Audi Q3 और Q3 SportBack बोल्‍ड एडिशन भारत में Launch, जानें कीमत और नए फीचर्स

Audi Q3 And Q3 SportBack Bold Edition Launch

  • Q3 के दोनों वेरिएंट में मिलता ब्‍लैक कलर स्‍टाइलिंग टोन
  • Q3 के दोनों संस्‍करण के पांच-पांच कलर वेरिएंट उपलब्‍ध  

Audi Q3 And Q3 SportBack Bold Edition Launch: दिग्‍गज लग्‍जरी कार निर्माता कम्‍पनी Audi India ने अपनी Q3 और Q3 SportBack के नये बोल्‍ड संस्‍करण को बाजार में उतार में दिया है। यह एडिशन आधुनिक फीचर्स और पहले से ज्‍यादा लक्‍जरी सुविधाओं के साथ पेश किया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Audi Q3 And Q3 SportBack Bold Edition Launch: इन कारों की कीमत (Price) की बात करें तो Audi Q3 Bold Edition को आप 54.65 लाख रुपये और Auti Q3 Sportback Bold Edition को 55.71 लाख रुपये की कीमत पर बाजार से इसे खरीदा जा सकता है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार दोनों बोल्‍ड एडिशन की सीमित क्‍वांटिटी ही बिक्री की जायेगी।

VariantPrice (ex-showroom pan-India)
Q3 Bold EditionRs 54.65 lakh
Q3 Sportback Bold EditionRs 55.71 lakh
Audi Q3 And Q3 Sportback Bold Edition

Audi Q3 And Q3 Sportback Bold Edition डिजाइन

ऑडी के Q3 Edition को काले रंग के स्‍टाइलिंग टोन के साथ उपलब्‍ध कराया जायेगा। इसके साथ इसके अलॉय व्‍हील में ड्यूल टोन कलर मिलता है। इसके अलावा फ्रंट और रियर में ब्‍लैक कलर पैकेज के साथ-साथ स्‍पोर्टी अंदाज और भी ज्‍यादा आकर्षित करता है और विंडो सराउंड, ओआरवीएम के साथ रूफ रेल्‍स को भी ब्‍लैक कलर दिया गया है।

Audi Q3 Bold Edition को पांच कलर वेरिएंट में उपलब्‍ध कराया जा रहा है, जिसमें अन्‍तर्गत नैनो ग्रे, मिथोस ब्‍लैक, पल्‍स औरेंज, ग्‍लेशियर व्‍हाइट और नवारा ब्‍लू कलर आते हैं।

इन्‍हें भी पढ़ें…माइलेज का बाप, नई Maruti Swift 2024 हुई Launch, बुकिंग शुरू

इसके साथ ही Audi Q3 SportBack Edition भी पांच कलर के साथ पेश किया गया है, जिसमें मिथोस ब्‍लैक, प्रोग्रेसिव रेड, नवारा ब्‍लू, गलेशियर व्‍हाइट और डेटोना ग्रे कलर शामिल किये गये हैं।

features

Audi Bold Edition फीचर्स

क्‍यू 3 के स्‍पेशल बोल्‍ड संस्‍करण के फीचर्स (Feature) में एलईडी हैडलैम्‍प, एलईडी रियर कॉम्बिनेशन लाइट्स के साथ पैनोरमिक ग्‍लास सनरूफ, फोर वे लम्‍बर स्‍पोर्ट के साथ पावर एडजस्‍टेबल फ्रंट सीटें, पैडल शिफ्टर्स, एम्बिएंट लाइटिंग पैकेज, रियर व्‍यू कैमरा, प्रोग्रेसिव स्‍टीयरिंग, लेदर कोटेड 3 स्‍पोक मल्‍टीफंक्‍शन स्‍टीयरिंग व्‍हील जैसे फीचर्स उपलब्‍ध होते हैं।

इसके अलावा, 2 जोन क्‍लाइमेट कंट्रोल सिस्‍टम, ऑडी ड्राइव सेलेक्‍ट, ऑडी वचुअल कॉकपिट प्‍लस, कम्‍फर्ट की, वायरलेस चार्जिंग सिस्‍टम, 10 स्‍पीड साउंड सिस्‍टम, पार्किंग असिस्‍टेंट फीचर, 6 सेफ्टी एयरबैग और ऑडी इंटरफेस सिस्‍टम जैसी आधुनिक सुविधाएं (Feature) कार को और भी लक्‍जरी बनाती हैं।

Q3 Sportback Bold Editions

Audi Q3 And Q3 Sportback Bold Editions इंजन

Audi की स्‍पेशल एडिशन लक्‍जरी कार में 2.0 लीटर CFSI पेट्रोल इंजन (Engine) दिया गया है, जो 189 bhp की पावर देता है और 320 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Without Bold Edition Audi Q3 SportBack .
इन्‍हें भी पढ़ें…

Land Rover Defender कैप्‍टन चेयर और अपडेटेड इंजन के साथ हुई पावरफुल, जानें पूरी डिटेल

चीन की LeapMotor कम्‍पनी भारत में लायेगी सस्‍ती Electric Car, जल्‍द होगी एंट्री

Leave a comment