14.90 लाख रुपये में लक्‍जरी BMW CE 04 इलैक्ट्रिक स्‍कूटर लॉन्‍च, दो कलर विकल्‍प और शानदार फीचर्स

Luxury BMW CE 04 electric scooter launched at Rs 14.90 lakh, two colour options and great features

  • दो चार्जर विकल्‍प भी शामिल
  • कम्‍पनी न बुकिंग हुई की

BMW CE 04 Electric scooter: लक्‍जरी वाहन निर्माता कम्‍पनी बीएमडब्‍ल्‍यू ने अपना शानदार इलैक्ट्रिक स्‍कूटर BMW CE 04  को लॉन्‍च कर दिया है। इस स्‍कूटर को खरीदना हर किसी के वजट में नहीं होगा, क्‍योंकि यह काफी महंगा है। BMW CE 04 Electric स्‍कूटर की कीमत 14.90 लाख रुपये (एक्‍स शोरूम) है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसमें 8.5kwh की हाई पावर बैटरी दी गई है और साथ ही बीएमडब्‍ल्‍यू का यह स्‍कूटर दो कलर विकल्‍प के साथ उपलब्‍ध हो रहा है, जिसमें नीला और सफेद रंग शामिल है। तो चलिए जानते BMW CE 04 Electric स्‍कूटर के बारे में और अधिक जानकारी के बारे में।

BMW CE 04 Electric Scooter बैटरी पैक, रेंज और चार्जिंग

बीएमडब्‍ल्‍यू के इस शानदार स्‍कूटर में 8.5kwh का बैटरी पैक उपलब्‍ध कराया गया है। वहीं इसको चार्ज करने के लिए दो चार्जर ऑप्‍शन दिये गये हैं, जिसमें 6.9kwh और 2.3 kwh का चार्जर शामिल है। जिसके अन्‍तर्गत 6.9kwh वाला चार्जर 0-100 प्रतिशत तक की बैटरी को 1 घंटे 40 मिनट में चार्ज कर सकता है, वहीं 2.3 kwh वाले चार्जर के द्वारा 4 घंटे 20 मिनट में बैटरी चार्ज हो सकती है। वहीं इसकी रेंज (Range) की बात करें तो यह लगभग 130 किलोमीटर दूरी तक दौड़ाया जा सकता है।

इन्‍हें भीपढ़ें… सुजुकी ने लॉन्‍च किए Suzuki Access 125 और Burgman Street स्‍कूटर, काफी आकर्षक कलर और बेहतरीन फीचर्स उपलब्‍ध

BMW CE 04 Electric Scooter blue colour

BMW CE 04 Electric Scooter पावरट्रेन

यह Electric स्‍कूटर उपलब्‍ध कराये गये बैटरी पैक और मोटर पावर द्वारा 42 एचपी की पावर देता है और 62 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें स्‍थायी चुम्‍बक मोटर लिक्विड कूल्‍ड मिलती है। BMW CE 04 स्‍कूटर को लेकर कम्‍पनी दावा करती है 2.6 सेकेंड में 0-50kph स्प्रिंट करता है और 120kph तक अधिकतम ग‍ति पर जाता है।

इन्‍हें भीपढ़ें… Bajaj Chetak Electric स्‍कूटर की अब तक बिकी 2 लाख यूनिट, 2024 में हुई सबसे ज्‍यादा ग्रोथ

BMW CE 04 Electric scooter white

BMW CE 04 Electric Scooter फीचर्स

CE 04 इलैक्ट्रिक स्‍कूटर में अलग हटके डिजाइन दिया गया है। इसमें 10.25 इंच की डिस्‍पले मिलती है और साथ ही 3 ड्राइविंग मोड मिलते हैं, जिसमें रेन, रोड और इको शामिल हैं। इसके अलावा इसमें ऑल एलईडी लाइटिंग, ब्‍लूटूथ, कीलेस इग्निशन, AbS, मेन स्‍टैंड, स्विचेबल ट्रैक्‍शन कंट्रोल के साथ रिवर्स मोड स्‍टैंडर्ड उपलब्‍ध कराया गया है। साथ ही BMW CE 04 स्‍कूटर में हवादार स्‍टोरेज कम्‍पार्टमेंट, लम्‍बी सीट और USB चार्जर पोर्ट मिलता है।

इन्‍हें भीपढ़ें… शानदार माइलेज और दमदार इंजन के साथ Bajaj लेकर आई Pulsar N250 बाइक, जानें इससे शानदार फीचर्स और कीमत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BMW CE 04 Electric Scooter कीमत और डिलीवरी तारीख

इस स्‍कूटर की कीमत (Price) की बात की जाये तो यह 14.90 लाख रुपये (एक्‍स शोरूम) में उपलब्‍ध हो रहा है। वहीं कम्‍पनी ने इसकी डिलीवरी शुरू कर दी है और माह सितम्‍बर से डिलीवरी भी शुरू कर दी जायेगी।

Leave a comment