
  • कस्‍टमाइजेशन के थीम के साथ TFT डिस्‍प्‍ले

Bajaj Chetak 3201 Special Edition : दोपहिया वाहन निर्माता की दिग्‍गज कम्‍पनी बजाज ऑटो अपनी ‘चेतक 3201’ स्‍कूटर स्‍पेशल एडिशन लॉन्‍च कर दिया है। Bajaj Chetak 3201 का यह एडिशन टॉप स्‍पेक प्रीमियम वेरिएंट पर वेस्‍ड है। कम्‍पनी ने इसे 1.30 लाख रुपये (एक्‍स शेारूम) की शुरूआती कीमत (Price) के साथ लॉन्‍च (Launched) कर किया है लेकिन सीमित अवधि के बाद इसकी कीमत को बढ़ाकर लगभग 1.40 लाख रुपये कर दिया जायेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bajaj Chetak 3201  को मॉडल डिजाइन और फीचर्स साथ मार्केट में लाया गया है। इसमें TFT डिस्‍प्‍ले लगाया गया है और साथ ही इसमें कई राइडिंग मोड भी उपलब्‍ध होते हैं। तो चलिए जानते हैं बजाज चेतक के इस स्‍कूटर के बारे में।

Bajaj Chetak 3201 Special Edition डिजाइन

बजाज चेतक के इस स्‍पेशल डिजाइन ब्रुकलिन ब्‍लेक कलर के साथ पेश किया गया है। इसमें डुअल टोन की गद्देदार सीट के साथ स्‍कफ प्‍लेट और साइड पैनल पर चेतक लिखा गया है। वहीं इसका पूरा डिजाइन टॉप स्‍पेक मॉडल से लिया गया है।

इन्‍हें भी पढ़े… जल्‍द आयेगा दुनिया का पहला TVS Jupiter CNG Scooter, इस दिन होगा लॉन्‍च

Bajaj Chetak 3201 Special Edition

 Bajaj Chetak 3201 Special Edition फीचर्स

चेतन स्‍पेशल एडिशन मे कई नए तकनीक के फीचर्स (Features) उपलब्‍ध कराये गये हैं, जिसके अन्‍तर्गत टन बाय टन नेविगेशन, कॉल अलर्ट, कस्‍टमाइजेशन के थीम के साथ TFT डिस्‍प्‍ले दी गई है। और साथ ही इसमें हिल होल्‍ड कंट्रोल और इसमें राइडिंग मोड में ‘स्‍पोर्ट’ मोड अतिरिक्‍त जोड़ा गया है।

इन्‍हें भी पढ़ें… 2025 Ducati Panigale V4 सुपर बाइक की जानकारी आई सामने, शानदार डिजाइन के साथ तकनीक रूप से होगी काफी बेहतर, जानें कीमत और फीचर्स

Bajaj Chetak 3201 Special Edition TFT Display

Bajaj Chetak 3201 EV Special Edition बैटरी और रेंज

बजाज Chetak 3201 Special एडिशन स्‍कूटर में 3.2 kwh का बड़ा बैटरी पैक (Battery) उपलब्‍ध कराया गया है। और साथ ही इसमें चार्ज करने के लिए फास्‍ट चार्जिंग तकनीक का इस्‍तेमाल किया गया है। इसमें टॉप स्‍पीड 73 kmph की मिलती है। और साथ ही यह शानदार स्‍कूटर एक बार फुल चार्ज करने पर 136 किलोमीटर की रेंज (Range) देता है लेकिन ARAI इसकी रेंज के लिए 127 किलोमीटर का दावा करता है।

बैटरी3.2 kwh
टॉप स्‍पीड 73 kmph
रेंज136 किलोमीटर की रेंज
______Specification

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बता दें कि बजाज चेतक 3201 Special Edition स्‍कूटर की कीमत में ओला एस1 प्रो, एथर रिज्‍टा जेड, और टीवीएस आईक्‍यूब जैसे शानदार स्‍कूटर मार्केट पहले से उपलब्‍ध है।

इन्‍हें भीपढ़ें… सुजुकी ने लॉन्‍च किए Suzuki Access 125 और Burgman Street स्‍कूटर, काफी आकर्षक कलर और बेहतरीन फीचर्स उपलब्‍ध

Leave a comment