दोपहिया वाहन निर्माता कम्पनी बजाज ऑटो ने देश में चेतक इलैक्ट्रिक स्कूटर का नया वेरिएंट लॉन्च (Launched) कर दिया है। Bajaj कम्पनी द्वारा इसका ‘Bajaj Chetak 2901’ नाम रखा गया है।

- पांच कलर वेरिएंट में मिलेगा स्कूटर
- सिंगल चार्ज में मिलेगी 123 किलोमीटर की रेंज
Bajaj Chetak 1901 Launched: भारतीय बाजार में लगातार इलैक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड बढ़ती जा रही है। इसी के चलते वाहन निर्माता कम्पनी भी एक के बाद एक इलैक्ट्रिक स्कूटरों की पेशकश करने में लगी हुई हैं। दोपहिया वाहन निर्माता कम्पनी बजाज ऑटो ने देश में चेतक इलैक्ट्रिक स्कूटर का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। Bajaj कम्पनी द्वारा इसका ‘Chetak 2901’ नाम रखा गया है।
बजाज चेतक 2901 के लॉन्च के अवसर पर कम्पनी अध्यक्ष एरिक द्वारा बताया गया कि “हमें नई चेतक इलैक्ट्रिक स्कूटर को पेश करते हमें हुए खुशी हो रही है। हमने chetak 2901 को नई अपडेट फीचर्स और खास डिजायन के साथ पेश किया है।“
Specification | Value |
Battery Pack | 2.88 kwh |
Range | 123 Km |
Colour Variant | 5 |
Bajaj Chetak 1901 Price
भारतीय बाजार में बजाज चेतक का इलैक्ट्रिक स्कूटर 95,998 रुपये कीमत (एक्स शोरूम) में उपलब्ध कराया जा रहा है। कम्पनी द्वारा इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है और साथ ही इसकी टेस्ट राइडिंग के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलर से सम्पर्क कर सकता है।

Bajaj Chetak 1901 Features
बजाज का नए अवतार वाला स्कूटर 5 कलर वेरिएंट (Colour Variant) के साथ मिलता है, जिसमें काला, लाइम येलो, एज्योर ब्लू, सफेद और लाल रंग शामिल हैं। वहीं इसके फीचर्स में कलरफुल डिजिटल कंसोल, ब्लू टूथ कनेक्टिविटी और अलॉय व्हील मिलते हैं। इसमें मिलने वाली सभी फैसिलिटी को टेकपैक से अपग्रेड भी किया जा सकता है, जिसमें रिवर्स, स्पोर्ट, इकॉनॉमी मोड, म्यूजिक कंट्रोल, फॉलो मी होम लाइट्स और होल्ड के साथ ब्लूटूथ ऐप कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं है।
Bajaj Chetak 1901 Range And Power
बजाज चेतक स्कूटर में 2.88 kwh का बैटरी पैक उपलब्ध कराया गया है। ARAI द्वारा दावा किया गया है कि यह बैटरी पैक 123 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। और साथ ही, इसकी टॉप स्पीड 63 kmph है। यह Electric scooter फुली मेटल धातु से बनाया गया है। इस पर कितना भी बोझ डाला जा सकता है, यह काफी पावरफुल है।
बता दें कि, बजाज के चेतक स्कूटर भारतीय मार्केट में काफी पसंद किये जाते हैं। यह एथर 450 और टीवीएस आईक्यूब इलैक्ट्रिक स्कूटर को बराबरी दे रही है।
इन्हें भी पढ़ें…
नए अवतार के साथ लॉन्च हुई Yamaha R15 V4 2024, पहले से ज्यादा धांसू लुक और शानदार माइलेज