
- सस्ते दामों में उपलब्ध होंगी हुंडई की सभी कारें
- सभी नए और आधुनिक फीचर्स से लैस होंगी ये कारें
3 Hyundai Upcoming Car : यदि आप हुंडई की नई लेने का प्लान कर रहे हैं तो आपको बता दें कि हुंडई जल्द मार्केट में अपनी तीन एसयूवी को लाने का जा रही है। हालांकि मार्केट में पहले से हुंडई हुंडई वेन्यू, हुंडई अल्काजार, हुंडई वरना और हुंडई आई20 के साथ हुंडई क्रेटा काफी पॉपुलर हैं। जो काफी कीफायती दाम के साथ उपलब्ध हो रही है।
अब कम्पनी अपने सेगमेंट में 3 और नई Hyundai Upcoming Car को शामिल करने वाली है। इसके अन्तर्गत पेट्रोल इंजन और इलैक्ट्रिक कारें शामिल होंगी। माना जा रहा है यह अपकमिंग कारे काफी शानदार डिजाइन और आधुनिक फीचर्स से लैस होंगी। तो चलिए जानते हैं तीन Hyundai Upcoming Car के बारे में।
Hyundai Upcoming Car Updated Venue

मौजूदा समय में हुंडई की Venue कार लोगों में काफी लोकप्रिय मॉडल है। वहीं कम्पनी मार्केट में इसकी मांग को देखते हुए इसका अपडेट वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के हवाले से मिली खबरों के अनुसार कम्पनी मौजूदा वेन्यू एसयूवी की तुलना में New Venue के इंटीरियर में बड़े बदलाव करने जा रही है। इस कार में 1.2 लीटर, नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन या 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता सकता है।
इन्हें भी पढ़ें… Mahindra Thar Roxx शानदार इंटीरियर और बाहरी डिजाइन आया सामने, मिलेगा सनरूफ, इस दिन होगी लॉन्च
Hyundai Bayon

हुंडई मोटर्स ग्लोबल बेयोन पर आधारित नई क्रॉसओवर एसूयवी को पेश करने की तैयारियां में लगी हुई है। एक समाचार बेवसाइट में छपी में खबर के अनुसार यह एसयूवी i20 प्लेटफार्म तैयार की जा सकती है। Hyundai Upcoming Car को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि यह क्रॉसओवर एसयूवी वर्ष 2027 में लॉन्च हो सकती है।
इन्हें भी पढ़ें… Tata Altroz Racer किफायती दाम में दे रही गदर का स्पोर्टी लुक और प्रीमियम फीचर्स, तीन कलर वेरिएंट विकल्प
Hyundai Inster EV

वहीं भारतीय बाजार में इलैक्ट्रिक कारों की बढ़ती मागं को देखते हुए कम्पनी अपनी नई इलैक्ट्रिक कार को लॉन्च करने जा रही है, जिसका नाम Hyundai Inster Electric कार है। माना जा रहा है यह कार 355 किलोमीटर की रेंज उपलब्ध करा सकती है। और साथ ही इसमें डुअल डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसमें 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल हो सकता है।
इन्हें भी पढ़ें… Range Rover का धाकड़ Sport EV का डिजाइन आया सामने, मिलेगा पावरफुल बैटरी पैक
बता दें कि हुंडई किफायती दाम में बेहतर कार निर्माता के रूप में जानी जाती है, इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि Hyundai Inster EV इलैक्ट्रिक सेगमेंट में प्रीमियम मॉडल हो सकता है।