
- 100 एचपी और 160 एनएम टॉर्क से भी ज्यादा पावरफुल मिल सकता है इंजन
BMW R20 Concept Bike Design Unveiled: बीएमडब्ल्यू ने अपनी मोटर साइकिल R20 कॉन्सेप्ट का खुलासा (unveiled) कर दिया है। यह बाइक की इतनी अनोखी झलक होने जा रही है कि देखने वालों की सड़कों पर कतार लग जाये। BMW R20 Concept Bike बीएमडब्ल्यू की नई बाइक बॉक्सर की तरह दिखाई पड़ती है।
BMW R20 Concept Bike Design: इस नई रोडस्टर को कई बड़े अपडेट्स के साथ पेश किया है, इसमें फ्यूल टैंक पर पेंट स्कीम में गुलाबी कलर थीम दिया गया है, जो काफी आकर्षक दिखती है। आर 20 बाइक के इंजन को लेकर कोई जानकारी नहीं मिलती है।

उम्मीद जताई जा रही है कि कम्पनी इसमें 100 एचपी और 160 एनएम का पावरफुल इंजन दे सकती है या फिर इससे भी ज्यादा पावरफुल इंजन उपलब्ध करा सकती है। वहीं इसकी Launch Date को लेकर कम्पनी की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है।
BMW R20 Concept डिजाइन और फीचर्स
BMW R20 Concept Design की बात करें तो इसमें LED हैडलैम्प और LED डीआरएम के साथ जोड़ा गया है। इसमें लाइट के साथ ही 3D प्रिंटेड एल्यूमीनियम रिंग भी दी गई है। साथ ही पीछे की तरफ एलईडी टेल लैम्प को गाड़ी की सिंगल सीट में ही जोड़ा गया है।

यह बाइक सिंगल सीट के साथ उपलब्ध होती है, जिसमें फाइन ग्रेन लेदर और क्विल्टेड ब्लैक अलकेन्टारा लेदर से बनाया गया है। इसके अलावा इसके एयर इनटेक फनल पॉलिश, एनोडाइज्ड, बेल्ट कवर और हेड कवर एल्यूमीनियम की धातु से निर्मित है। इसमें 17 इच ब्लैक डिस्क और 17 इंच के वायर स्पोक व्हील मिलता है और साथ ही 62.5 डिग्री स्टीयरिंग हैड एंगल और एक छोटा 1550 मिमी का व्हीलबेस दिया गया है।

BMW R20 Concept Bike इंजन
बीएमडब्ल्यू आर 20 बाइक में शक्तिशाली प्रदर्शन करने वाला इंजन (BMW R20 Concept Bike Engine) दिया गया है। इसमें 2000 cc एयर ऑयल कूल्ड बिग बॉक्स इंजन को जोड़ा गया है। यह इंजन 100 एचपी पावर और 160 एनएम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा नए बेल्ट कवर, न्यू ऑयल कूलर और नया सिलेंडर हैंड कवर दिया उपलब्ध होगा।