2024 की पहली छमाही में Tata Punch बनी सबसे ज्‍यादा बिकने वाली कार, जुलाई में खोई नम्‍बर-1 की रैंक

Tata Punch became the best-selling car in the first half of 2024, lost the number-1 rank in July

  • कई आधुनिक फीचर्स और सेफ्टी से लैस है यह कार
  • तीन पावरट्रेन विकल्‍पों में मिलती एसयूवी

Tata Punch SUV : भारत के बाजार में अपनी किफायती दामों के चलते टाटा की कारों की काफी लोकप्रियता देखी जाती है। वहीं टाटा की कारें में किफायती दाम के बावजूद सुविधाओं में कोई कमी नहीं होती है। खासकर कम्‍पनी सेफ्टी पर पूरा ध्‍यान देती है। वहीं भारतीय मार्केट में टाटा की Punch SUV काफी धमाल मचा रही है। वर्ष 2024 की पहली छमाही का बिक्री डाटा (Sale Report) जारी कर दिया गया है। बिक्री रिपोर्ट के अनुसार Tata Punch एसयूवी पहली छमाााही (जनवरी-जून) सबसे ज्‍यादा बिक्री वाली कार बन गई है। लेकिन जुलाई 2024 में पंच एसयूवी ने अपनी नम्‍बर 1 की रैंक को खो दिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Tata Punch SUV बिक्री रिपोर्ट  

बीतें छह महीने की जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार टाटा एसयूवी ने 1.10 लाख यूनिट कारों की बिक्री की है। वहीं 2023 की रिपोर्ट के अनुसार छमाही में 67,117 यूनिट कारों की बिक्री हुई थी। इस हिसाब से देखा जाये तो सालाना आधार पर टाटा पंच एसयूवी ने 64 प्रतिशत की बिक्री में वृद्धि की है। वहीं यह कार जून 2024 में नम्‍बर 1 की रैंक पर थी लेकिन अब इसका स्‍थान July 2024 खिसक गया है और अब यह चौथे नम्‍बर पर आ चुकी है। लेकिन वहीं 2024 की पहली छमाही में यह टॉप रेंक पर है।

इन्‍हें भी पढ़ें… Mahindra Thar Roxx शानदार इंटीरियर और बाहरी डिजाइन आया सामने, मिलेगा सनरूफ, इस दिन होगी लॉन्‍च

किस वेरिएंट ने की कितनी बिक्री

वहीं बात करें कि किस वेरिएंट ने कितनी बिक्री की है तो Tata punch के सीएनजी वेरिएंट ने लगभग 33 प्रतिशत की बिक्री की है। साथ ही इलैक्ट्रिक एसयूवी का हिस्‍सा 14 प्रतिशत का रहा है और 53 फीसदी पेट्रोल इंजन की कारें शामिल हैं।

tata punch suv rear design

Tata Punch कीमत

भारतीय मार्केट में टाटा पंच के पेट्रोल वेरिएंट की शुरूआती कीमत (Price) 6.13 लाख रुपये है और अधिकतम कीमत 10.20 लाख रुपये (एक्‍स शोरूम) तक जाती है। इसके सीएनजी वेरिएंट की कीमत 7.23 लाख रुपये (एक्‍स शोरूम) है और इलैक्ट्रिक ईवी की शुरूआती कीमत 10.99 लाख रुपये है और अधिकतम 15.49 लाख रुपये (एक्‍स शोरूम) है।

पेट्रोल वेरिएंट 6.13 लाख (शुरूआती कीमत)
सीएनजी7.23 लाख (शुरूआती कीमत)
इलैक्ट्रिक ईवी10.99 लाख (शुरूआती कीमत)
_____Price

इन्‍हें भी पढ़ें… Range Rover का धाकड़ Sport EV  का डिजाइन आया सामने, मिलेगा पावरफुल बैटरी पैक

Tata Punch फीचर्स

टाटा की पंच एसयूवी को कई नए तकनीक के फीचर्स लैस किया गया है। इसमें डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, एडजस्‍टेबल ड्राइ‍वर सीट, 360 डिग्री रियर कैमरा, पार्किंग सेंसर, आईएस ऑफिक्‍स चाइल्‍ड सीट माउंट, एबीएस, ईबीडी और टीपीएमएस के साथ एयरबैग जैसे फीचर्स मिलते हैं। और NCAP के द्वारा सेफ्टी के लिए इसे 5 स्‍टार रेटिंग भी मिली हुई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Tata Punch पावरट्रेन

टाटा पंच की इस एसयूवी को तीन इंजन विकल्‍प के साथ पेश किया जाता है। इसमें पेट्रोल, सीएनजी और इलैक्ट्रिक एसयूवी शामिल है। जिसके अन्‍तर्गत 1.2 लीटर, 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 86 पीएस की पावर देता है और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। और साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और मैनुअल ट्रांसमिशल का विकल्‍प मिलता है।

इन्‍हें भी पढ़ें… Tata Altroz Racer किफायती दाम में दे रही गदर का स्‍पोर्टी लुक और प्रीमियम फीचर्स, तीन कलर वेरिएंट विकल्‍प

इसके अलावा यह सीएनजी वेरिएंट के साथ भी आती है। इसके तीसरे वेरिएंट इलैक्ट्रिक एसूयवी में 25 kwh से लेकर 35 kwh का बैटरी पैक मिलता है। इसकी इसकी अधिकतम रेंज 415 किलोमीटर की है।

Leave a comment