Bajaj ने लॉन्‍च की दुनिया की पहली Freedom CNG Bike, पेट्रोल टैंक को भी जोड़ा गया

Bajaj launched the world's first Bajaj Freedom CNG Bike, petrol tank was also added

  • पेट्रोल और सीएनजी टैंक के कुल फ्यूल से चलती 330 किलोमीटर

Bajaj Freedom CNG Bike: भारत की मशहूर दोपहिया वाहन निर्माता कम्‍पनी ‘बजाज’ ऑटो ने दुनिया की पहली सीएनजी मोटरसाइकिल (CNG Bike) को लॉन्‍च (Launch) कर दिया है। कम्‍पनी द्वारा इसे ‘Freedam’ नाम दिया गया है। साथ ही, कम्‍पनी ने सीएनजी मोटरसाइकिल को तीन वेरिएंट में लॉन्‍च किया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बता दें कि मौजूदा समय में सीएनजी कारों को बेचा जा रहा है लेकिन अब बजाज कम्‍पनी द्वारा सीएनजी बाइक को भी बाजार में उतार दिया गया है। तो चलित आपको बताते हैं Bajaj Freedom CNG Bike के फीचर्स और पावरट्रेन के बारे में।

Bajaj Freedom CNG Bike डिजाइन और फीचर्स

इसके डिजाइन (Design) की बात करें तो यह काफी शानदार है और इसे काफी स्‍पोर्टी लुक प्रदान किया गया है। इसमें एलईडी हैडलैम्‍प, ग्राफिक्‍स के साथ डुअल कलर स्‍कीम और लिंक्‍ड मोनोशॉक सस्‍पेंशन और इसमें लम्‍बी सीट उपलब्‍ध कराई गई है।

Bajaj Freedom CNG Bike
Bajaj Freedom CNG Bike
इन्‍हें भी पढ़ें…Kawasaki W230 बाइक का हुआ खुलासा, कम कीमत में होगी लॉन्‍च और मिलने वाले हैं शानदार फीचर्स

वहीं कम्‍पनी दावा करती है कि एक किलोमीटर बाइक को चलाने के लिए 1 रुपये का खर्चा आता है। इसके अलावा Freedom CNG Bike में ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी भी दी गई है और साथ ही इसमें दो लीटर का पेट्रोल टैंक भी उपलब्‍ध कराया गया है। यह पेट्रोल टैंक रेगुलर बाइक के जैसा ही दिखाई पड़ता है। वहीं इसका सीएनजी टेंक बाइक नीचे की ओर लगाया गया है। बाइक में पेट्रोल और सीएनजी भरवाने के लिए एक ही कॉमन कैप उपलब्‍ध कराया गया है, यानी आप एक प्‍वाइंट के माध्‍यम से पेट्रोल और सीएनजी भरवा सकते हैं।

Bajaj CNG Bike इंजन और माइलेज

बजाज की इस नई CNG बाइक में 125cc का सिंगल सिलेंडर इंजन (Engine) उपलब्‍ध कराया दिया है, जिसकी पावर क्षमता 9.5 पीएस है और 9.7 एनएम पीक टॉर्क पैदा कर सकता है। कम्‍पनी ने इस मोटरसाइकिल को इस तरह से तैयार किया है कि जरूरत पड़ने पर पेट्रोल द्वारा चलाया जा सके, यानी Bajaj CNG Bike को पेट्रोल और सीएनजी के माध्‍यम से चलाया जा सकता है।

Bajaj Freedom CNG Bike front look
Bajaj Freedom CNG Bike front look
इन्‍हें भी पढ़ें… मार्केट में गदर मचाने को लॉन्‍च हुआ BGauss RUV 350 इलैक्ट्रिक स्‍कूटर, टॉप वेरिएंट में मिलती 120km शानदार की रेंज

वहीं इसकी माइलेज (Mileage) क्षमता को लेकर कम्‍पनी का कहना है कि इस बाइक को पेट्रोल के माध्‍यम से कुल 117 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है और वहीं सीएनजी टैंक के माध्‍यम से कुल 213 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। यानी दोनों फ्यूल टैंक से 330 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है।

Bajaj Freedom CNG Bike

Bajaj Freedom CNG Bike कीमत

बजाज कम्‍पनी द्वारा फ्रीडम सीएनजी बाइक को तीन वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। जो क्रमश: बेस Freedom ड्रम बाइक वेरिएंट की कीमत (Price) 95 हजार रुपये है। वहीं दूसरे वेरिएंट ड्रम एलईडी 1.05 लाख रुपये और टॉप डिस्‍क वेरिएंट 1.10 लाख रुपये में लॉन्‍च किया गया है। बता दें कि सभी वेरिएंट की कीमत एक्‍स शोरूम है।

इन्‍हें भी पढ़ें…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a comment