- 2024 के अन्त तक हो सकती है इसकी लॉन्चिंग
- ग्रेंड विटारा और हुंडई क्रेटा जैसी कारों को देगी मात
भारतीय बाजार में तेजी से पकड़ बना रही सिट्रोन कम्पनी ने अपनी Citroen Basalt Vision SUV को पेश (unveiling) कर दिया है। और 2024 के अन्त से पहले इसे मार्केट में उतार सकती है। वहीं इस कार का का मुकाबला टाटा मोटर्स की आगामी कार Curvv SUV से होने जा रहा है।
फ्रांसीसी कार मैन्युफैक्चरिंग कम्पनी सिट्रोन का उत्पादन भारत में करने जा रही है। साथ ही कम्पनी भारत में उत्पादन के साथ-साथ अमेरिका के राज्यों में भी इस कार का निर्यात करेगी। सिट्रोन की ‘Basalt Vision SUV’ सी-3 एयरक्रोस और सिट्रोन सी-3 के बाद तीसरी कार होगी। इस पांच दरवाजों वाली कार के साथ ग्राहक को कूपे की परफॉर्मेस और एसयूवी का कंफर्ट महसूस कर सकेगा।
Citroen Basalt Vision SUV Specification
बेसाल्ट विजन एसयूबी ग्राहकों के लिए काफी बेहतरी होने जा रही है। इस कार में ग्राहक एसयूवी और कूपे का एहसास महसूस करने वाले हैं और साथ ही यह कार उनकी प्रत्येक उम्मीदों पर खरी उतरने वाली है। कार में हाई बोनट, चौड़े विंग्स, और प्रोटेक्टेड व्हील आर्क्स जैसे और भी कई फीचस्र देखने को मिलने वाले हैं। इसके अलावा हाई ग्राउंट क्लीयरेंस, रियर टेलिंग सिस्टम जो कि सी-3 एयरकॉस जैसा होगा। और साथ ही Basalt Vision SUV C-Cubed प्रोग्राम पर बेस्ट होगी।
इन्हें भी पढ़़ें… World Car Awards 2024: Kia की इस कार ने सभी के पछाड़ा, बनी दुनिया की बेस्ट Electric Car
Citroen Basalt Vision SUV Price
बेसाल्ट विजन एसयूबी की कीमत की बात की जाये तो Citroen कम्पनी की ओर से इसके बारे कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। इस कार की अनुमानित कीमत लगभग 8-10 लाख रुपये तक एक्स शोरूम होने की सम्भावना है।
Citroen Basalt Vision SUV Design
बेसाल विजन एसयूवी के एक्सटीरियर डिजाइन C-Aircross के डिजाइन पर आधारित है यह उससे मिलता जुलता है। इसके अलावा Basalt Vision SUV में शार्क फिन एंटीना, चौकोर टेल लैंप ओर स्पिलट हेड लैम्प देखने को मिलती है और साथ ही इसमें नया प्रोजेक्टर हैडलैम्प दिया गया है। कार के ग्रिल के इंसर्ट फिनिश थोड़ी अलग की गई है और इसका फ्रंट और बोनस लगभग सी एयरक्रॉस जैसा ही दिखाई देता है।
Citroen Basalt Vision SUV Features
वहीं कार के फीचर्स की बात की जाये तो इसमें वायरलैस फोन चार्जर, 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।
Citroen Basalt Vision SUV Engine
इस कार में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने वाला है जो 205 nm टॉर्क जनरेट करता है और 109 bhp की पावर देता है। इसके अलावा 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियर बॉक्स और 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के ऑप्शन में यह कार उपलब्ध होगी।
बता दें कि, Citroen Basalt Vision SUV कार कई कारों को कॉम्प्टीशन देने जा रही है। इसका मुकाबला मारुति सुजुकी, ग्रेंड विटारा, हुंडई की क्रेटा जैसी कारों से होने वाला है। सिट्रोन कम्पनी की इस कार के बारे में अधिक जानकारी हासिल नहीं हो पाई है। इसकी पूरी जानकारी इसके लॉन्चिंग के समय ही मिलने की उम्मीद है।
इन्हें भी पढ़ें…
अब THAR जैसा धाकड़ अवतार लेगी Mahindra New Bolero 2024, जल्द होगी Launch, जानें पूरी जानकारी
Skoda जल्द लॉन्च करेगी Sub 4 Meter धाकड़ SUV, 2024 में आयेगी Enyaq iV Electric Car