कम्‍पनी ने घटाई Hyundai Alcazar की कीमत, कार खरीदने टूट रहे लोग, मिल रहा बड़ा डिस्‍काउंट

The company reduced the price of Hyundai Alcazar, people are rushing to buy the car, getting a big discount

  • हुंडई अल्‍काजार में मिल रहा डुअल डिजिटल डिस्‍प्‍ले
  • सभी सीटों के लिए एयरबैग के साथ मिल रहे शानदार फीचर्स

Hyundai Alcazar : दक्षिण कोरियाई दिग्‍गज कार निर्माता कम्‍पनी हुंडई अगस्‍त 2024 में अपनी कई कारों पर शानदार डिस्‍काउंट  (Discount Offer) ऑफर दे रही है। इसमें कंम्‍पनी की शानदार कार Hyundai Alcazar का नाम शामिल है। हुंडई अल्‍काजार लक्‍जरी कारों के अन्‍तर्गत आती है। भारतीय मार्केट में हुंडई अल्‍काजार की शुरूआती कीमत 16.77 लाख रुपये है और अधिकतम कीमत (Price) 21.38 लाख रुपये (एक्‍स शोरूम) है। साथ ही

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसमें आधुनिक फीचर्स से जुड़े शानदार फीचर्स मिलते हैं और इसमें सेफ्टी का विशेष ध्‍यान रखते हुए 6 एयरबैग भी उपलब्‍ध कराये गये हैं। वहीं Hyundai Alcazar के मार्केट में शानदार प्रदर्शन के बाद अब कम्‍पनी हुंडई अल्‍काजार का फेसलिफ्ट वर्जन भी लॉन्‍च करने की तैयारी कर रही है।

Hyundai Alcazar Discount offer (छूट)

Hyundai Alcazar पर कम्‍पनी अधिकतम 85000 रुपये की छूट (Discount) दे रही है। इस डिस्‍काउंट में कैश, कॉर्पोरेट और एक्‍सचेंज बोनस डिस्‍काउंट शामिल है। छूट से सम्‍बन्धित अधिक जानकारी के लिए ग्राहक नजदीकी डीलर से सम्‍पर्क कर सकता है।

इन्‍हें भी पढ़े… भारत में आई एक और शानदार लक्‍जरी Maserati Grecale SUV, कीमत 1.31 करोड़़ रुपये से शुरू, मिल रहा पेट्रोल इंजन के साथ हाईब्रिड सिस्‍टम

Hyundai Alcazar front View

Hyundai Alcazar स्‍पेशिफिकेशन

हुंडई अल्‍काजार के केबिन में डुअल डिजिटल डिस्‍प्‍ले मिलता है, जिसमें 10.25 इंच का टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम्‍ और 10.25 इंच का डि‍जिटल इस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर शामिल है। साथ ही इसमें वायरलेस फोन चार्जिंग सिस्‍टम, क्रूज कंट्रोल, वेंटीलेटेड फ्रंट सीटे और पैनोरमिक सनरूफ जैसे शानदार फीचर्स मिलता है। इसी के साथ ऑटो क्‍लाइमेट कंट्रोल, रियर पार्किंग्‍ कैमरा, सभी सीटों के लिए एयरबैग और इलैक्‍ट्रॉनिक स्‍टेबिलिटी कंट्रोल मिलता है।

इन्‍हें भी पढ़े… बिना खरीदें 69 लाख की Kia EV6 कार लीज पर ले जायें घर, देने होंगे 1 लाख 29 हजार रुपये, कम्‍पनी लाई नई स्‍कीम

Hyundai Alcazar Rear Design

Hyundai Alcazar इंजन

हुंडई अल्‍काजार में 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 160 बीएचपी की पावर देता है और 253 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसके साथ ही कपनी इसमें 1.5 लीटर का डीजल इंजन भी उपलब्‍ध करा रही है। इसके अलावा इन दोनों कारों में मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्‍प मिलता है और इस कार में 8 वेरिएंट भी मौजूद है।बता दें कि Hyunda Alcazar का भारतीय मार्केट में मुकाबला महिन्‍द्रा की XUV700 के साथ टाटा सफारी जैसी कारों से होता है।

इन्‍हें भी पढ़े… 2024 MG Gloster Facelift के इंटीरियर डिटेल खुलासा, फॉर्च्‍युनर से करेगी मुकाबला, जानें कीमत और फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Hyundai Alcazar video

Leave a comment