
- यह एसयूवी अमेरिका में बिकने वाली ‘फोर्ड एवरेस्ट’ का अपडेट वर्जन
- भारत में आ सकती है CBU रूट के माध्यम से
अमेरिका की दिग्गज कार कम्पनी फोर्ड (Ford) ने ऑस्ट्रेलिया में ट्रेमर एडिशन (Everest Tremor Edition) का खुलासा किया। यह एसयूवी अमेरिका बिकने वाली ‘फोर्ड एवरेस्ट’ का अपडेट वर्जन है। और यह SUV भारत में फोर्ड एंडेवर नाम से बेची जाती है। Everest Tremor Edition एडिशन मौजूदा एवरेस्ट से की तुलना में काफी ज्यादा पावरफुल भी है। तो चलिए जानते हैं Everest Tremor Edition के बारे में अधिक जानकारी।
Everest Tremor Edition में उपलब्ध खास सुविधाएं
अपडेटेड Tremor Edition को एडवांस रूप से तैयार किया गया है, इसमें नए स्प्रिंग्स के साथ जनरल ग्रैबर AT3 ऑल टेरेन टायर द्वारा ऑफ रोडिंग क्षमता को बढ़ाया गया है। और साथ ही इसमें सस्पेंशन में पोजिशन सेंसिटिव बिलस्टीन डैम्पर्स उपलब्ध कराये गये हैं।
वहीं बाहरी डिजाइन (Exterior Design) की बात करें तो इसमें हनीकॉम्ब ग्रिल, एक स्टील बैश प्लेट, ट्रेमर बैजिंग, हैवी ड्यूटी के साथ साइड स्टेप्स और एलईडी लैंम्प और 17 इंच के पहिये उपलब्ध होते हैं। इसके साथ ही Everest Tremor Edition में विशेष तौर रॉक क्रॉल ड्राइव मोड शामिल किया गया है, साथ ही डामर ब्लैक व्हील आर्क मोल्डिंग कन्वेंशनल शिफ्टर और इलैक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक की सुविधा उपलब्ध होती है।

Everest Tremor Edition इंजन
अपडेटेड ट्रेमर एडिशन में 3.0 लीटर V6 टर्बोडीजल इंजन, जो कि 250 पीएस की पावर देता है और 600 एनएम का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। साथ ही इसमें 10 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है।
इंजन | 3.0 लीटर V6 टर्बोडीजल इंजन |
पावर | 250 पीएस |
टॉर्क | 600 एनएम |
Everest Tremor Edition कीमत और भारत में लॉन्च तारीख
एवरेस्टर ट्रेमर की कीमत (Price) लगभग 46.94 लाख रुपये हैं। वहीं हम बात करें कि यह एसयूवी भारत में कब आयेगी तो फोर्ड एसयूवी CBU रूट के माध्यम से भारत में पेश हो सकती है। वहीं सम्भावना है कि कम्पनी वर्ष 2025 या 2026 के अन्त तक इसे भारत में ला सकती है।
ये भी पढ़ें… भारत में Audi Q8 Facelift लॉन्च, डिजाइन और फीचर्स में किया बदलाव
ये भी पढ़ें… धाकड़ अवतार में आ रही New Hyundai Alcazar एसयूवी, इस दिन होगी लॉन्च, हुआ परीक्षण