Audi ने लॉन्‍च किया Q5 Bold एडीशन, शानदार डिजाइन के साथ 6 ड्राइविंग मोड

Audi Q5 Bold Edition launched, 6 driving modes with stunning design

  • ‘ब्‍लैक स्‍टाइलिंग पैकेज’ पैकेज से डिजाइन हुआ और भी शानदार
  • 72.30 लाख रुपये की कीमत में उपलब्‍ध   

Audi Q5 Bold Edition Launched : ऑडी इंडिया कम्‍पनी ने भारतीय देश में Audi Q5 Bold Edition लॉन्‍च कर दिया है। भारतीय मार्केट में इसकी कीमत (Price) 72.30 लाख रुपये (एक्‍स शोरूम) है। कम्‍पनी ने Q5 बोल्‍ड एडिशन की लॉन्चिंग ऑडी Q3 बोल्‍ड एडिशन और Q7 बोल्‍ड एडिशन के बाद की है। वहीं क्‍यू 5 बोल्‍ड एडिशन को सीमित मात्रा में बाजार में बेचा जायेगा, लेकिन कितनी बेची जायेगी अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Audi Q5 Bold Edition डिजाइन

इस बोल्‍ड एडिशन एसयूवी के लुक को शानदार बनाने के लिए ‘ब्‍लैक स्‍टाइलिंग पैकेज’ उपलब्‍ध कराया गया है।  साथ ही यह एसयूवी पांच कलर विकल्‍प के साथ आती है, जिसमें नवारा ब्‍लू, माइथोस ब्‍लेक, मैनहट्टन ग्रे, ग्‍लेशियर और डिस्ट्रिक्‍ट ग्रीन कलर शामिल है।

इन्‍हें भी पढ़ें… मार्केट में जल्‍द आ रही लक्‍जरी BMW M5 SUV, मिलेगा हाईब्रिड इंजन, हुआ खुलासा

Audi Q5 Bold Edition की ग्रिल, विंडो सराउंड्स एक्‍स्‍टीरियरर्स मिरर्स, रूफ रेल्‍स के साथ ऑडी एम्‍बलम्‍स पर ‘हाई ग्‍लॉस ब्‍लैक एक्‍सेंट’ मिलते हैं। इसके अलावा व्‍हील्‍स 19 इंच के उपलब्‍ध कराये गये हैं और साथ ही एलईडी हैडलैम्‍प, टेललाइट, और सस्‍पेंशन सिस्‍टम दिया गया है।

Audi Q5 Bold Edition with new colour

Audi Q5 Bold Edition फीचर्स

क्‍यू बोल्‍ड एडीशन के फीचर्स (Features) की बात करें तो इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, जेस्‍चर कंट्रोल इलैक्ट्रिक बूट लिड, B&O प्रीमियम साउंड सिस्‍टम, ड्राइवर मैमोरी के साथ पावर फ्रंट सीट जैसे फीचर्स मिलते हैं। साथ ही इसमें ऑडी स्‍मार्टफोन इंटरफेस, वर्चुअल कॉकपिट प्‍लस, आठ एयरबैग को शामिल किया गया है। इसके अलावा Q5 Bold एडीशन में 6 ड्राइविंग मोड दिए गए है।

इन्‍हें भी पढ़ें… तहलका मचाने आ रही Bugatti Tourbillon कार, कीमत 39 करोड़, कम्‍पनी ने किया नई कार का खुलासा

Audi Q5 Bold rear design with black colour

Audi Q5 Bold Edition इंजन

Audi Q5 बोल्‍ड एडिशन में 2.0 लीटर TSI इंजन (Engine) उपलब्‍ध कराया गया है। यह इंजन 265एचपी की पावर के साथ्‍ 370 एनएम का टॉक जनरेट करता है। वहीं यह एसयूवी 7 स्‍पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्‍स और ऑल व्‍हील ड्राइव के साथ आती है। Q5 का यह एडीशन 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्‍पीड 6.1 सेकेंड में बना लेती है और अधिकतम स्‍पीड 240 kph है।

इंजन2.0 लीटर TSI इंजन
पावर265एचपी, 370 एनएम का टॉक
स्‍पीड240 kph
_____Engine Detail

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
इन्‍हें भी पढ़ें…

,

Leave a comment