BYD SEAL EV Booking in 15 Day: बीवाईडी इंडिया ने अपनी BYD SEAL इलेक्ट्रिक सेडान की लॉन्चिग के मात्र 15 दिन के अन्दर ही 500 की बुकिंग के आंकड़े को छू लिया है। BYD के लिए ये बड़ी सफलता बताई जा रही है। कम्पनी के लिए इतनी बड़ी बुकिंग में प्रतिस्पर्धी कीमत, कार का उच्च प्रदर्शन, और बेहतरीन तकनीक का शामिल होना है।

BYD इंडिया कम्पनी न्यू एनर्जी व्हीकल्स निर्माता की सहायता कम्पनी है। कम्पनी ने अपनी न्यू सेडान की Launch के 15 दिनों भीतर ही 500 की बुकिंग का आंकड़े को पार कर लिया है। कम्पनी ने इसको अपनी ऐतिहासिक उपलब्धि बताया है। इस ऐतिहासिक सफलता का कारण कम्पनी द्वारा कार में दी जा रही है ITAC, ADAS लेवल 2, लक्जरी और CTB तकनीक जैसी आधुनिक सुविधाएं है।
BYD Seal कार के उच्च प्रदर्शन के बाद यह एक विश्व के लिए प्रसिद्ध उत्पाद बना है। इसे जिनेवा मोटर शो 2024 में ‘वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर’ के फाइनल के लिए चुना गया है। वहीं कम्पनी ने BYD SEAL EV कम्पनी के लिए मील का पत्थर साबित होना बताया है।

BYD India के इलेक्ट्रिक यात्री वाहन व्यवसाय के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय गोपाल कृष्ण ने बताया कि हमें अपने उत्पाद और उसकी कीमत को लेकर विश्वास है और बिक्री को लेकर जो प्रतिक्रिया आ रही है उससे हमें प्रसन्नता है। हमने लॉन्च के तुरन्त बाद 200 और 15 दिनों के अन्दर 500 कारों की बुकिंग करने में बड़ी सफलता हासिल की है। इससे माना जा सकता है कि भारत के ग्राहक टिकाऊ मोटर, स्टाइलिश मॉडल और प्रतिस्पर्धी कीमत की इच्छा रखते हैं।
BYD Seal कार के तीन वेरिएंट मौजूद
बता दें कि, BYD Seal EV को भारत में तीन वेरिएंट लॉन्च किये है, जिसके Price प्रीमियम 45.55 लाख रुपये, परफॉर्मेंस 53 लाख रुपये और डायनेमिक 41 लाख रुपये है। यह प्रतिस्पर्धी कीमत भारत में विभिन्न वर्गों को ध्यान में रखते हुए रखी गई है। वहीं बीवाईडी कार अपनी विशेषताओं के कारण पर्यावरण के प्रति जागरुक कार प्रेमियों के लिए बेहतरीन अनुभव प्रदान करती है।
BYD SEAL में इंटेलीजेंस टॉक एडैप्शन कंट्रोल, सेल टू बॉडी जैसी तकनीक को शामिल किया गया है और साथ ही इसे अत्याधुनिक तकनीक 3.0 अपडेटेड ई प्लेटफार्म के आधार पर इसका निर्माण किया गया है। और यह कार IF डिजाइन पुरस्कार की विजेता भी बनी है।

BYD Seal EV Specification
यदि की स्पेशिफिकेशन के बारे में बात करें तो 100 किमी की रफ्तार 3.8 सेकेंड में पकड़ सकती है। वहीं इसके प्रीमियम वेरिएंट सिंगल चार्ज के साथ 650 की रेंज BYD SEAL की क्षमता को प्रभावित करती है। कार में सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा गया है जिसके अन्तर्गत 6 एयरबैग और अन्य तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही इसमें NFC कार्ड इंटीग्रेशन, ADAS लेवल-2 जैसी तकनीक का इस्तेमाल हुआ है।
BYD SEAL offers
BYD इण्डिया ने अपने ग्राहकों को BYD SEAL खरीदने पर आकर्षक ऑफर भी प्रदान कर रहा है। ये ऑफर 31 मार्च 2024 से पहले कार खरीदने पर लागू होंगे। इन ऑफर के अन्तर्गत एक 3kw पोर्टेबल चार्जिग बॉक्स, एक मानार्थ 7kw होम चार्जर एवं इंस्टालेशन सर्विस, बीवाईडी सील VTOL मोबाइल बिजली की आपूति की सुविधा देता है। इसके साथ ही ट्रेक्शन बैटरी के लिए 8 साल या 160,000 किलोमीटर की वारंटी, वाहन के लिए 150,000 या एक साल की वारंटी और मोटर कंट्रोलर लिए 150,000 या 8 साल की वारंटी कम्पनी द्वारा दी जा रही है।
इन्हें भी पढ़ें…
कम्पनी ने Hyundai Ioniq 5 EV की 2.62 लाख यूनिट से ज्यादा कार बेची, इसके पीछे लोग हुए पागल