मार्केट में जल्‍द आ रही लक्‍जरी BMW M5 SUV, मिलेगा हाईब्रिड इंजन, हुआ खुलासा

BMW कम्‍पनी पावरफुल इंजन और शानदार लुक के साथ BMW M5 SUV का खुलासा (unveiled) किया है। इसमें नया प्‍लग इन हाइब्रिड इंजन मिलता है।

BMW M5 luxury SUV coming soon in the market, will get hybrid engine, revealed

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • बीएमडब्‍ल्‍यू एम5 में मिलता हाईब्रिड इंजन
  • इस एसयूवी की अधिकतम 305 किमी प्रतिघंटा की स्‍पीड

लक्‍जरी निर्माता कम्‍पनी बीएमडब्‍ल्‍यू तेजी के साथ अपने कार सेगमेंट में बढ़ोत्‍तरी कर रही है। एक बार फिर BMW कम्‍पनी पावरफुल इंजन और शानदार लुक के साथ BMW M5 SUV का खुलासा (unveiled) किया है। इसमें नया प्‍लग इन हाइब्रिड इंजन मिलता है, जोकि इस कार को लक्‍जरी सेडान कारों में सबसे पावरफुल मॉडल है।  

BMW M5 SUV पावरट्रेन

बीएमडब्‍ल्‍यू द्वारा खुलासा की गई नई लक्‍जरी कार में 4.4 लीटर ट्विन टर्बो V8 इंजन (Engine) दिया गया है। साथ ही, इसमें BMW XM SUV की तर्ज पर इलैक्ट्रिक मोटर को भी शामिल किया गया है जो कि आठ स्‍पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है।

BMW M5 SUV Front
इन्‍हें भी पढ़ें… 1.20 करोड़ रुपये में BMW  i5 M60 EV Launch, 3.8 सेकेंड में 230 kmph की रफ्तार

यह 4.4 लीटर ट्विन टर्बो वी8 इंजन 585 एचपी की पावर पैदा करता है। साथ इलैक्ट्रिक मोटर द्वारा 199 एचपी पावर अतिरिक्‍त मिलती है। जोकि कुल मिलाकर आउटपुट 727 एचपी पावर के साथ 1001 एनएम का टॉर्क मिलता है। इसके अलावा BMW M5 एसयूवी के चारों पहियों को एक्‍स ड्राइव के माध्‍यम से पावर मिलती है।

इस लक्‍जरी कार का वजन 2.4 टन का है और इसकी अधिकतम स्‍पीड 250 किलोमीटर प्रतिघंटा की है। हालांकि कम्‍पनी ने इसमें एक नई सुविधा को शामिल किया है जिसके अन्‍तर्गत M ड्राइव पैकेज के माध्‍यम से इसकी स्‍पीड को बढ़ाकर 305 तक किया जा सकता है। BMW M5 1-100 की स्‍पीड (Speed) मात्र 3.5 सेकेंड में पकड़ लेती है।

Engine4.4 लीटर ट्विन टर्बो वी8 इंजन
power 727 एचपी
Speed305
_______highlights

BMW M5 SUV Rear

BMW M5 SUV इलैक्ट्रिक मोटर बैटरी और रेंज

M5 एसयूवी में दी गई इलैक्ट्रिक मोटर की बात करें तो यह 18.6 kwh बैटरी पैक के साथ उपलब्‍ध होती है। यह बैटरी पैक 67-69 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। साथ ही, इलैक्ट्रिक मोटर्स से 140 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति मिलती है। इसको 7.4 kw के AC हाई स्‍पीड चार्जर से चार्ज किया जा सकता है।

इन्‍हें भी पढ़ें… Mercedes Benz ने किया G-Class Electric SUV का खुलासा, 116kwh का बैटरी

BMW M5 SUV फीचर्स

बीएमडब्‍ल्‍यू की इस लक्‍जरी कार में इल्‍युमिनेटेड एम बटन वाला फ्लैट बॉटम एम लेदर स्‍टीयरिंग व्‍हील, मल्‍टी फंक्‍शन सीटें जो कि इलैक्ट्रिकली एडजस्‍टेबल है और हेड अप डिस्‍प्‍ले के साथ चार जोन ऑटोमेटिक क्‍लाइमें‍ट कंट्रोल उपलब्‍ध होता है। इसके अलावा वायरलेस चार्जिंग सिस्‍टम, अलॉय व्‍हील और विल्किंस साउंड सिस्‍टम जैसे फीचर्स (Features) मिलते है।  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
BMW M5 SUV Cabin Features

BMW M5 SUV कीमत और लॉन्चिंग

बीएमडब्‍ल्‍यू एम5 की कीमत की बात करें तो यह भारतीय करेंसी में 1.17 करोड़ रुपये की शुरूआती कीमत (Price) में मिलती है। ग्‍लोबल तौर पर इसकी डिलीवरी इस साल के अन्‍त में शुरू की जा सकती है। वहीं बात करें भारत में लॉन्चिंग की तो अभी कम्‍पनी की ओर से इसकी आधिकारित पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन माना जा रहा है कि अगले वर्ष में इसको भारत में लॉन्‍च किया जा सकता है।  

Leave a comment