
- कई खास फीचस्र ओणम एडिशन में शामिल किया गया
- कीमत में भी ज्यादा बदलाव नहीं, मौजूदा कार के समान
Volkswagen Onam Edition : फॉक्सवैगन इंडिया (Volkswagen India) ने अपनी Taigun और Virtus के ‘ओणम स्पेशल एडिशन’ को लॉन्च कर दिया है। यह खास तोहफा स्पेशियली केरल के लोगों को समर्पित किया गया है। इसको ओणम के त्यौहार को ध्यान में रखकर बनाया गया हे। ओणम एडिशन में कई स्पेशल फीचर्स उपलब्ध कराये गये हैं। इसकी कीमत में जयादा बदलाव नहीं किया गया है। तो चलिए जानते हैं Volkswagen Taigun, Virtus Onam Edition के बारे में।
Volkswagen Onam Edition की खासियत
ओणम एडिशन के कुछ फीचर्स में बदलाव किया गया है। फीचर्स के अन्तर्गत डुअल टोन हॉन, पडल लैंप, TSI बैज के साथ फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे खास सुविधाओं को जोड़ा गया है। हालांकि बाकी कई फीचर्स मौजूदा कारों की समान हीं रहेंगे।
Volkswagen Onam Edition कीमत
Model | Ex-sh Price |
Taigun MT | 14.08 lakh |
Taigun AT | 15.63 lakh |
Virtus MT | 13.57 lakh |
Virtus AT | 14.82 lakh |
इन्हें भी पढ़ें… Mahindra Thar Roxx शानदार इंटीरियर और बाहरी डिजाइन आया सामने, मिलेगा सनरूफ, इस दिन होगी लॉन्च

केरल में बढ़ाई डीलरशिप
बता दें कि फॉक्सवैगन ने केरल में अपनी 6 डीलरशिप बढ़ाते हुए अपना विस्तार किया गया है। यह त्रिवेंद्रम, कोच्चि और कालीकट जैसे शहरों में खोले गए हैं। और यहां नई बॉडी शॉप की सुविधा भी उपलब्ध कराई है। अब केरल में कुल 16 सर्विस सेंसर के साथ 21 सेल्स सेंटर हो चुके हैं।
केरल फॉक्सवैगन के लिए विशेष बाजार
मीडिया से बातचीत के दौरान फॉक्सवैगन इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर आशीष गुप्ता ने कहा कि फॉक्सवैगन के लिए केरल हमेशा एक विशेष बाजार रहा है और यहां के लोगों की समझ और पसंद काफी अच्छी दिखाई देती है। वहीं हम उम्मीद करते हैं कि केरल राज्य में हमारे बढ़ते ग्राहकों की उम्मीदों पर हम खरा उतर पायेंगे और साथ ही हम उन्हें जर्मन इंजीनियरिंग वाली प्रीमियम कारें उपलब्ध कराने का प्रयास करते रहते हैं।
इन्हें भी पढ़ें… Nissan X-Trail लक्जरी एसूयवी भारत में हुई लॉन्च, टोयोटा फॉर्च्यूनर और एमजी ग्लोस्टर की हवा हुई टाइट
साथ ही उन्होंने बताया कि यह नया स्पेशल एडिशन केरल के बाजार में उपलब्ध कराया जायेगा। और साथ इसमें कुछ स्पेशल फीचर्स को शामिल किया गया है, फॉक्सवैगन ओणम एडिशन बाकी मॉडल से अलग हैं। हमें उम्मीद है कि केरल के ग्राहकों को यह कार जरूर पसंद आयेगी।
बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद कर रही है फॉक्सवैगन
बता दें कि फॉक्सवैगन बाढ़ प्रभावित राज्यों की मदद भी कर रही है। इसके अन्तर्गत उत्तराखंड, गुजरात और हिमाचल प्रदेश और केरल राज्य शामिल हैं और यहां के लोगों को कम्पनी फ्री रोडसाइड असिस्टेंस् दे रही है।
इन्हें भी पढ़े… भारत में आई एक और शानदार लक्जरी Maserati Grecale SUV, कीमत 1.31 करोड़़ रुपये से शुरू, मिल रहा पेट्रोल इंजन के साथ हाईब्रिड सिस्टम