टॉप तीन शहरों की मारुति 2024 Swift On Road Price के साथ जानें कार की पूरी डिटेल

Know the complete details of the car with Maruti 2024 Swift On Road Price of top three cities.

  • मारुति स्विफ्ट में पावरफुल इंजन के साथ मिलता 24.80 का माइलेज
  • सभी आधुनिक फीचर्स लैस, मिलते 6 एयरबैग

हाल ही में लॉन्‍च हुई मारुति स्विफ्ट कार की 2024 Swift On Road Price के साथ कार की पूरी डिटेल के बारे में बताने जा रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

2024 Swift On Road Price: भारत में कुछ समय पहले मारुति की नई फेसलिफ्ट स्विफ्ट 2024 मॉडल लॉन्‍च हो चुका है। पुराने मारुति स्विफ्ट मॉडल की तुलना में नये स्विफ्ट मॉडल में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। इसमें बाहरी डिजाइन को बदला गया है और इंजन को पहले से पावरफुल बनाया गया है। वहीं केबिन को पूरी तरह बदल दिया गया है। हालांकि इसकी कीमत से नागरिक प्रभावित नहीं हुए है।

2024 Swift Price 6.49 लाख रुपये की प्रारम्भिक कीमत है और अधिकतम कीमत 9.64 लाख रुपये है, जो कि एक्‍स शोरूम प्राइस है। मारुति की प्रीमियम कार बलेनो की कीमत भी नई स्विफ्ट के समान है। इस आर्टिकल में हम तीन शहरों दिल्‍ली, मुम्‍बई और बैगलोर की 2024 Swift On Road Price बारे में बताने जा रहे हैं और साथ ही New Swift के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

Maruti Swift 2024

ये भी पढ़ें… 32 kmpl माइलेज के साथ पेश होगा Swift CNG 2024 वेरिएंट, जानें पूरी जानकारी

Maruti New Gen Swift 2024 Design

नई स्विफ्ट कार में रियर डिफॉगर दिया गया है जो बारिश और धुंध में दिखाई न देने में काफी काम आता है। इसमें हैलोजन प्रोजेक्‍टर हैडलैम्‍प, बोनट ग्रिल, अपडेटेड पॉलीगोनल फॉग, शार्प बम्‍पर, अलॉय व्‍हील, नये रियर डोल हैंडर और पीछे की ओर सिग्‍नेचर रैंप डिजाइन किया गया है।

Maruti 2024 Swift On Road Price  

मारुति की स्विफ्ट कार सिंगल इंजन के साथ उपलब्‍ध होती है, लेकिन इसे 6 वेरिएंट के अन्‍तर्गत पेश किया गया है, जिसमें LXi, Vxi, ZXi , ZXi Plus, ZXi Plus DT और VXi (O) वेरिएंट शामिल है। इस कार की एक्‍स शोरूम कीमत (2024 Swift Price) 6.49 लाख रुपये से लेकर 9.64 लाख रुपये तक है। तो चलिये जानते हैं Maruti Swift 2024 On Road Price बारे में।

VariantDelhiMumbaiBanglore
Swift LXi7,31,0696,99,9347,24,923
Swift VXi8,20,1678,14,4178,44,048
Swift VXi Opt8,50,0518,80,3119,14,656
Swift ZXis.9,30,8478,91,8399,24,608
Swift ZXi Plus10,08,3239,72,6779,24,608
Swift VXi AMT8,75,5088,71,3459,03,285
Swift VXi Opt AMT9,05,3919,37,6529,74,267
Swift ZXi AMT9,86,1879,48,7679,83,845
Swift ZXi Plus AMT10,63,66510,29,60510,67,962
Swift ZXi Plus DT10,24,9269,88,61710,25,395
Swift ZXi Plus AMT DT10,80,26411,18,84610,25,395
Swift On Road Price HighLights

Maruti Swift 2024

Maruti 2024 Swift Features And Interior

New Swift के केबिन की बात करें तो इसके अन्‍दर के डिजाइन को पूरी तरह से बदल दिया गया है। इसका डैशबोर्ड देखने में बलेनो और फ्रोंकस जैसा लगता है। वहीं इसके फीचर्स को आधुनिक अवतार दिया गया है। इसमें 9.0 इंच टचस्‍क्रीन सिस्‍टम, 6 स्‍पीकर ARKAMYS साउंड सिस्‍टम, ऑटोमेटिक क्‍लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स जोड़े गये है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इन्‍हें भी पढ़ें… New Mahindra 3XO: पावरफुल इंजन और गजब के लुक के साथ Launch, जाने पूरी जानकारी

इसके अलावा इसमें वायरलैस चार्जिंग पैड, वायरलेस एंड्राइड ऑटो एंड एप्‍पल कार प्ले, और स्‍टार्ट-स्‍टॉप बटन और सेफ्टी (Safety) के लिए इसमें 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग सेंसर जैसी सुविधाएं मिलती है।   

Maruti Swift 2024

Maruti 2024 Swift Engine

नई जनरेशन की मारुति स्विफ्ट में 1.2 लीटर, जेड सीरीज का इंजन दिया गया है, इसमें 3 सिलेंडर दिये गये हैं। यह इंजन 81.6 पीएस की पावर और 43 आरपीएम पर 112 एनएम की पावर पैदा कर सकता है। साथ ही कम RPM होने के बावजूद यह हाई टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा यह कार 5 स्‍पीड और 5 स्‍पीड एएमटी ट्रांसमिशन के विकल्‍प के साथ आती है।

इन्‍हें भी पढ़ें… Mahindra Bolero: धड़ाधड़ बिक रही महिन्‍द्रा की ये एसयूवी, 10 हजार ऑर्डर पेंडिंंग

Maruti 2024 Swift Mileage

New Gen Swift के माइलेज की बात करें तो यह 24.80 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। वहीं ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन पर यह 25.75 का माइलेज देती है। यह माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

Maruti 2024 Swift

Leave a comment