भारत आने वाला है शानदार BMW CE 02 इलैक्ट्रिक स्‍कूटर, जानें कीमत और लॉन्‍च तारीख

BMW CE 02 great electric scooter is coming to India, know the price and launch date

  • TVS X EV से जयादा हो सकती कीमत

BMW CE 02 EV : भारतीय मार्केट में जल्‍द ही बीएमडब्‍ल्‍यू का एक नया इलैक्ट्रिक स्‍कूटर BMW CE 02 लॉन्‍च होने जा रहा है। इस Electric Scooter का निर्माण बीएमडब्‍ल्‍यू और टीवीएस की साझेदारी के तहत किया गया है। वहीं भारत में BMW कम्‍पनी CE 02 के लॉन्‍च से पहले CE 04 को लॉन्‍च करने जा रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CE 04 कम्‍पनी का बड़ा स्‍कूटर है और बीतें कुछ वर्षों बाहरर के देशों में बिक्री किया जा रहा है। 04 स्‍कूटर का निर्माण बर्लिन होता है और साथ ही भारत में बिक्री हेतु CBU रूप से माध्‍यम से आयात किया जा जाता है, जिस कारण कीमत ज्‍यादा हो जाती है।

BMW CE 02 EV कीमत

वही बात करें BMW CE 02 की कीमत तो यह CE 04 से काफी सस्‍ते दाम पर उपलबध होगा। वर्तमान में CE 04 की विदेशों में 14 लाख 90 हजार रुपये की कीमत में उपलब्‍ध हो रहा है। लेकिन भारत में यह देखना होगा कि इसकी कीमत कीतनी कम होती है लेकिन यह माना जा रहा है इसकी कीमत TVS X EV से ज्‍यादा ही होगी। जो भारतीय बाजार में 2.49 लाख रुपये (एक्‍स शोरूम) की कीमत मिलता है।

इन्‍हें भी पढ़ें… 2025 Ducati Panigale V4 सुपर बाइक की जानकारी आई सामने, शानदार डिजाइन के साथ तकनीक रूप से होगी काफी बेहतर, जानें कीमत और फीचर्स

BMW CE 02

BMW CE 02 Electric स्‍कूटर भारत में कब होगा लॉन्‍च

माना जाना रहा है BMW CE 02 Electric scooter भारत में 2024 के अंतिम महीनों के दौरान लॉन्‍च हो सकता है। इस स्‍कूटर लॉन्‍च होने देरी की वजह है C 400 GT की बड़ी सफलता। C 400 GT पहला मैक्‍सी स्‍कूटर था जो कम्‍पनी द्वारा भारत में लॉन्‍च किया था।

इन्‍हें भीपढ़ें… सुजुकी ने लॉन्‍च किए Suzuki Access 125 और Burgman Street स्‍कूटर, काफी आकर्षक कलर और बेहतरीन फीचर्स उपलब्‍ध

यह 11 लाख रुपये की ऑनरोड कीमत के साथ उपलब्‍ध था लेकिन इतनी महंगी कीमत होने के बावजूद भी इसे अच्‍दा रिस्‍पांस मिला। इसकी बिक्री वर्ष 2021 अंत से शुरू हुई थी। बस यहीं कारण था कि कम्‍पनी C 400 GT की भारी सफलता के प्रोत्‍साहन बाद कम्‍पनी अब BMW CE 02 EV को भारत ला रही है।

इन्‍हें भीपढ़ें… Bajaj Chetak Electric स्‍कूटर की अब तक बिकी 2 लाख यूनिट, 2024 में हुई सबसे ज्‍यादा ग्रोथ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a comment