Actor Madhuri Dixit Buy New Car: माधुरी दीक्षित ने हाल ही में नई रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी एलडब्ल्यू 3.0 एसयूवी खरीदी है। कार के साथ माधुरी दीक्षित की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
- माधुरी दीक्षित की रेंज रोवर की कीमत 4 करोड़ रुपये
- कार करती हवा से बातें, 5.3 सेकेण्ड में बनाती 100 की स्पीड
Madhuri Dixit Buy New Car: भारतीय अभिनेत्री माधुरी दीक्षित बॉलीवुड इंडस्ट्री में जानी-मानी हस्तियों में से एक हैं। उन्होंने बॉलीवुड को कई लोकप्रिय फिल्में दी हैं। इसके अलावा अब वह ज्यादातर रियलिटी शो में देखी जाती हैं। Madhuri Dixit को लक्जरी कारें रखने का काफी शौक है। इसी के चलते अब उन्होंने अपनी लक्जरी गाडि़यों के बेड़े में एक और लक्जरी कार को शामिल कर लिया है।
माधुरी दीक्षित ने Range Rover Autobiography LWB 3.0 SUV खरीदी है। माधुरी दीक्षित को हाल ही में अपनी इस नई कार में अपने पति डॉ. श्रीराम नेने के साथ देखा गया था। Madhuri Dixit New Car 2024 के साथ उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। Actor माधुरी दीक्षित द्वारा खरीदी गई लक्जरी कार डीजल वेरिएंट में है। तो चलित जानते हैं Madhuri Dixit Buy New Car के बारे में।
Madhuri Dixit Buy New Car कीमत
भारत के बाजार में माधुरी दीक्षित की Range Rover कीमत (Price) 4 करोड़ रुपये है। इसके साथ ही, बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की लक्जरी कारों के सेगमेंट में मर्सिडीज मेबैक एस560 और पोर्श 911 टर्बो एस जैसी कारें भी शामिल हैं।
Range Rover Autobiography LWB 3.0 SUV स्पेशिफिकेशन
रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी एलडब्ल्यूबी 3.0 एसयूवी में नई ग्रिल और हैडलैम्प पर सिल्वर रंग की पॉलिस डिजाइन देखी जा सकती है। इसमें 23 इंच अलॉय व्हील और इस कार के रियर में स्पोर्ट्स ब्लैक आउट टेललाइट्स टेलगेट के साथ ब्लेक एक्सेंट से जुड़े हुए है।
इन्हें भी पढ़ें… माइलेज का बाप, नई Maruti Swift 2024 हुई Launch, बुकिंग शुरू
इसके अलावा Range Rover Autobiography LWB 3.0 SUV में 13.7 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और इसी के साथ रियर में पैसेंजर के लिए 11.4 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 13.7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर और 16 वॉट के साथ 35-स्पीकर मेरिडियन सिग्नेचर साउंड सिस्टम मिलता है। साथ ही, ऑल व्हील स्टीयरिंग और हाई एडजस्टेबल सीटें जो 24 तरीकों से एडजस्ट हो सकती है।
इसमें सेफ्टी का विशेष ध्यान रखते हुए ADAS तकनीक का इस्तेमाल किया गया है और साथ ही सभी मॉडल ऑल व्हील ड्राइव के साथ सक्रिय लॉकिंग रियर डिफरेंशियल के साथ स्टेंडर्ड रूप से उपलब्ध होते हैं।
रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी एलडब्ल्यू 3.0 एसयूवी इंजन
Range Rover SUV तीन इंजन ऑप्शन के साथ बाजार में उपलब्ध होती है, जिसके अन्तर्गत 3.0 लीटर पेट्रोल माइल्ड हाईब्रिड, 4.4 लीटर ट्विन-टर्बो V8 और 3.0 लीटर टर्बो-डीजल मिलता हैं। इसमें Actor Madhuri Dixit ने रेंज रोवर का 3.0 लीटर टर्बो डीजल वेरिएंट खरीदा (Buy) है।
इस एसूयवी का 3.0 लीटर पेट्रोल माइल्ड हाईब्रिड 394 बीएचपी की पावर देता है और 550 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं 3.0 टर्बो डीजल इंजन 346 बीएचपी की पावर और 700 एनएम का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है और तीसरा इंजन 4.4 लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन 523 बीएचपी पावर के साथ 750 टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा यह रेंज रोवर एसयूवी 0-100 की स्पीड (Speed) 5.3 सेकेंड में पकड़ सकती है।
इन्हें भी पढ़ें…
Nita Ambani ने खरीदी 12 करोड़ की Rolls Royce Phantom VIII EWB कार
Harsh Limbachiyaa New Car: हर्ष लिम्बाचिया ने खरीदी नई कार, कीमत जानकर रह जायेंगे हैरान
Ranbir Kapoor ने खरीदी इतनी महंगी New Car Bentley Continental GT, कीमत जानकर रह जायेंगे हैरान