दुनियाभर में बेहतरीन कार बेचने वाली कम्पनी Hyundai Motors जल्द ही Hyundai Creta EV कार को पेश करने सकती है। हाल ही में हुंडई मोटर्स ने क्रेटा की इलेक्ट्रिक कार का परीक्षण किया है। कम्पनी यह परीक्षण कोरिया के एक बाजार में किया है।

हालांकि इस कार के बारे पूर्ण जानकारी हासिल नहीं हो पाई है। क्योंकि Hyundai Creta EV का परीक्षण बेहद सीक्रेट तरीके से छुपा कर किया गया है। वहीं कार की लॉन्चिंग के बारे में माना जा रहा है कि यह साल 2025 (Hyundai Creta EV Launch Date) के आसपास दुनियाभर के बाजारों में देखी जा सकती है।
Hyundai Creta EV 2025 Exterior & Design
हालांकि नई Hyundai Creta EV का परीक्षण हिडन तरीके से किया गया था जो कार (Car) की तस्वीरें सामने आई हैं उसके मुताबिक का कार का डिजाइन मौजूदा Hyundai Creta से मेल खाता है। इसमें वर्तमान समय की क्रेटा के जैसा ही एलईडी हैडलाइट सेटअप अैर एलईडी डीआरएल मौजूद है। साथ ही, इसमें कुछ बदलाव के साथ बंपर और नया ग्रिल देखने के मिलेगा।
इन्हें भी पढ़ें….भारत में पेश हुई MG Cyberster EV Sport कार, 3.2 सेकेंड पकड़ लेती 100 की स्पीड

वहीं इसके साइट हिस्से की बात करें तो इसमें 17 इंच का एलॉय व्हील मिलता है जिसमें एयरोडायनेमिक डिजाइन है। साथ ही इसके रियर में कनेक्ट एलइडी टेल लाइन यूनिट, बंपर और स्टॉप लैम्प में कुछ छोटे मोटे बदलाव किये गये हैं और साथ ही इसमें शार्प किन एंटीना भी लगाया गया है।
Hyundai Creta EV Cabin And Features
न्यू हुंडई क्रेटा ईवी के केविन के बारे में माना जा रहा है कि इसका केविन लगभग मौजूदा हुंडई क्रेटा के जैसा ही होगा। बस सम्भावना यह जताई जा रही है है कि मात्र थोड़े बहुत ही बदलाव ही किये जा सकते हैं।

वर्तमान समय में मौजूद Hyundai Creta के केविन में सेंट्रल कंसोल और डेशबोड लेआउट है। साथ ही हाई एडजस्टेबल ड्राइवर सीट भी दी हुई है।
वहीं मौजूदा हुइंई क्रेटा के फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच का बड़ा टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और वायरलेस एंड्राइड ऑटो एप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी मिलता है। और साथ ही ड्यूल जॉन क्लाइमेंट कंट्रोल, गियर लीवर की जगह रोटरी डायर गियर नॉब, 64 रंग के ऑप्शन के साथ एंबिएंट लाइटिंग और पैनोरमिक सनरूफ जैसी सुविधाएं मिलने की सम्भावनाएं है।
Hyundai Creta EV Safety Specification
कार सेफ्टी के लिहाज से इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, सिक्स एयर बैग, हिल हॉल एसिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल डीसेंट कंट्रोल और साथ ही 360 डिग्री कैमरा मिल सकता है।

Hyundai Creta EV Battery power And Range
एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले के मिली जानकारी के अनुसार Hyundai Creta EV में 55-60 kw का बैटरी सिस्टम उपलब्ध होगा। और वहीं इसकी रेंज 500 किलोमीटर तक बताई जा रही है और इसमें फास्ट चार्जिंग सिस्टम भी मिलने वाला है।
Hyundai Creta EV Price In India
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक की कीमत (Price) को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि यह लगभग 30 लाख से 35 लाख रुपये तक में मार्केट में उपलब्ध हो सकती है।
बता दें कि, New Hyundai Creta EV 2025 Car का सीक्रेट तरीके से परीक्षण किया गया है। इसकी मात्र छवि ही उपलब्ध हो पाई है, वहीं इसके बारे में अन्य जानकारी की आधिकारिक तौर पुष्टि नहीं हुई है।
हुंडई क्रेटा एक कोरियन कंम्पनी कार कम्पनी है। इसकी कारें दुनियाभर के बाजारों में बिक्री की जाती है। वहीं मौजूदा समय की हुंडई क्रेट लोगों के द्वारा बहुत ही पसंद की जा रही है और कम्पनी इस कार की काफी मात्र में सेल भी कर चुकी है।