First McLaren 750S car delivered to India: भारत पहुंची 5.91 करोड़ की पहली McLaren 750S कार, देखें वीडियो

First McLaren 750S car delivered to India
  • यह कार निर्माण के बाद पहले भारत में ही भेजी गई
  • 2.8 सेकेंड में पकड़ लेती 100 km/h की स्‍पीड

First McLaren 750S car delivered to India: मैकलेरेन 750S कार हाल ही में लॉन्‍च की गई थी। लेकिन अब इसकी first कार भारत (India) में डिलीवर हो चुकी है। McLaren 750S के भारत आने से यह सुखियों में है यह कार कॉर्नेटो द्वारा भारत में एक ग्राहक को डिलीवर की गई है। इस कम्‍पनी की कारें पहले भी भारत में आ चुकी है। McLaren 750S कार का एक वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो रहा है। हालांकि यह जानकारी नहीं हो पाई है कि कार को खरीदने वाला कौन व्‍यक्ति है।

First McLaren 750S car delivered to India: कुछ समय से हम देख रहे हैं कि कई धनी व्‍यक्ति या मशहूर हस्तियां महंगी-महंगी विदेशी गाडि़यां भारत लाते हैं। McLaren एक विदेशी कार निर्माता कम्‍पनी है जो बेहतरीन लग्‍जरी कारों का निर्माण करती है। इस कम्‍पनी के कई कार मॉडल्‍स को भारत में पहले भी देखा गया है। लेकिन फिर से McLaren की कार भारत लाई गई है। इस कार को लाने का काम कॉर्नेट कम्‍पनी द्वारा किया गया है। तो चलित जानते हैं First McLaren 750S car delivered to India कार के बारे में।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यूट्यूब पर शेयर की गई  First McLaren 750S car delivered to India कार की वीडियो

McLaren 750S कार का वीडियों एक यूट्यूब पर शेयर किया गया है, जिसमें एक यूट्यूबर कार के अन्‍दर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है। यूट्बर इस का स्‍वामी नहीं है। वह इस कार को अपने मालिक को डिलीवर करने से पहले कार रिव्‍यू कर रहा है और उस कार के बारे में जानकारी दे रहा है। लेकिन वीडियो में यू्ट्यूबर ने यह स्‍पष्‍ट नहीं किया है कि कार का स्‍वामी कौन है।

क्‍या करती है Cornet कम्‍पनी ?

बता दें कि, Cornet वो कम्‍पनी जिसके माध्‍यम से कोई भी व्‍यक्ति विदेशी वाहनों को किसी दूसरे देश में एक पासपोर्ट की तरह निश्चित अवधि के लिए ला सकता है। यह निश्चित अवधि 6 महीने से लेकर 1 साल तक हो सकती है। इस अवधि के दौरान व्‍यक्ति कार को अपने देश में चला सकता है।

McLaren 750S Open Door View.

वहीं यदि कार को अपने देश में रखने की समय सीमा खत्‍म हो जाती है तो कार लाने वाले व्‍यक्ति को कार का वापस भेजना होता है जहां वह कार मूल रूप से पंजीकृत कराई गई है।

McLaren 750S के बारे में?

Mclaren एक ब्रिटिश कार निर्माता कम्‍पनी है। Mclaren कम्‍पनी अपने कई मॉडर्ल्‍स को भारत में पहले भी पेश कर चुकी है। वहीं Mclaren 750S  का पहला मॉडल एक भारतीय को दिया गया है। इस कम्‍पनी की डीलरशिप मुम्‍बई में है। Mclaren कम्‍पनी का दूसरा मॉडल Mclaren 720S  भी है।

ये भी पढ़ें… गदर डिजाइन के साथ Mahindra Thar Earth Edition हुआ Launch

Mclaren 750S Car Price

Mclaren 750S  बेहतरीन विदेशी लग्‍जरी और महंगी गाडि़यों में एक है। Mclaren 750S Price की बात करें तो इसकी कीमत 5.91 करोड़ रुपये है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
McLaren 750S Exterior.

Mclaren 750S Car Specification

Mclaren 750S मॉडल का बाहरी डिजाइन Mclaren 720S से मोडिफाइड किया गया है। Mclaren 750S में नया बंपर दिया गया है। इसके बम्‍पर में कूलिंग में सुधार के लिए बड़े इंटेक, पतले एलईडी हैडलैंप और बड़ा स्लिटर मौजूद है। 750S मॉडल में एक बड़ा सक्रिया रियर विंग मौजूद है जो डाउनफोर्स और स्‍टॉपिंग परफार्मेंस को बढ़ाता है। कार का लुक काफी स्‍पोर्टी है और इसका डोर बटरफ्लाई स्‍टाइल में खुलता है। इसके अलावा यह एक ओपन कार है यानी इसमें रूफ नहीं दिया गई है।  

Mclaren 750S  Car Features And Cabin

वीडियो में दिखाई दे रही कार के आधार कार का केबिन लाल रंग के इंसर्ट के साथ ब्‍लैक रंग का है। इसमें 8 इंच का टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर और मल्‍टी फंक्‍शन स्‍टीरियरिंग व्‍हील दिया गया है।

Mclaren 750S  Car Engine And Range

इस सुपरकार के इंजन की बात करें तो यह 4.0 लीटर ट्विन टर्बो फ्लैट प्‍लेन V8 इंजन के साथ संचालित होती है। जिसमें 800nm का पीक टॉर्क और 750 ps का पावर मिलता है। साथ ही यह Mclaren के 720S मॉडल से 10 प्रतिशत ज्‍यादा फुर्तिला है। यह 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार मात्र 2.8 सेकेंड में बना लेता है। वहीं इसमें टॉप स्‍पीड 331 km/h है।

Leave a comment