टीवीएस ने लॉन्‍च किया अपडेटेड 2024 Jupiter 110 स्‍कूटर, नए डिजाइन के साथ कई फीचर्स को जोड़ा गया

TVS launches updated 2024 Jupiter 110 scooter, many features added along with new design

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • कई कलर विकल्‍प में खरीद सकते हैं ग्राहक
  • मौजूदा जूपिटर की तुलना में नया स्‍कूटर काफी आकर्षक  

2024 Jupiter 110 Scooter : दिग्‍गज दो पहिया वाहन निर्माता TVS  मोटर्स ने भारत में अपना New Jupiter 110 स्‍कूटर को लॉन्‍च (Launched) कर दिया है। यह भारत में अपडेट वर्जन के साथ आया है। साथ ही, इस स्‍कूटर की शुरूआती कीमत (Price) 73,700 रुपये है। इस स्‍कूटर को कई कलर विकल्‍प के साथ पेश किया गया है। साथ ही यह स्‍कूटर चार अलग-अलग वेरिएंट में पेश होता है, जिसमें ड्रम एसएक्‍ससी, डिस, ड्रम अलॉय और ड्रम वेरिएंट शामिल होते हैं।

2024 Jupiter 110 Scooter डिजाइन और कलर विकल्‍प

टीवीएस मोटर्स का मौजूदा जूपिटर स्‍कूटर पहले से भारतीय मार्केट में लोकप्रिय है लेकिन अब इसे अपडेट अवतार में पेश किया गया है, जाहिर है कि भारतीय मार्केट में इसकी लोकप्रिय और भी बढ़ने जा रही है। Jupiter 110 Scooter में इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ एलईडी DRL स्ट्रिप मिलते हैं।

बतों द कि शुरूआत में जूपिटर स्‍कूटर को वर्ष 2013 में पेश किया गया था और पहली बार बड़े अपडेट के साथ लॉन्‍च किया है। लेकिन अब इसे मौजूदा स्‍कूटर की तुलना में काफी ज्‍यादा रिफ्रेश कर दिया गया है। जूपिटर के नए मॉडल को कई कलर (Colour) विकल्‍पों के साथ पेश किया गया है, जिससे अगल-अगल रंगों को चाहने वाले ग्राहकों में इसका आकर्षण बढ़ सके।

इन्‍हें भी पढ़ें… 75000 की शुरूआती कीमत के साथ तीन OLA Electric Bike लॉन्‍च, मिलेगी 248 km की अधिकतम रेंज

2024 Jupiter 110 Scooter

2024 Jupiter 110 स्‍कूटर फीचर्स

2024 में लॉन्‍च किये गए इस स्‍कूटर में एक नया डिस्‍प्‍ले उपलब्‍ध कराया गया है। साथ ही इसमें कई अतिरिक्‍त फीचर्स भी जोड़े गए जो टू व्‍हीलर सवार को पहले की तुलना में और अधिक जानकारी उपलब्‍ध कराते हैं। इसमें पहले की तरह स्‍मार्टफोन कनेक्टिविटी और नेविगेशन सिस्‍टम उपलब्‍ध हो रहा है, जो समय-समय पर यूजर को कई जानकारी फोन में उपलब्‍ध कराता रहता है। साथ ही इसमें रिमोट फ्यूल कैप के अलावा मोबाइल चार्ज करने की भी सुविधा उपलब्‍ध होती है।

 इन्‍हें भी पढ़ें… 2024 Hero Glamour नए अंदाज में लॉन्‍च, नए कलर के साथ हुई और धाकड़

2024 Jupiter 110 इंजन

Updated जूपिटर 110 स्‍कूटर में 113.3 सीसी, सिगंल सिलेंडर एयर कूल्‍ड, फोर स्‍ट्रोक इंजन (Engine) उपलब्‍ध कराया गया है। यह इंजन 6500 rpm पर 7.9 बीएचपी की पावर देता है और 5000 rpm पर 9.8 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। New Jupiter 110 स्‍कूटर में IGO असिस्‍ट तकनीक का इस्‍तेमाल है, इस तकनीक के द्वारा अपडेटेड स्‍कूटर में 10 प्रतिशत तक की माइलेज में बढ़त होती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
इंजन113.3 सीसी, सिगंल सिलेंडर एयर कूल्‍ड, फोर स्‍ट्रोक
पावर6500 rpm पर 7.9 बीएचपी
टॉर्क5000 rpm पर 9.8 Nm
______Engine specification

 इन्‍हें भी पढ़ें… Yamaha R15 और R15M बाइक नए कलर में हुई पेश, पहले मिल रहा पावरफुल इंजन और आधुनिक फीचर्स

Leave a comment