7.51 लाख की Maruti Fronx एसयूवी कर रही धमाल, सालाना दर से की 189.05 प्रतिशत बढ़ोत्‍तरी

Maruti Fronx SUV worth Rs. 7.51 lakhs is making a splash, grew by 189.05 percent year-on-year

  • 7.51 लाख रुपये से होती कीमत की शुरूआत
  • कई नई तकनीक के फीचर्स से लैस है यह एसूयवी

मारुति फ्रोंक्‍स एसयूवी ने सालाना दर से 189.05 प्रतिशत की दर से बढ़ोत्‍तरी की है। यानी Maruti Fronx कुल 76,997 यूनिट एसयूवी की बिक्री की है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Maruti Fronx : भारत में लगातार बीते वर्ष SUV की डिमांग काफी देखी गई है। वहीं इस वर्ष यानी 2024 में भारतीय बाजार में कुल कारों की बिक्री में एसयूवी सेगमेंट की हिस्‍सेदारी लगभग 52 प्रतिशत की रही है और एसयूवी सेगमेंट में टाटा पंच ने सालाना दर से 64.35 प्रतिशत की बढ़ोत्‍तरी की है। इस दौरान पंच ने कुल 1,10,308 यूनिट एसयूवी की बिक्री की और टॉप पोजिशन पर पहुंच गई है। लेकिन भारत में एक ऐसी एसयूवी भी है जो इन सभी को कड़ी टककर दे रही है, जिसका नाम Maruti Fronx एसयूवी है।

मारुति फ्रोंक्‍स एसयूवी ने सालाना दर से 189.05 प्रतिशत की दर से बढ़ोत्‍तरी की है। यानी Maruti Fronx कुल 76,997 यूनिट एसयूवी की बिक्री की है। ये भारत में मात्र एक ऐसी एसयूवी है, जिसने लॉन्‍च होने के बाद से मात्र 10 महीने अन्‍दर 1 लाख से ज्‍यादा कारों की बिक्री की। तो चलिए जानते हैं। मारुति फ्रोंक्‍स के फीचर्स और अन्‍य डिटेल के बारे में।

ये भी पढ़े… Mahindra XUV 3XO का जल्‍द होगा EV वर्जन लॉन्‍च, टाटा नेक्‍सोन को देगी चुनौती

Maruti Fronx Rear View

Maruti Fronx इंजन

मारुति सुजुकी फ्रोंक्‍स में दो इंजन (Engine) विकल्‍प उपलब्‍ध कराये गये हैं, जिसमें एक 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है यह इंजन 100 बीएचपी की पावर और 148 एनएम का पीक टॉक पैदा करता है। वहीं दूसरा 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है, जो कि 90 बीएचपी की पावर देता है और 113 एनएम का पीक टॉर्क पैदा कर सकता है। दोनों इंजनों में मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्‍प उपलब्‍ध कराया गया है।

वहीं इसमें सीएनजी इंजन का तीसरा विकल्‍प भी उपलब्‍ध कराया गया है। सीएनजी इंजन के अन्‍तर्गत 77.5 बीएचपी की पावर के साथ 98 एनएम का टॉर्क पैदा होता है।

इन्‍हें भी पढ़े…महिन्‍द्रा Thar Roxx लॉन्‍च, कीमत का भी हुआ खुलासा

Maruti Fronx फीचर्स

Maruti Suzuki Fronx के फीचर्स (Features) की बात करें तो इसमें एंड्राइड ऑटो और एप्‍पल कारप्‍ले कनेक्टिविटी, 9 इंच टच स्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम और वायरलैस फोन चार्जिग सिस्‍टम के साथ क्रूज कंट्रोल जैसी सुविधा मिलती है। इसके अलावा 360 डिग्री कैमरा, इलैक्‍ट्रॉनिक स्‍टेबिलिटी कंट्रोल के साथ 6 एयरबैग उपलब्‍ध कराये गये हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Maruti Suzuki Fronx कीमत और प्रतिद्वंदी

भारतीय मार्केट में मारुति फ्रोंक्‍स SUV की शुरूआती कीमत 7.51 लाख रुपये है और वहीं अधिकतम कीमत 13.04 लाख रुपये है। भारत में इस एसयूवी का प्रतिद्वंदी टाटा नेक्‍सन, महिन्‍द्रा XUV 3XO और हुंडई वैन्‍यू जैसी एसयूवी हैं।

ये भी पढ़े… टोयोटा के सुपर हाईब्रिड मॉडल Innova Hycross की बुकिंग हुई चालू, मिल रहा लम्‍बा Waiting Period

Leave a comment