Audi Q8 लक्‍जरी कार की बुकिंग शुरू, इसमें मिल रहे हाइटेक फीचर्स और पावरफुल इंजन

Booking of Audi Q8 luxury car starts, it has high-tech features and powerful engine

Audi Q8 Booking : दिग्‍गज लक्‍जरी कार निर्माता कम्‍पनी ऑडी इंडिया ने Audi Q8 की लॉन्चिंग के बाद अब इसकी बुकिंग (Booking) भी शुरू कर दी है। इस शानदार कार को आप 5 लाख रुपये देकर बुक कर सकते हैं। इसमें 3.0 लीटर TFSI इंजन दिया गया है। जो कि 340 बीएचपी की पावर और 500 एनएम का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। साथ ही कम्‍पनी ने इस कार को खरीदने के लिए कई विकल्‍पों की पेश की है, जिसमें 4 इंटीरियर डिजाइन और 8 बाहरी कलर शामिल किए गए हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आप इस कार को खरीदने के लिए कम्‍पनी की आधिकारिक वेबसाइट www.Audi.in पर जाकर इस कार को बुक कर सकते हैं। बस आपको बुक करने हेतु 5 लाख रुपये चुकाने पड़ेंगे। ऑडी इंडिया ने इस कार में एडवांस तकनीक को शामिल किया है और साथ ही एक्‍टीरियर डिजाइन हेतु कई कलर विकल्‍प भी पेश किए हैं। इस कार को कई एडवांस फीचर्स के साथ जोड़ा गया तो चलिए जानते हैं इस कार की अन्‍य डिटेल के बारे में।

Audi Q8 कीमत

Audi Q8 लक्‍जरी कार की भारतीय मार्केट में कीमत (Price) लगभग 1.58 करोड़ रुपये से शुरू होती है।

audi q8 Rear Design

Audi Q8 इंजन

ऑडी की इस शानदार लक्‍जरी कार में 3.0 लीटर TFSI इंजन उपलब्‍ध कराया जा रहा है। जो कि 340 पीएस की पावर देता और 500 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। साथ ही इसमें 48 वाट का माइल्‍ड हाईब्रिड सिस्‍टम मिलता है, जिससे इसकी परफॉर्मेंस और बेहतर हो जाती है। Audi Q8 कार 0-100 किलोमीटर की प्रतिघंटे की रफ्तार मात्र 5.6 सेकेंड में पकड़ने में सक्षम है और यह अधिकतम 250 kph की स्‍पीड पर दौड़ सकती है।

Audi Q8 में मिलते कई कलर वेरिएंट

शानदार कार को कई कलर वेरिएंट के साथ पेश किया जा रहा है। जिसके अन्‍तर्गत वेटोमो ब्‍लू, मायथॉस ब्‍लेक, ग्‍लेशियर व्‍हाइट, सैटेलाइट सिल्‍वर, विकुना बेज, समुराई ग्रे और साखिर गोल्‍ड कलर शामिल हैं।

इसके अलावा कम्‍पनी 4 इंटीरियर कलर विकल्‍प को भी इसमें शामिल किया है, जिसमें ओकापी ब्राउन, पैंडो ग्रे, सेगा बेज, और ब्‍लैक कलर शामिल है।

इन्‍हें भी पढ़ें…

Leave a comment