
- 17 जुलाई को हुई थी लॉन्च
Royal Enfield Guerrilla 450 Bike Booking : यदि आप भी महंगी बाइकों को शौक रखते है और आप नई बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। रॉयल एनफील्ड ने हाल ही के दौरान अपनी नई धांसू बाइक Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक को भारतीय में बाजार में लॉन्च किया था।
यदि आप इस बाइक को खरीदना चाह रहे हैं तो बता दें कि कम्पनी ने इसके लिए प्री बुकिंग (Booking) शुरू कर दी है। तो चलिए जानते Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक की पूरी डिटेल के बारे में।
Royal Enfield Guerrilla 450 Bike को टोकन राशि देकर करें बुक
बीतें 17 जुलाई को गुरिल्ला 450 बाइक को लॉन्च किया गया था। लॉन्च के समय कम्पनी इसकी बुकिंग स्वीकार नहीं कर रही थी, लेकिन अब इसकी बुकिंग को खोल दिया गया है। Guerrilla 450 बाइक की बुकिंग मात्र 10 हजार रुपये की टोकन राशि देकर बुक किया जा सकता है। ग्राहक बुकिंग रॉयल एनफील्ड के आधिकारिक शोरूम पर जाकर बाइक की बुकिंग कर सकता है।
इन्हें भी पढ़ें… शानदार माइलेज और दमदार इंजन के साथ Bajaj लेकर आई Pulsar N250 बाइक, जानें इससे शानदार फीचर्स और कीमत

Royal Enfield Guerrilla 450 Bike स्पेशिफिकेशन
गुरिल्ला 450cc बाइक के साइज की बात करें तो इसकी लम्बाई 2090 मिमी, ऊंचाई 1125 मिमी और चौड़ाई 833 मिमी के साथ व्हीलबेस 1440 मिमी का मिलता है। वहीं वजन की बात करें तो यह 180 किलोग्राम की है। इसक बाइक को कई वेरिएंट के साथ पेश किया गया है, जिसके अन्तर्गत डेश वेरिएंट में प्लाया ब्लैक और गोल्ड डिप है, वहीं फ्लैश वेरिएंट के अन्तर्गत यल्लो रिबन और ब्रावा ब्लू कलर को शामिल किया गया है।
इन्हें भी पढ़ें… Bajaj Chetak Electric स्कूटर की अब तक बिकी 2 लाख यूनिट, 2024 में हुई सबसे ज्यादा ग्रोथ
Royal Enfield Guerrilla 450 Bike कीमत
कम्पनी इसको किफायती दाम (Price) पर लेकर आई है। Guerrilla 450 एनालॉग वेरिएंट 2.39 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रुपये, और टॉप स्पेक फ्लैश संस्करण 2.54 लाख रुपये और डैश वेरिएंट 2.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम) में उपलब्ध हो रहा है।
एनालॉग वेरिएंट | 2.39 लाख रुपये |
टॉप स्पेक फ्लैश | 2.54 लाख रुपये |
डैश वेरिएंट | 2.49 लाख रुपये |
Royal Enfield Guerrilla 450 Bike इंजन
रॉयल एनफील्ड की इस नई मोटरसाइकिल में 452 सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन (Engine) उपलब्ध कराया गया है। यह इंजन 40 बीएचपी पावर देता है और 49 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है।
इन्हें भी पढ़ें… सुजुकी ने लॉन्च किए Suzuki Access 125 और Burgman Street स्कूटर, काफी आकर्षक कलर और बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध
Royal Enfield Guerrilla 450 Bike फीचर्स
वहीं धाकड़ बाइक के फीचर्स (Features) की बात करें तो इसमें टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, गोलाकार एलईडी हैडलैम्प, इको और परफॉर्मेंस मोड के साथ शॉप एलईडी टर्न सिग्नल्स टेल लैम्प और मिनिमलिस्टिक बॉडीवर्क उपलब्ध होता है।