1.20 करोड़ रुपये में BMW i5 M60 EV Launch, 3.8 सेकेंड में 230 kmph की रफ्तार

BMW i5 M60 EV Launched for Rs 1.20 lakh, speed of 230 kmph in 3.8 seconds

  • भारत-स्पेक i5 में 601hp मोटर, 83.9kWh बैटरी और 516km WLTP रेंज
  • 30 मिनट में होती 0-80 प्रतिशत चार्ज

BMW i5 M60 EV X Drive: बीएमडब्‍ल्‍यू इण्डिया ने अपनी कार i5 M60 इलैक्ट्रिक कार  को लॉन्‍च (Launch) कर दिया है। इस लक्‍जरी कार की कीमत (Price) 1.20 करोड़ रुपये एक्‍स शोरूम है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BMW i5 M60 EV को सीबीयू रूट के के जरिये भारतीय देश में लाया है। अब भारत में बिक्री करने के लिए बीएमडब्‍ल्‍यू के पास i5 M60 के अलावा पांच इलैक्टिक कारें (Electric Cars) हैं, जिनमें iX1, iX, xDrive50, i7, i4 मॉडल शामिल होती हैं।

BMW i5 M60 EV एक्‍सटीरियर डिजाइन

BMW i5 ईवी को स्‍पोर्टी डिजाइन दिया गया है। इस सेडान का ग्रिल क्‍लासिक किडनी और हाई ग्‍लोस ब्‍लैक प्‍लास्टिक में डिजाइन किया गया है। इसकी हैडलाइट को पतला बनाया गया है और साथ ही हैडलाइट के नीचे एलईडी डीआरएल दिये गये हैं। इसी के साथ बड़े इंटेक बम्‍पर, फ्लश फिटिंग के साथ दरवाजे के हैंडल, 20 इंच के अलॉय व्‍हील मिलते हैं। वही इसके रियर में एलईडी टेल लैंप और टेल लैंप में एलईडी के बीच एक क्रोम सेपरेटर दिया गया है।

BMW i5 M60 EV कलर विकल्‍प

इसके अलावा कम्‍पनी BMW i5 M60 EV में नॉन मेटालिक एक्‍सटीरियर कलर (Color) में अल्‍पाइन व्‍हाइट फिनिश देगी और मैटेलिक बाहरी डिजाइन के पेंट शेड्स में एम ब्रुकलिन ग्रे, केप यॉर्क ग्रीन, एम कार्बन ब्‍लेक, फाइटोनिक ब्‍लू, सोफियोस्‍टो ग्रे, ऑक्‍साइड ग्रे और ब्‍लैक सैफायर के साथ मिनरल व्‍हाईट को पेश करेगी।  

इन्‍हें भी पढें…2024 New Mini Aceman EV: ऐसमैन ईवी से पर्दाफाश, भौंकाल इंटीरियर के साथ ड्यूअल बैटरी पैक विकल्‍प

BMW i5 M60 EV बैटरी पैक, चार्जर, स्‍पीड और रेंज

M60 xDrive स्‍पेक में बीएमडब्‍ल्‍यू में 83.9 kwh का बैटरी पैक (Battery Pack) दिया गया है, जिसमें 81.2 kwh का प्रयोग करने होगा। यह बैटरी पैक एक बार सिंगल चार्ज करने पर 510km की रेंज (Range) उपलब्‍ध कराता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस कार में 2 मोटर का प्रयोग किया गया है और प्रत्‍येक एक्‍सल पर एक मोटर का उपयोग होता है। प्रत्‍येक मोटर 795nm टॉर्क जनरेट करती है और 601 hp की पावर देती है। साथ ही i5 EV X Drive मात्र3.8 सेकेंड में 230 kmph की रफ्तार (Speed) बना लेती है।

इसमें बीएमडब्‍ल्‍यू सेडान के साथ 11 kw का वॉल चार्जर (Charger) मिलता है वहीं इसके विकल्‍प में 22 kw का AC चार्ज भी दिया गया है। कम्‍पनी दावा करती है कि Electric Car में 205 किलोवाट की डीसी चार्जिंग (Charging Capacity) की क्षमता उपलब्‍ध है। इसके अलावा सेडान 30 मिनट में 10 से 80 तक बैटरी का चार्ज कर सकती है।   

Specificationi5 M60
Battery Size81.2 kWh
WLTP-claimed RangeUp to 516 km
No of Electric Motors 2 (1 front + 1 rear)
Power601 PS
Torque795 Nm
____Highlights

 BMW i5 M60 X Drive इंटीरियर और फीचर्स

i5 M60 EV में 12.3 इंच का डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर और 14.9 इंच का बड़ा टचस्‍क्रीन इंफोटनेमेंट सिस्‍टम उपलब्‍ध होता है। इसके अलावा डायनेमिक क्रूज कंट्रोल, ऑडियो सिस्‍टम, एक पैनोरमिक सनरूफ और रियर विंडो डिफ्रॉस्‍टर जैसे फीचर्स (Feature) शामिल किये गये हैं।

इन्‍हें भी पढें… BYD Seal Review: 37 मिनट में होगी 80 प्रतिशत चार्ज, 3 ड्राइविंग मोड से मिलता अलग-अलग एक्‍सपीरियंस

BMW i5 M60 EV सेफ्टी फीचर्स

वहीं सुरक्षा (Safety) की दृष्टि से i5 M60 EV में एंटी थेफ्ट अलार्म सिस्‍टम, पार्क डिस्‍टेंस कंट्रोल, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट कोलिजन वॉर्निग, ब्‍लाइंड स्‍पॉर्ट डिटेक्‍श्‍न और हैड प्रोटेक्‍शन सिस्‍टम के साथ ADAS जैसी तकनीक का इस्‍तेमाल किया गया है।

BMW i5 EV

इन्‍हें भी पढें…

2024 Jeep Wrangler Facelift लॉन्‍च, ऑफ रोडिंग ड्राइविंग के लिए कई फीचर्स

Kia Partnership with Body Deol: किआ ने कार कनेक्‍टेड टैक्‍नोलॉजी के लिए Body Deol से की पार्टनरशिप

Leave a comment