Hyundai Venue के दो मॉडल पर अगस्‍त महीने में मिल रहा 55000 रुपये का बड़ा डिस्‍काउंट

A huge discount of Rs 55,000 is being offered on two models of Hyundai Venue

Hyundai Venue  Discount offer : हुंडई अगस्‍त 2024 में अपने ग्राहकों लिए खास डिस्‍काउंट ऑफर लेकर आई है। कम्‍पनी अपने टॉप वेरिएंट पर लगभग 55 हजार रुपये की बड़ी छूट उपलब्‍ध करा रही है। जिसके अन्‍तर्गत कैश डिस्‍काउंट और एक्‍सचेंज बोनस शामिल हैं।

हुंडई अपने टॉप वेरिएंट Hyundai Venue और Venue N line पर इस छूट को दे रही है। वहीं भारतीय मार्केट में हुंडई वैन्‍यू की कीमत 7,94,100 रुपये (एक्‍स शोरूम) से शुरू होती है और एन लाइन वेरिएंट 12,07,700 रुपये से उपलब्‍ध हो रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hyundai Venue Discount offer

हुंडइ वेन्‍यू पर कम्‍पनी कुल 55 हजार रुपये का डिस्‍काउंट दे रही है, जिसमें 45000 रुपये कैश डिस्‍काउंट और 10,000 रुपये का एक्‍सचेंज बोनस शामिल होता है। वहीं हुंडई वेन्‍यू एन लाइन पर कुल 50 हजार की छूट मिल रही है, जिसमें 40 हजार रुपये कैश डिस्‍काउंट और 10 हजार एक्‍सचेंज बोनस शामिल होता है।  

Hyundai Venue back view

हाल ही लॉन्‍च हुआ है नया वेरिएंट Hyundai Venue S (O)+

हुंडई वेन्‍यू ने हाल ही अपने सेगमेंट में एक और नया वेरिएंट शामिल किया है, जिसका नाम Hyundai Venue S (O)+ है। इस वेरिएंट की खास बात यह है कि इसमें सनरूफ दिया गया है। इस मॉडल में एडवांस तकनीक को भी शामिल किया गया है। इसमें कनेक्टिड तकनीक मिलती है। इसकी भारतीय मार्केट में कीमत 9 लाख 99 हजार रुपये है। और साथ ही इसका मुकाबला मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्‍सन और किआ सोनेट जैसी कारों से होता है।

Hyundai Venue S (O)+ स्‍पेशिफिकेशन

इसके बाहरी डिजाइन में एलईडी डीआरएल और एलईडी प्रोजेक्‍टर हैडलैम्‍प मिलता है। वहीं इस वेरिएंट को कई आधुनिक तकनीक से लैस किया गया है। जिसमें 6 एयरबैग, 8 इंच टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, डिजिटल क्‍लस्‍टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्‍पले कार प्‍ले की सुविधा मिलती है। इसके अलावा इसमें ऑटोमेटिक हैडलेम्‍प, इलैक्‍ट्रॉनिक स्‍टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्‍टार्ट असिस्‍ट कंट्रोल और TPMS हाइलाइन जैसे फीचर्स मिलते है।

Hyundai Venue S (O)+ video

Hyundai Venue S (O)+ इंजन

हुंडई वेन्‍यू एस (O)+ वेरिएंट में 1.2 लीटर का कप्‍पा (Kappa) पेट्रोल इंजन उपलब्‍ध होता है। यह इंजन सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आ रहा है।

इन्‍हें भी पढ़ें…

Range Rover का धाकड़ Sport EV  का डिजाइन आया सामने, मिलेगा पावरफुल बैटरी पैक

Tata Altroz Racer किफायती दाम में दे रही गदर का स्‍पोर्टी लुक और प्रीमियम फीचर्स, तीन कलर वेरिएंट विकल्‍प

Mahindra Thar Roxx शानदार इंटीरियर और बाहरी डिजाइन आया सामने, मिलेगा सनरूफ, इस दिन होगी लॉन्‍च

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Nissan X-Trail लक्‍जरी एसूयवी भारत में हुई लॉन्‍च, टोयोटा फॉर्च्यूनर और एमजी ग्लोस्टर की हवा हुई टाइट

Leave a comment