
- पावरफुल इंजन के साथ गदर का स्पोर्टी लुक
- बाइक खरीदने के लिए बुकिंग शुरू की गई
दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कम्पनी डुकाटी ने अपनी बाइक डुकाटी हाइपरमोटार्ड 698 मोनो बाइक (Ducati Hypermotard 698 Mono Bike) को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कम्पनी हाइपरमोटार्ड 698 बाइक को 16.50 लाख रुपये की कीमत में लेकर आई है।
इंजन | 659 cc |
कलर | लाल |
कीमत | 16.50 लाख |
इस बाइक को आक्रामक डिजाइन के साथ काफी स्पोर्टी लुक दिया गया है। डुकाटी की इस मोटरसाइकिल में 659 सीसी का पावरफुल इंजन मिलता है। इस बाइक को लेकर कम्पनी का कहना है कि वर्तमान साल के अंत तक एक आरवीई वेरिएंट भी आने वाला है। कम्पनी ने इस बाइक की बुकिंग को खोल दिया है और जुलाई माह के अन्त में इसकी डिलीवरी शुरू होने की सम्भावना है। तो चलिए जानते हैं Ducati Hypermotard 698 Mono बाइक की पूरी जानकारी के बारे में।
Ducati Hypermotard 698 Mono Bike कीमत
डुकाटी दोपहिया वाहन निर्माता कम्पनी ने इस मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में 16.50 लाख रुपये की कीमत (Price) में उतारा है। बता दें कि कम्पनी द्वारा Hypermotard 698 Mono बाइक को मौजूदा हाईपरमोटार्ड 950 आरवीई मोटरसाइकिल से लगभग 50 हजार रुपये ज्यादा कीमत पर लॉन्च किया गया है।
इन्हें भी पढ़ें… 2024 Kawasaki Ninja 300 Bike: धांसू अंदाज में लॉन्च हुई ‘निंजा 300’ की दो बाइकें, इंजन और फीचर्स में किये गए नए बदलाव

Ducati Hypermotard 698 Mono स्पेशिफिकेशन और फीचर्स
हाईपरमोटार्ड 698 मोनो बाइक के स्पेशिफिकेशन और फीचर्स (Features) की बात करें तो इसमें एक हाई फ्रंट मडगार्ड, शार्प टेल, सीधी दिखाई देने वाली सीट, एलईडी हैडलाइट और 5 स्पोक अलॉय व्हील मिलते हैं और कम्पनी ने इस बाइक को सिर्फ रैड कलर के साथ लॉन्च किया है। इसके अलावा कम्पनी का कहना है कि वह इस वर्ष के अंत में इस बाइक का आरबीई वेरिएंट भी लॉन्च करेगी।

इन्हें भी पढ़ें… मचेगा गदर ! Yamaha RX100 अपने धूं-घड़ाके के पुराने अंदाज में फिर से होगी लॉन्च, लेकिन आड़े आ रही समस्या
Ducati Hypermotard 698 Mono इंजन
डुकाटी कम्पनी वर्षों से सिंगल सिलेंडर मोटरसाइकिल बनाने में प्रयासरत है और डुकाटी सिंगल सिलेंडर के लिए ही जाती है। कम्पनी ने हाईपरमोटार्ड 698 मोनो को भी सिंगल सिलेंडर के साथ पेश किया है। इसमें 659 cc का इंजन मिलता है। यह इंजन 9750 rpm पर 77.5 hp की पावर देता है और 8000 rpm पर 63nm का टॉर्क जनरेट करता है।
वहीं इसके विपरीत बात करें हाईपरमोटार्ड 950 RVE बाइक की तो इसमें 937cc के साथ L-ट्विन मोटर मिलती है। यह इंजन 7250 rpm पर 96 Nm का टॉर्क पैदा करता है और 9000 rpm पर 114 hp पावर देता है।