Tata Curvv EV की बुकिंग शुरू, मिल रहा लम्‍बा वेटिंग पीरियड, 600 km रेंज के साथ मिलते गजब के फीचर्स

Booking of Tata Curvv EV started, long waiting period, amazing features available with 600 km range

  • दो बैटरी पैक के साथ उपलब्‍ध हो रही यह कार
  • 17.49 लाख रुपये शुरूआती कीमत

Tata Curvv EV: हाल ही समय में टाटा कम्‍पनी ने अपनी Curvv EV को लॉन्‍च किया था। लेकिन अब इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है। वहीं बुकिंग शुरू होते ही इसके खरीदारों की लाइन लग गई है और कम्‍पनी अपने ग्राहकों को लम्‍बा वेटिंग पीरियड (Waiting Period) दे रही है। Tata Curvv EV को दो बैटरी पैक के साथ पेश किया गया और साथ इसमें कई कलर वेरिएंट भी उपलब्‍ध हैं। इस एसयूवी की शुरूआती कीमत 17.49 लाख रुपये है, वहीं टॉप वेरिएंट की कीमत (Price) 21.99 लाख रुपये में उपलब्‍ध होती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Tata Curvv EV वेटिंग पीरियड

लॉन्‍च के बाद से यह इलैक्ट्रिक कार भारतीय मार्केट में काफी लोकप्रिय बन गई। वहीं कम्‍पनी की ओर से इसकी बुकिंग शुरू की गई, लॉन्‍च के बाद से कम्‍पनी को काफी बुकिंग मिली है। कम्‍पनी नए ग्राहकों को कार खरीदने के बाद लगभग 56 दिन का डिलीवरी का समय दे रही है।

tata curvv ev design

Tata Curvv EV बाहरी डिजाइन

टाटा कर्व ईवी को शानदार डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इसमें स्‍लीक एलईडी और एलईडी डीआरएल, क्‍लोज्‍ड ऑफ फ्रंट ग्रिल, स्‍लो‍पिंग रूफलाइन और 18 इंच के अलॉय व्‍हील मिलते हैं। इसके अलॉय व्‍हील को एयरोडायनामिक रूप से डिजाइन किया गया है। इसके अलावा इसमें शार्क फिन एंटीना, सिल्‍वर स्किड प्‍लेट, फ्लश डोर हैंडल मिलता है। टाटा कर्व ईवी में पांच मोनोटोन शेड्स मिलते हैं, जिसके अन्‍तर्गत फ्लेम रेड, प्‍योर ग्रे, वर्चुअल सनराइज, एम्‍पॉवर्ड ऑक्‍साइड और प्रिस्‍टीन व्‍हाइट कलर शामिल हैं। यह कार 500 लीटर बूट स्‍पेस के साथ आती है और इसे 973 लीटर तक बढ़ाया भी जा सकता है।

Tata Curvv EV इंटीरियर और फीचर्स

टाटा कर्व इलैक्ट्रिक कार का केबिन काफी आकर्षक और लक्‍जरी दिखाई देता है। इसका डैशबोर्ड डुअल टोन के साथ आता है। इसमें 12.3 इंच फ्लोटिंग सिनेमैटिक टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम और 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्‍प्‍ले मिलता है। Tata Curvv EV में मूड लाइटिंग के साथ वॉयस असिस्‍टेंड वाला पैनोरमिक सनरूफ, 4 स्‍पोक स्‍टीयरिंग व्‍हील, 6 तरीकों से एडस्‍टेबल ड्राइवर सीट, वेंटिलेटिड सीटें और टॉगल क्‍लाइमेट कंट्रोल पैनल उपलब्‍ध होता है। इसके अलावा इस Electric कार को तीन ड्राइविंग मोड के साथ पेश किया गया है, जिसमें सिटी, स्‍पोर्ट और ईको मोड शामिल होते हैं।

tata curvv ev rear view

Tata Curvv EV सेफ्टी फीचर्स

इस ईवी में सेफ्टी (Safety) का भी विशेष ध्‍यान रखा गया है। इसके अन्‍तर्गत 6 एयरबैग, 360 ड्रिगी कैमरा, ESP, हिल एसेंट और डिसेंट कंट्रोल, फ्रंट पार्किंग सेंसर, क्रूज कंट्रोल, डिपार्चर वॉर्निंग सिस्‍टम, ऑटोमैटिक ब्रेकिंग सिस्‍टम और ब्‍लाइंड स्‍पॉर्ट डिटेक्‍शन जैसे फीचर्स इसमें शामिल होते हैं। इसके अलावा यह कार ADAS तकनीक फीचर्स सै लैस है।

Tata Curvv EV Video

Tata Curvv EV बैटरी पैक और रेंज

टाटा ईवी को दो बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है, जिसमें 45 kwh और 55 kwh बैटरी पैक शामिल है। जिसकी रेंज क्रमश: 465 किलोमीटर और 600 किलोमीटर की है।

SpecificationsMedium RangeLong Range
Battery Pack45 kWh55 kWh
No of electric motor11
Power150 PS167 PS
Torque215 Nm215 Nm
ARAI-claimed Range502 km585 km
ये भी पढ़ें…

Leave a comment