अमीरो के लिए BMW की शानदार लक्‍जरी कार 5 Series LWB भारत में लॉन्‍च, जानें कीमत के साथ पूरी जानकारी

BMW 5 Series LWB : BMW's luxurious car 5 Series LWB for the rich launched in India, know full details along with price

  • 2.0 लीटर, चार सिलेंडर, टर्बो पेट्रोल के साथ मिलता हाईब्रिड इंजन
  • ADAS तकनीक से लैस
  • अधिकतम स्‍पीड 250 किलोमीटर प्रतिघंटा

लक्‍जरी कार निर्माता कम्‍पनी बीएमडब्‍ल्‍यू ने अपनी नई कार BMW 5 Series LWB सेडान को भारत में लॉन्‍च कर दिया है। इसकी शुरूआती कीमत (Price) 72.90 लाख रुपये (एक्‍स शोरूम) है। वहीं कम्‍पनी इसकी बुकिंग भी स्‍वीकार करना शुरू कर दिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BMW 5 Series LWB कार अपने सेगमेंट में सबसे बड़ी कार है और यह 5 कलर स्‍कीम में पेश की गई है। साथ ही इसमें शानदार डिजाइन और इंजन परफॉर्मेंस मिलता है। भारतीय मार्केट में इसका मुकाबला मर्सिडीज बेंज ई क्‍लास एलडब्‍ल्‍यूबी से होने जा रहा है।

BMW 5 Series LWB डिजाइन

बीएमडब्‍ल्‍यू 5 सीरीज कार का बाहरी डिजाइन (Design) देखने में काफी लक्‍जरी दिखाई देता है। इसमें स्‍लीक एलईडी हैडलैम्‍प, साइनिंग मारते हुए फ्रंट ग्रिल, और सिग्‍नेचर किडनी ग्रिल मिलता है। इसमें 19 इंच के अलॉय और मैट्रिक्‍स एलईडी हैडलैम्‍प उपलब्‍ध होते हैं। इसके अलावा 5 Series LWB में एक नया बम्‍पर और रैपराउंड एलईडी टेल लाइट मिलते हैं, जो कि मौजूदा मॉडल के मुकाबले यह सेडान काफी शानदार दिखाई देती हैं।

इन्‍हें भी पढ़े.. भारत में लॉन्‍च हुआ Mini CountryMan EV, तीसरी पीढी का क्‍लासिक डिजाइन, 9.4 डिस्‍पले से होती पूरी कार कंट्रोल

BMW 5 Series LWB Side View

BMW 5 Series LWB फीचर्स

बीएमडब्‍ल्‍यू 5‍ सीरीज एलडब्‍ल्‍यूबी फीचर्स (Features) में 12.3 इंच LCD इंस्‍टूमेंट क्‍लस्‍टर और कनेक्टिड तकनीक उपलब्‍ध कराई गई है। इस नई सेडान में 14.9 इंच का बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, डायमंड पेटर्न क्विल्टिंग, लेदर अपहोल्‍स्‍ट्री, 4 जोन क्‍लाइमेट कंट्रोल सिस्‍टम, 18 स्‍पीकर 655 बोवर्स एंड विल्किंस साउंड सिस्‍टम, और पैनारमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा अन्‍य फीचर्स में इंटीरियर कैमरा, वायरलेस चार्जर, 6 यूएसबी सी पोर्ट और मिररिंग की सुविधा उपलब्‍ध होती है।

इन्‍हें भी पढ़े.. 1959 के क्‍लासिक अंदाज में Mini Cooper S हुई लॉन्‍च हुई, शानदार डिजाइन के  साथ मिलते लक्‍जरी फीचर्स

BMW 5 Series LWB सेफ्टी फीचर्स (Safety Features) की बात की जाये तो इसमें 360 डिग्री कैमरा, रियर पार्किग सेंसर और साथ ही इसमें ADAS तकनीक के कई फीचर्स भी मिलते हैं।

BMW 5 Series LWB features

BMW 5 Series LWB इंजन

बीएमडब्‍ल्‍यू की यह लक्‍जरी सेडान एक हाईब्रिड कार है। इसमें 48V माइल्‍ड हाईब्रिड सिस्‍टम के साथ 2.0 लीटर, चार सिलेंडर, टर्बो पेट्रोल इंजन उपलब्‍ध होता है। यह इंजन संयुक्‍त रूप से 258 बीएचपी की पावर देता है और 400 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इन्‍हें भी पढ़े.. Citroen Basalt SUV इंटीरियर करेगा सभी को हैरान, डिजाइन के साथ शानदार फीचर्स से होगी लैस

साथ ही इसे 8 स्‍पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्‍स के साथ जोड़ा गया है। यह सेडान 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्‍पीड मात्र 6.5 सेकेंड बना लेती है और अधिकतम रफ्तार 250 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसके अलावा इसमें रियर व्‍हील ड्राइव की सुविधा भी उपलब्‍ध होती है।  

Leave a comment