Kusha Kapila Marcedes Benz E Class : भारतीय बॉलीवुड की अभिनेत्री कुशा कपिला ने एक नई Mercedes Benz E Class लक्जरी कार खरीदी (Buy) है। भारत के बाजार में इसकी कीमत 72.80 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू हो जाती है।
- कुशा कमिला फिल्मी एक्ट्रेस के साथ स्टेंडअप कॉमेडियन भी
- फिल्मी सितारों भी हैं इस कार के दिवाने
- मर्सिडीज बैंज ई क्लास कार की कीमत 72.80 लाख रुपये से शुरू
बॉलीवुड सिनेमा की एक्ट्रेस Kusha Kapila ने सोशल मीडिया पर भी एक्टिव है और उनके काफी फैंस भी है। सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर 35 लाख से ज्यादा लोगों ने उन्हें फॉलो किया हुआ है। Kusha Kapila स्टैंड कॉमेडियन के लिए भी लोकप्रिय हैं।
हाल ही में कुशा अपने घर New Car को घर लेकर आई हैं। जिसकी सोशल मीडिया पर Kusha Kapila Marcedes Benz E Class की तस्वीरें सोशल मीडिया काफी वायरल हो रही है। कुशा की कार का कलर ब्लैक कलर (Color) है यह कलर काफी शानदार लग रहा है। वहीं एक जानकारी के अनुसार, मर्सिडीज बेंज जल्द E Class का नया मॉडल लॉन्च कर सकती है।
Kusha Kapila Marcedes Benz E Class कीमत
Price: भारतीय बाजार में Kusha Kapila की न्यू Marcedes Benz E Class की कीमत (Price) की शुरूआत 72.80 लाख रुपये से होती है। इसके कार की अधिकतम कीमत 84.90 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है।
इन्हें भी पढ़ें… Harsh Limbachiyaa New Car: हर्ष लिम्बाचिया ने खरीदी नई कार, कीमत जानकर रह जायेंगे हैरान
मर्सिडीज बैंज ई क्लास फीचर्स
Feature: इस कार फीचर्स में एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और प्रीमियम साउंड सिस्टम जैसी सुविधाएं मिलती है। इसके साथ ही, लेदर अपहोल्स्ट्री, पार्किंग असिस्ट, 7 एयरबैग, ड्यूल रियर टचस्क्रीन सेटअप के साथ वायरलेस चार्जिंग सिस्टम और पैनोरमिक स्लाइडिंग सनरूफ इस कार में दिया गया है।
Kusha Kapila New Car पावरट्रेन
Marcedes Benz E Class powertrain की बात करे तों इसमें तीन प्रकार का इंजन उपलब्ध कराया गया है, जिसके अन्तर्गत 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन 196 बीएचपी पावर के साथ, 2.0 लीटर डीजल इंजन 192 बीएचपी पावर और 3.0 लीटर डीजल इंजन 285 बीएचपी पावर के साथ है। इसके अलावा इन तीनों इंजनों में 9 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रासंमिशन भी उपलब्ध कराया गया है।
इन्हें भी पढ़ें… Nita Ambani ने खरीदी 12 करोड़ की Rolls Royce Phantom VIII EWB कार
कई बॉलीवुड सितारों के पास है यह कार
बता दें कि, Mercedes Benz की सभी कार काफी ज्यादा लक्जरी होती हैं। और वहीं इसकी कीमत की बात करें तो ये 50 लाख से लेकर करोड़ों तक इसकी कीमत जाती है। मर्सिडीज बैंज की कारें बालीवुड के कई सितारे भी इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार मर्सिडीज अपनी Mercedes Benz E Class के मॉडल को मोडिफाई करते हुए नई जेनरेशन का बनाने जा रही है और जल्द ही उसको लॉन्च कर सकती है।
नये मॉडल के लॉन्च होने के बाद इसकी बिक्री की संख्या और भी बढ़ने वाली है। Mercedes Benz E Class कार का इस्तेमाल अमिताभ बच्चन, सैफ अली खान और प्रियंका चौपड़ा जैसे फिल्मी सितारे कर रहे हैं।