हुंडई इंडिया कम्पनी अपनी Hyundai Exter CNG SUV को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर चुकी है और अब ग्राहकों को इसकी डिलीवरी शुरू हो चुकी है।

- तीन वेरिएंट के साथ उपलब्ध हो रही यह एसयूवी
हुंडई इंडिया कम्पनी अपनी Hyundai Exter CNG एसूयवी को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर चुकी है। इसकी कीमत 8.5 लाख रुपये (एक्स शोरूम) शुरूआती कीमत है। यह एसयूवी अब डिलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है औा साथ ही ग्राहकों को भी डिलीवर की जा रही है।
बता दें कि Hyundai Exter CNG SUV को तीन वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया था, जिसमें S, SX और SX नाइट एडिशन वेरिएंट शामिल हैं। वहीं एक्सटर CNG एसयूवी ट्विन सीएनजी सिलेंडर के साथ आती है। हुंडई एक्सटर पहले से भारतीय बाजार में लोकप्रिय बनी हुई है लेकिन सीएनजी मॉडल आ जाने से माना जा रहा है कि यह मार्केट में सीएनजी सेगमेंट में धमाल मचाने जा रही है। और बुकिंग के लिए काफी अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा है।
Hyundai Exter CNG SUV कीमत
हुंडई ने एक्स्टर सीएनजी के लिए तीन वेरिएंट लॉन्च किये है। इन सभी कीमत अलग-अलग है, जिसमें S वेरिएंट के लिए सिगल सिलेंडर की कीमत 8.43 लाख रुपये और डुअल सिलेंडर के लिए कीमत 8.50 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।
इन्हें भी पढ़े… ऑफ रोडिंग में Mahindra Thar Roxx करेगी जिम्नी की हवा टाइट, दमदार इंजन और नई तकनीक के फीचर्स के साथ इस दिन होगी लॉन्च

SX वेरिएंट सिंगल सिलेंडर – 9.16 लाख और डुअल सिलेंडर- 9.23 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। वहीं टॉप वेरिएंट SX Knigh Edition सिंगल और डुअल सिलेंडर 9.38 लाख रुपये में मिल रहा है। टॉप वेरिएंट सिंगल और डुअल सिलेंडर की कीमत में कोई अन्तर नहीं है।
Hyundai Exter CNG SUV स्पेशिफिकेशन
हुंडई की इस एसयूवी में दो सिलेंडर मिलते हैं जो कि 30-30 लीटर के है। यह टेंक पीछे की ओर डिक्की में उपलब्ध होते हैं, लेकिन इसमें स्टेपनी उपलब्ध नहीं कराई गई है लेकिन इसके बदले कम्पनी ने इसमें पंचर रिपेयर किट उपलब्ध कराया है।
Hyundai Exter CNG SUV के बारे में और अधिक जानने के लिए यहां पढ़ें… लॉन्च हुआ धाकड़ एसयूवी Exter का CNG वेरिएंट, कीमत 8.50 लाख रुपये से शुरू, तीन कलर वेरिएंट के साथ उपलब्ध
इसके फीचर्स में एक इलैक्ट्रिक सनरूफ दिया गया है और साथ ही 20.32 इंच इंफोटेनमेंट, ऑटोमेटिक टेम्प्रेचर कंट्रोल, एलईडी डीआरएल, 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, रियर पार्किग सेंसर, टीपीएमएस हाईलाइन,स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Hyundai Exter CNG SUV इंजन
Hyundai Exter CNG इंजन की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर बाई फ्यूल का इंजन (Engine) उपलब्ध कराया गया है। यह 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध हो रही है और साथ ही कार 27.1 किलोमीटर का शानदार माइलेज (Mileage) देने में सक्षम है।
इन्हें भी पढ़े… बजाज Freedom 125 CNG बाइक के दीवाने हुए लोग, 6000 बाइक बिकी , कीमत 97 हजार रुपये से शुरू
इन्हें भी पढ़े… MG Comet EV Price : सस्ते में मिल रही 230km के साथ यह इलैक्ट्रिक कार, लक्जरी कार जैसी सुविधा