Difference Manual And Automatic Gearbox:  कार खरीदते समय मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्‍स में आपके लिए कौन बेहतर, जानें पूरी जानकारी

Difference Manual And Automatic Gearbox :  कार खरीदते वक्‍त मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्‍स की जानकारी होना जरूरी है, वरना आपको नुकसान हो सकता है।

Difference Manual  And Automatic Gearbox:  Which is better for you between manual and automatic gearbox when buying a car, know the complete details

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • मैनुअल गियरबॉक्‍स वाली कार ऑटोमैटिक गियरबॉक्‍स की तुलना में सस्‍ती

Difference Manual And Automatic Gearbox : कार कम्‍पनियां अपने ग्राहकों कार अगल-अलग ट्रांसमिशन (transmissions) वेरिएंट के साथ उपलब्‍ध कराती हैं। कार मैनुअल गियरबॉक्‍स या ऑटोमेटिक गियरबॉक्‍स के साथ उपलब्‍ध होती है और कुछ महंगी गाडि़यां दोनों गियरबॉक्‍स के साथ आती है। यदि ग्राहक को दोनों गियरबॉक्‍स में से एक को चुनना हो तो किसे चुने,  इसके लिए दुविधा होती है।

कार में सही विकल्‍प आपकी जरूरतों पर निर्भर करता है और वहीं मैनुअल गियरबॉक्‍स और मैनुअल गियरबॉक्‍स दोनों के अपने-अपने फायदे और नुकसान होते हैं। ऐसे में दोनों गियरबॉक्‍स की दुविधा से बचने के लिए सबसे अच्‍छा ऑप्‍शन गा‍ड़ी को खुद टेस्‍ट ड्राइव लेकर अनुभव करना सबसे अच्‍छा होता है। इस लेख में हम आपको Difference Manual And Automatic Gearbox दोनों ट्रांसमिशन से सम्‍बन्धित जानकारी देने जा रहे हैं।

मैनुअल गियरबॉक्‍स स्‍पेशिफिकेशन (Manual Gearbox)

Manual Gearbox

मैनुअल गियरबॉक्‍स वाली गाड़ी में ड्राइवर को स्‍वयं ही क्‍लच पेडल को दबाना होता है, उसके बाद गियर को बदला जाता है। गियर बदलने सम्‍बन्‍धी प्रक्रिया में ड्राइवर को बार-बार हस्‍तक्षेप्‍ करना पड़ता है। मैनुअल गियर वाली कार ऑटोमेटिक गियरबॉक्‍स वाली कार की तुलना में सस्‍ती होती है और यह ज्‍यादा माइलेज भी देती है और वहीं इसका मेंटेनेंस कम खर्चीला है।  

ऑटोमेटिक गियरबॉक्‍स स्‍पेशिफिकेशन (Automatic Gearbox)

ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली कारों में गियर बदलना सुविधाजनक होता है, क्‍योंकि इसमें ड्राइवर को स्‍वयं हस्‍तक्षेप नहीं करना पड़ता अर्थात यह गियर स्‍वयं कंट्रोल होती है, जिस कारण ड्राइवर कम थकान महसूस करता है। साथ ही ट्रैफिक में फंसने के दौरान यह काफी आरामदायक भी होती है, क्‍योंकि मैनुअल में बार-बार गियर नहीं बदलना पड़ता है।

Automatic Gearbox

इसके अलावा इसे पहाड़ी इलाकों आसानी से चलाया जा सकता है। ऑटोमेटिक गियरबॉक्‍स वाली कारें मैनुअल गियरबॉक्‍स की तुलना में काफी महंगी होती है और यह माइलेज भी कम देती हैं। इसके साथ ही मैनुअल गियरबॉक्‍स की तुलना में इसे चलाना आसानी से सीखा जा सकता है। इस ट्रांसमिशन की कारों का रखरखाव ज्‍यादा खर्चीली होता है।

Manual And Automatic Gearbox में कौन-सा आपके लिए बेहतर ?

यदि आपके पास बजट कम है और आप चाहते हैं कि आपकी कार कम ईधन पिए, तो इसके आप मैनुअल गियरबॉक्‍स को प्राथमिकता दे सकते हैं। वहीं आपका बजट थोड़ा ज्‍यादा है और आप चाहते है कि आपका सफर सुविधाजनक और आरामदायक हो, इसके साथ ही आप पहाड़ी इलाकों में ज्‍यादा सफर करते हैं, तो आपके लिए ऑटोमेटिक कार का विकल्‍प बेहतर हो सकता है।

ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के कई वेरिएंटर उपलब्‍ध  

बता दें कि, ऑटोमेटिक गियरबॉक्‍स विभिन्‍न प्रकार के होते हैं, जिसमें कंटीन्‍यूअसली वेरिएबल ट्रांसमिशन (CVT), डुअल क्‍लच ट्रांसमिशन (DCT) और टॉर्क कन्‍वर्टर ऑटोमेटिक शामिल हैं। सभी ऑटामेटिक गियरबॉक्‍स के अपने फायदे और नुकसान हो सकते हैं। तो आपके लिए आवश्‍यक है कि आप कार खरीदते समय गियरबॉक्‍स की पूरी जानकारी लें, अन्‍यथा आपको परेशानी हो सकती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
इन्‍हें भी पढ़ें…

1.20 करोड़ रुपये में BMW  i5 M60 EV Launch, 3.8 सेकेंड में 230 kmph की रफ्तार

Mercedes Benz ने किया G-Class Electric SUV का खुलासा, 116kwh का बैटरी

Leave a comment