भारत में Citroen Basalt SUV लॉन्‍च, सभी आधुनिक सेफ्टी फीचर्स उपलब्‍ध

Citroen Basalt SUV launched in India, all modern safety features available

  • 10.2 इंच डिजिटल इंफोटनेमेंट सिस्‍टम
  • 7 इंच का फुल डिजिटल क्‍लस्‍टर
  • सभी सीटों के लिए एयरबैग
  • 7 लाख 99 हजार रुपये (एक्‍स शेारूम) की शुरूआत

फ्रांस की दिग्‍गज चार पहिया वाहन निर्माता कम्‍पनी सिट्रोएन ने अपनी कूपे एसयूवी बेसाल्‍ट  (Citroen Basalt SUV Coupe) को भारत के बाजार में लॉन्‍च कर दिया है। कम्‍पनी ने मात्र 110001 रुपये की टोकन राशि लेकर बुकिंग स्‍वीकार कर रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वहीं यह 7 लाख 99 हजार रुपये (एक्‍स शेारूम) की शुरूआत कीमत में मिल रही है। लेकिन यह कीमत 31 अक्‍टूबर 2024 तक ही मान्‍य रहेगी। सिट्रोएन द्वारा इसकी डिलीवरी माह सितम्‍बर में शुरू कर दी जायेगी। बता दें कि भारतीय बाजार में कम्‍पनी द्वारा पहले से चार कारें मौजूदा हैं और Citroen Basalt SUV  पांचवी कार है। पहले से मौजूद कारों में eC3, C3, C5 एयरक्रॉस और C3 एयरक्रॉस शामिल है।

वहीं भारतीय बाजार में लॉन्‍च होने के बाद इसका सीधा मुकाबला मारुति ग्रैंड विटारा और हुंडई क्रेटा और किआ सेल्‍टोस जैसी कारों से होता है।

इन्‍हें भी पढ़ें… 4.57 करोड़ की कीमत में लॉन्‍च हुई Lamborghini Urus SE लक्‍जरी कार, मौजूदा कार के मुकाबले कई नई फीचर्स

Citroen Basalt SUV front View

Citroen Basalt Coupe SUV डिजाइन

सिट्रोएन का यह नया मॉडल C3 एयरक्रॉस और C3 के CMP मॉड्यूल प्‍लेटफार्म पर बेस्‍ड है और इसे कूपे स्‍टाइल दिया गया है लेकिन इसमें एसयूवी जैसी फीलिंग भी मिलती है। इसमें सिग्‍नेचर राउंड ग्रिल डिजाइन दिया गया है और सीमलैस रूफलाइन मिलती है। साथ ही Y आकार के एलईडी डीआरएल और प्रोजेक्‍टर लाइटिंग उपलब्‍ध होती है।

Citroen Basalt SUV  फीचर्स

बेसाल्‍ट कूप एसयूवी के फीचर्स (Features) की बात करें तो इसमें 10.2 इंच का इंफोटनेमेंट सिस्‍टम और 7 इंच का फुल डिजिटल क्‍लस्‍टर मिलता है। साथ ही वायरलेस कनेक्टिविटी, पुश स्‍टार्ट/स्‍टॉप बटन, क्रूज कंट्रोल और एंड्राइड एप्‍पल कार प्‍ले उपलब्‍ध होता है।

इन्‍हें भी पढ़ें… मार्केट में धमाल मचाने New Gen Honda Amaze जल्‍द आ रही, टेस्टिंग में आए स्‍पाई शॉट, मारुति डिजायर और हुंडई ऑरा का छूटेगा पसीना

Citroen Basalt SUV features

वहीं सेफ्टी फीचर्स (Safety) की बात की जायें तो इसमें सभी सीटों के लिए एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा, टायर प्रेसर मॉनिटरिंग सिस्‍टम, 360 डिग्री कैमरा, रियर सेंसर, और स्‍टेबिलिटी कंट्रोल जैसी सुविधा मिलती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

New Citroen Basalt SUV  इंजन

2024 Citroen Basalt एसयूवी में दो इंजन विकल्‍प उपलब्‍ध कराये गये हैं, जिसमें 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया गया है। यह इंजन 82 बीएचपी की पावर देता है और 115 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। और इसमें 5 स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। इस इंजन के साथ यह कार 18 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

Specification1.2-litre N/A Petrol1.2-litre Turbo-petrol
Power82 PS110 PS
Torque115 NmUp to 205 Nm
Transmission5-speed MT6-speed MT, 6-speed AT
Claimed Mileage18 kmpl19.5 kmpl, 18.7 kmpl

इन्‍हें भी पढ़ें… 19.5 लाख रुपये में Ducati Hypermotard 950 SP बाइक मॉडल लॉन्‍च, कावासाकी Z900RS, सुजुकी हायाबुसा से होगा मुकाबला

Citroen Basalt SUV Rear View

वहीं दूसरा इंजन 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्‍ड पेट्रोल इंजन मिलता है। जोकि 110 बीएचपी पावर और 205 एनएम टॉर्क पैदा करने में सक्षम होता है। वहीं इसमें दोनों ट्रांसमिशन, 6 स्‍पीड मैनुअल और 6 स्‍पीड ऑटोमेटिक का ऑप्‍शन मिलता है और यह 18.7 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम है।

Leave a comment