इस महीने में लॉन्‍च होगी Bajaj CNG Bike, माइलेज में होगी सबकी माइबाप

Bajaj CNG Bike: नई पीढ़ी की बाइक बजाज CNG जून 2024 में लॉन्‍च की जायेगी। इसकी घोषणा बजाज के एमडी द्वारा कर दी गई है। वहीं इसकी कीमत 1 लाख रुपये होने की सम्‍भावना जताई जा रहा है।

Bajaj CNG Bike will be launched in June, everyone will be surprised in mileage

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • बजाज कम्‍पनी करेगी हर साल 1.20 लाख मोटर साइकिलों का निर्माण
  • सीएनजी बाइक आने से होगी सभी बाइक कम्‍पनियों की हवा खराब

अभी तक देश में कार, ऑटो और अन्‍य वाहनों को CNG से चलते हुए देखा जाता रहा है। लेकिन अब देश में जल्‍द देश में CNG से चलने वाली मोटरसाइकिल लॉन्‍च होने जा रही है। इस मोटर साइकिल का निर्माण बजाज कम्‍पनी द्वारा किया जायेगा। यह बाइक के जून 2024 में लॉन्‍च (Launch Date) में होगी। इसकी पुष्टि बजाज कम्‍पनी के MD राजीव बजाज द्वारा की गई है।  

कई बार Bajaj CNG Bike को सड़कों पर टेस्टिंग करते हुए देखा गया है और इसकी तस्‍वीरें भी सामने आई हैं। वहीं इस बाइक का सबसे खास USP, इसका CNG पैटर्न में होना है। क्‍योंकि सीएनजी गेस पेट्रोल की तुलना में काफी सस्‍ता होता है और साथ ही सीएनजी का माइलेज भी पैट्रोल की तुलना ज्‍यादा होता है।

वही माना जा रहा है कि ये सीएनजी बाइक अपने गुणों के कारण बाइक सेगमेंट में सबसे आगे निकल सकती है और हीरो की स्‍प्‍लेंडर जैसी ज्‍यादा बिक्री होने वाली मोटरसाइकिलों को भी पछाड़ सकती है। जिस कारण हीरो कम्‍पनी के लिए अपनी पेट्रोल फ्यूल से चलने वाली बाइकों के लिए कॉम्‍पटीशन काफी बढ़ जायेगा।   

परीक्षण करने के दौरान लीक हुई Bajaj CNG Bike तस्‍वीर।

Bajaj CNG Bike की खास बातें

अभी जो बजाज सेगमेंट में सबसे माइलेज वाली जो बाइकें उपलबध  हैं, उनमें प्‍लेटीना और CT बाइक है। इन बाइक के माइलेज की बात करें तो यह अधिकतम 70km/L का माइलेज देती हैं। और वहीं यदि CNG बाइक मार्केट में आ जाती है। तो बाइक 70km/L से ज्‍यादा माइलेज देने में सक्षम होगी।

इन्‍हें भी पढ़ें… Bajaj ने लॉन्‍च की दुनिया की पहली Freedom CNG Bike, पेट्रोल टैंक को भी जोड़ा गया

इसके अलावा उम्‍मीद जताई जा रही है कि बजाज अपनी CNG Bike में बायो फ्यूल का भी ऑप्‍शन दे सकती है। सीएनजी और बायो फ्यूल मोड को बदलने के लिए कम्‍पनी एक स्विच प्रदान कर सकती है जो दोनों फ्यूल मॉड्यूल को बदलने की परमीशन देगा। यह Bike अपने इन्‍ही गुणों के कारण काफी दमदार मानी जा रही है। और सभी कम्‍पनियों की बाइकों को कड़ी टक्‍कर दे सकती है। माना जा रहा है Bajaj CNG Bike Mileage 100 से लेकर 120 किलोमीटर का हो सकता है।

बजाज CNG बाइक इंजन

Bajaj CNG Bike Engine – इंजन की बात करें तो बजाज कम्‍पनी अपनी फैमिली की कोई दूसरी बाइक के इंजन को चुन सकती है। माना जा रहा है कम्‍पनी 110cc का इंजन उपलब्‍ध करा सकती है। यह इंजन बजाज सीटी 110एक्‍स और बजाज प्‍लेटीना में दिया गया है। मौजूदा समय में यह पेट्रोल पर 9.81nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है और 8.6 की पावर देता है और साथ ही यह इजन 6 स्‍पीड गिरयरबॉक्‍स से जुड़ा हुआ है।  

इन्‍हें भी पढ़ें….अब EV Bike मिनटों में होगी चार्ज, SUPERNOVA DC Fast Charging Station लॉन्‍च

बजाज CNG बाइक फीचर्स

Bajaj CNG Bike Feature – बजाज की इस New Bike में 17 इंच के व्‍हील के साथ ट्यूबलेस टायर मिल सकता है। साथ ही फ्रंट डिस्‍क और रियर ड्रम कॉम्‍बो कॉम्‍बीनेशन के साथ, संस्‍पेंशन सेटअप में आगे की तरफ टेलीस्‍कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ एक मोनोशॉक यूनिट दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें एबीएस, नॉन एबीएस, गियर इंडिकेटर, एबीएस इंडीकेटर और सेमी डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट कंसोल के साथ-साथ गियर गाइडेंस कम्‍पनी द्वारा उपलब्‍ध कराये जाने की सम्‍भावना है।   

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कम्‍पनी का मकसद ‘कलीन फ्यूल’ को बढ़ावा देना

वहीं हिन्‍दुस्‍तान वेबसाइट पर प्रकाशित खबर के अनुसार, कम्‍पनी अपने बाइकों के पोर्टफोलियो में ‘कलीन फ्यूल’ के भाग को बढ़ाना की इच्‍छा है। इसके अन्‍तर्गत एलपीजी, इथेनॉल और सीएनजी गैस जैसे फ्यूल पैटर्न शामिल हैं। वहीं कम्‍पनी का कहना है कि वह अपने शुरूआती समय में सालाना हिसाब लगभग 1.20 लाख सीएनजी मोटरसाइकिलों का उत्‍पादन करेगी और कमपनी इसे सालाना दर से बढ़ायेगी भी। वहीं बजाज कम्‍पनी CNG Bike Price को लगभग 1 लाख के आसपास रखा जा सकता है। इन मोटरसाइकिलों का निर्माण औरंगाबांद के प्‍लांन किया जा रहा है और इस बाइक के उत्‍पादन पर काम शुरू कर दिया गया है।

Leave a comment