Tata Motors Car Sales 2024: टाटा मोटर्स की SUV Tata Punch बनी टॉप कार, 65 प्रतिशत का इजाफा, जानें सभी की रैकिंग  

Tata Motors Car Sales 2024

Tata Motors Car Sales 2024: भारतीय कार निर्माता कम्‍पनी Tata Motors ने इस साल फरवरी 2024 में अपनी कारों की बिक्री का डाटा साझा कर दिया है। टाटा मोटर्स के कार सेगमेंट में इस बार कार SUV Tata Punch ने 65 प्रतिशत की बिक्री में बढ़ोत्‍तरी की है। जिसके चलते कम्‍पनी ने टाटा पंच कारों की 18,438 बिक्री की है। इस कार के ज्‍यादा मात्रा बिक्री होने के कारण यह कार टाटा मोटर्स टॉप पोजिशन (Top Rank) हासिल करने वाली कार बन गई है।

टाटा पंच को मिली 5 स्‍टार रेटिंग

टाटा मोटर्स की SUV Tata Punch कार का पिछले साल बिक्री का आंकड़ा 11,169 यूनिट था जो कि वर्तमान समय से 7269 यूनिट कम था। साथ ही, टाटा पंच ने सेफ्टी के लिहाज से सभी माप दंडों पर खरी उतरी है। ग्‍लोबल NCAP द्वारा फैमिली सेफ्टी को ध्‍यान में रखने हुए की SUV Tata Punch को 5 स्‍टार रेटिंग मिली है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
_Tata Motors Car Sales 2024

Tata Punch Price

टाटा मोटर्स की SUV Tata Punch Price बात की जाये तो इसकी 6 लाख रुयये प्राइस शुरू होती है जो कि 10.10 लाख रुपये तक है। यह कार ग्राहकों को कई कलर के साथ मिलती है।

Tata Motors Car Sales 2024 पोजिशन?

दूसरा स्‍थान: टाटा मोटर्स की अन्‍य कारों में टाटा नेक्‍शन ने बिक्री के लिहाज से दूसरा स्‍थान प्राप्‍त किया है। Tata के आये बिक्री डाटा के आधार पर नेक्‍शन ने 14,395 यूनिट कार बिक्री की है। वहीं इसके सालाना बढ़ोतरी की बात करें तो 3 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

तीसरा स्‍थान: टाटा मोटर्स की तीसरी कार TaTa Tiago की सेल में भारी गिरावट दर्ज की गई है, जो कि 7 प्रतिशत है। कम्‍पनी ने इस साल 6947 यूनिट टाटा टियागों कारों को सेल किया है जो पिछले साल 7457 यूनिट था।

चौथा स्‍थान: वहीं टाटा मोटर्स की अन्‍य कारों में चौथा स्‍थान Tata Altroz को मिला है। इसने इस साल 4568 यूनिट कारों को सेल किया है, जो कि पिछले साल से 15 प्रतिशत का इजाफा है। पिछले साल Tata Altroz का कार बिकी यूनिट 3955 था।

पांचवां स्‍थान: पांचवें स्‍थान पर कम बिक्री के मामले में Tata Tigor रही। टाटा टिगोर में सबसे ज्‍यादा गिरावट देखी गई। कम्‍पनी ने इस वर्ष 1712 यूनिट कारों को ही सेल किया है, जो कि पिछले 2023 में 3462 कारों कम्‍पनी ने बिक्री की थी। इस हिसाब से कार की बिक्री में 44 प्रतिशत की गिरावट आई है।

छठवां स्‍थान: कारों की बिक्री में छठवें स्‍थान पर टाटा हैरियर रही। जिसने 2562 यूनिट कारे बेचकर 25 प्रतिशत तक की बढ़ोत्‍तरी की।

सांतवा स्‍थान: टाटा सफारी ने 2648 कारों की बिक्री की है। जो पिछले साल के मुकाबले इस 112 प्रतिशत की बढ़ोत्‍तरी है।    

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Read Also…

Zomato CEO Car Collection: जोमाटो के CEO ने खरीदी इतनी महंगी कार, हर कोई हैरान

Leave a comment