स्‍टाइलिंग लुक और बेहतरीन फीचर्स के Audi A5 का हुआ खुलासा, 30 वर्षों से चल रही ऑडी A4 की लेगी जगह

Audi A5 Revealed with stylish look and great features, will replace Audi A4 which has been running for 30 years

  • Audi A4 की तुलना में Audi A5 में किए गए कई बदलाव
  • तीन इंजन विकल्‍प भी होंगे उपलब्‍ध

Audi A4 Revealed : दिग्‍गज लक्‍जरी कार निर्माता Audi कम्‍पनी ने अपनी Audi A5 लक्‍जरी सेडान का खुलासा कर दिया है। अब यह सेडान Audi A4 लक्‍जरी कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी की जगह लेगी, जो 30 वर्षों से बिक्री कर कम्‍पनी की शान बनी हुई थी। कम्‍पनी का यह निर्णय उस नीति के तहत है जो फ्यूल वाली गाडि़यों को विषम और EV वाली कारों को सम संख्‍या वाली प्‍लेटों के अन्‍तर्गत आती है। साथ ही नई A5 Audi  प्रीमियम प्‍लेटफार्म कम्‍बशन आर्किटेक्‍चर पर आधारित होता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Audi A5 डिजाइन

लॉन्‍च की गई ऑडी ए5 को कम्‍पनी अवंत (एस्‍टेट) और स्‍पोर्टबैक (सेडान) बॉडी स्‍टाइल के अन्‍तर्गत बिक्री करेगी। इसका डिजाइन पुरानी A4 से काफी जयादा स्‍टाइलिंग के साथ शार्प बनाया गया है। इसमें पहले से बड़े एयरवेंट और बड़े ग्रिल मिलते हैं और साथ ही स्‍टाइलिंग एलईडी डीआरएल दिये गये हैं। इसमें प्रति डिजिटल पैनल 60 सेगमेंट वाली दूसरी पीढ़ी की OLED टेललाइट्स मिलती हैं। इन लाइट्स की मदद से गाड़ी के सामने आने वाली व्‍यक्ति को खतरा होने पर लाइटें अजीब आकृतियों के जरिए संकेत देती हैं।

इन्‍हें भी पढ़े… Audi ने लॉन्‍च किया Q5 Bold एडीशन, शानदार डिजाइन के साथ 6 ड्राइविंग मोड
Audi A5 Front design

इसके अलावा कम्‍पनी A5 Audi को सिर्फ 4 डोर मॉडल के साथ लेकर आई, कम्‍पनी की कन्‍वर्टिबल या कूप के अन्‍तर्गत मॉडल लाने का कोई विचार नहीं दिखाई देता है।

Audi A5 पावरट्रेन

ऑडी A5 में 2.0 लीटर TFSI टर्बो पेट्रोल इंजन (Engine) मिलता है। यह इंजन 148 बीएचपी की पावर देता हे। इसके अलावा Audi A5 सेडान को कुछ बाजारों में 201 बीएचपी की पावर के साथ बेचा जायेगा, जिसमें चारों पहियों को पावर मिलती है।

इसके साथ ही यह 2.0 लीटर TDI इंजन के साथ भी उपलब्‍ध होगी, जिसमें 48 वोल्‍डं माइल्‍ड हाईब्रिड तकनीक होगी। यह इंजन 201 बीएचपी की पावर के साथ 400 एनएम का पीक टॉक जनरेट करेगी।

EnginePower
2.0 लीटर TFSI टर्बो148 बीएचपी
2.0 लीटर TFSI टर्बो201 बीएचपी
2.0 लीटर TDI201 बीएचपी, 400 एनएम
_______Engine Specification

इन्‍हें भी पढ़े… Audi Q3 और Q3 SportBack बोल्‍ड एडिशन भारत में Launch, जानें कीमत और नए फीचर्स

Audi A5 फीचर्स और इंटीरियर

इस ऑडी सेडान के इंटीरियर में बदलाव देखने को मिलता है। इसका व्‍हील बेस पहले की तुलना में काफी बड़ा है, जिससे पेसेंजर बैठने में और भी ज्‍यादा कंफर्ट महसूस करेंगे। सेंटल कंसोल पर वर्टिकल स्‍टैक्‍ड ट्विन डिस्‍प्‍ले ने हुए 119 इंच का वर्चुअल कॉकपिट इंस्‍ट्रूमेंट कंसोल और नई ट्विन MMI इंफोटेनमेंट यूनिट को जोड़ा गया है। साथ ही इसमें तीसरा 10.9 इंच का स्‍क्रीन फ्रंट सीट पेसेंजर के लिए लगाया गया है जो पेसेंजर के लिए वीडियो कंटेंट स्‍ट्रीम करने का काम करेगा।

Audi A5 rear Design

इसके अलावा इसमें बैग एंड ओल्‍फसेन साउंड सिस्‍टम, हैडअप डिस्‍प्‍ले और कार के सभी स्‍टैंडर्ड में पैनोरमिक सनरूफ मिलता है और टॉप वेरिएंट में छह एडजस्‍टेमेंट वाला इलैक्‍ट्रोकोमैटिक सनरूफ मिलता है।  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Audi A5 कीमत और भारत में लॉन्चिंग

Audi A5 के आने पर कम्‍पन ऑडी A4 को बंद कर दिया है। वर्तमान में भारतीय बाजार में ऑडी A4 46.02 लाख रुपये से लेकर 54.58 लाख रुपये में बिक्री हो रही है। वहीं Audi A5 के भारत में आने को लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। लेकिन सम्‍भावना है कि इसकी कीमत (Price) Audi A4 से ज्‍यादा ही होने वाली है। वहीं ऑडी का मुकाबला बीएमडब्‍ल्‍यू 3 सीरीज और मर्सिडीज सी क्‍लास से होने वाला है।

Leave a comment