टोयोटा के सुपर हाईब्रिड मॉडल Innova Hycross की बुकिंग हुई चालू, मिल रहा लम्‍बा Waiting Period

Booking of Toyota Innova Hycross hybrid model has started, long waiting period is available

  • 19.77 लाख रुपये से कीमत शुरू
  • हाईब्रिड इंजन 21.1 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम

Toyota Innova Hycross :  टोयोटा भारतीय बाजार में दिग्‍गज चार पहिया वाहन निर्माता कम्‍पनी है। वहीं मार्केट में टोयोटा कम्‍पनी की इनोवा हाईक्रॉस काफी लोकप्रिय बनी हुई है और इसकी डिमांड लगातार हो रही है। टोयोटा Innova Hycross  के टॉप वेरिएंट ZX और ZX (O) की डिमांड इतनी जयादा थी कि कम्‍पनी को इसकी बुकिंग तक बंद करनी पड़ी थी। लेकिन आपको बता दें कि कम्‍पनी इसकी बुकिंग को फिर से चालू कर दिया है। लेकिन टॉप वेरिएंट की बुकिंग के बाद आपको लम्‍बा इंजतार (Waiting Period) करना पड़ सकता है। तो चलिए जानते हैं वेटिग पीरियड और Toyota Hycross की अन्‍य डिटेल के बारे में।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Toyota Innova Hycross वेटिंग पीरियड

देश में टोयोटा हाईक्रॉस की मांग काफी बढ़ रही है। इसी के चलते ग्राहकों को कार बुकिंग करने के बाद लम्‍बा इंतजार करना पड़ रहा है। टोयोटा कम्‍पनी हाईब्रिड कार के लिए लगभग 56 हफ्ते का वेटिंग पीरियड (Waiting Period) दे रही है। और वहीं पेट्रोल वेरिएंट के लिए लगभग 26 हफ्ते का वेटिंग पीरियड मिल रहा है।

toyota innova hycross Rear View

Toyota Innova  Hycross कीमत

भारतीय बाजार में टोयोटा की शुरूआती कीमत 19.77 लाख रुपये (एकस शोरूम) है। और वहीं अधिकतम कीमत 30.98 लाख रुपये है।

Toyota Hycross कलर विकल्‍प और फीचर्स

इनोवा की Innova  हाईक्रॉस कार 6 वेरिएंट के अन्‍तर्गत पेश होती है, जिसमें 6 GX, VX, GX(O), VX(O), ZX और ZX (O) वेरिएंट उपलब्‍ध होते हैं। साथ ही यह कार 7 और 8 सीटों के विकल्‍प के साथ आती है। वहीं कलर की बात करें तो इसमें सुपर व्‍हाइट, एटीट्यूड ब्‍लेक मिका, सिल्‍वर मैटेलिक, अवंत गार्डे ब्रॉन्‍ज मैटेलिक, स्‍पार्क ब्‍लैक पर्ल क्रिस्‍टल शाइन, ब्‍लैकिश एगेहा ग्‍लास फ्लेक और प्‍लैटिनम व्‍हाइट पर्ल कलर मिलता है। इसके अलावा फीचर्स में एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर और ऐसी वेंट जैसे शानदार और आधुनिक तकनीक के फीचर्स मिलते हैं।  

Toyota Innova Hycross इंजन

टोयोटा की इस कार में 2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है और साथ ही इसमें इलैक्ट्रिक मोटर दी गई है। यह हाईक्रॉस कार संयुक्‍त रूप से 186 पीएस की पावर देत है और 206 एनएम का टॉर्क पैदा करती है। इसमें E-CVT ट्रांसमिशन मिलता है।

इसके अलावा टोयोटा हाईक्रॉस का नॉन हाईब्रिड इंजन 174 पीएस की पावर और 205 एनएम का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। यह CVT गियरबॉक्‍स के साथ आती है।

वहीं इसके माइलेज की बात करें तो इसका हाईब्रिड इंजन 21.1 किलोमीटर की माइलेज देने में सक्षम है। साथ ही 0-100 किलोमीटर की प्रतिघंटा की स्‍पीड 9.5 सेकेंड में पकड़ने में सक्षम है।

इन्‍हें भी पढ़ें…

4.57 करोड़ की कीमत में लॉन्‍च हुई Lamborghini Urus SE लक्‍जरी कार, मौजूदा कार के मुकाबले कई नई फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत में Citroen Basalt SUV लॉन्‍च, सभी आधुनिक सेफ्टी फीचर्स उपलब्‍ध

Tata Curvv Coupe एसयूवी का हुआ खुलासा, तीन इंजन विकल्‍प में होगी पेश, इस दिन होगी लॉन्‍च

Leave a comment