Volvo XC40 Recharge Altimate Discount Offer: जल्‍द खरीदें यह इलैक्ट्रिक कार, कम्‍पनी दे रही बड़ा डिस्‍काउंट

Volvo XC40 Recharge Altimate Discount Offer

कार निर्माता कम्‍पनी Volvo ने अपने इलेक्ट्रिक एसयूबी कार Volvo XC40 Recharge Altimate Discount Offer दे रही है। यदि आप कार खरीदने का प्‍लान बना रहे हैं तो ये सबसे अच्‍छा मौका है। स्‍वीडिश की दिग्‍गज कार निर्माता कम्‍पनी इस कार पर 3.5 लाख रुपये का बड़ा Discount दे रही है। बता दें कि हाल ही में Volvo ने Volvo XC40 Recharge का सिंगल मोटर वेरिएंट लॉन्‍च किया है, जिसकी एक्‍स शोरूम कीमत 54.95 लाख रुपये से है।

Volvo XC40 Recharge Altimate Discount Offer

टॉप स्‍पेक Volvo XC40 Recharge Altimate Electric car को कम्‍पनी ने 57.90 लाख रुपये की कीमत पर लान्‍च किया था। लेकिन वोल्‍वो कम्पनी ने अपने अधिकतम डिस्‍काउंट वाली कारों के बाद में दाम कम कर दिये थे। वहीं कम्‍पनी द्वारा Volvo XC40 Recharge Electric car का दाम घटाते हुए इसकी कीमत 56.90 लाख रुपये कर दी गई।

और वहीं अब कम्‍पनी ने Volvo XC40 Recharge Altimate Discount Offer 2.35 लाख रुपये का एलान कर दिया है। इस प्रकार ग्राहक को कुल मिलाकर डिस्‍काउंट 3.5 लाख रुपये का मिल रहा है। यानी अब टॉप स्‍पेक Volvo XC40 Recharge Altimate को मात्र 54.55 लाख रुपये में ग्राहकों के लिए उपलब्‍ध है।

Volvo XC40 Recharge कार भारी डिस्‍काउंट ऑफर के साथ बेस स्‍पेक वॉल्‍वो XC40 Recharge से कम प्राइस पर उपलबध हो रही है। इस प्रकार ग्राहकों को टॉप स्‍पेक वाल्‍वों खरीदने पर बेस स्‍पेक वोल्‍वो से 40 हजार रुपये बचत देखने को मिलेगी। डिस्‍काउंअ की अधिक जानकारी के लिए वॉल्‍वो कम्‍पनी की वेबसाइट shop.digitalvolvo.com जाकर चेक कर सकते हैं।

Volvo XC40 Recharge Altimate Features

  • 360 डिग्री कैमरा सिस्‍टम
  • पावर्ड चाइल्‍ड सेफ्टी लॉक
  • साइ‍ड पार्किंग सेंसर
  • पिक्‍सल एलईडी हैडलाइट
  • हरमन कार्डन ऑडियो सिस्‍टम
  • ओवर स्‍पीड वॉर्निंग
  • ऑटोमेटिक ब्रेक सिस्‍टम
  • ब्‍लाइंड स्‍पॉट डिटेक्‍शन
  • 7 सेफ्टी एयरबैग
  • टायर प्रेसर मॉनिटरिंग सिस्‍टम
  • सीट बैल्‍ट वार्निंग
  • स्‍मार्ट कनेक्टिविटी (एण्‍ड्रॉइड ऑटो, एप्‍पल कार प्‍ले)
  • 9 इंच टच स्‍क्रीन
  • वॉइस कमांड
  • वायर लेस चार्जर

Volvo XC40 Recharge Altimate Engine Specification

Top Spake Volvo XC40 Recharge Altimate की इंजन की बात की जाये तो कार में दो इलेक्ट्रिक मोटर दी गई हैं जिसमें 660nm टॉर्क देखने को मिलेगा ओर साथ ही यह इंजन 404bhp का पावर देगा। वहीं यह कार AWB तकनीक पर आधारित है। इसकी स्‍पीड की बात की जाये तो यह 100 किमी की स्‍पीड 4.9 सेकेंण्‍ड में बना लेती है और सा‍थ ही यह एक बार फुल चार्ज करने पर 419 किमी का माइलेज देने में सक्षम है। वहीं बात करें Volvo XC40 Recharge Plus की तो इसमें 420nm का टॉर्क अैर 235bhp की पावर मिलती है।  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
इन्‍हें भी पढ़ें…

Maruti Suzuki Celerio Car: कार खरीदने का है मन, लेकिन बजट है कम, तो खरीदें ये Car जो देगी Luxury एहसास

Leave a comment