FORD CAPRI इलैक्ट्रिक एसूयवी का हुआ अनावरण, इंफोटेनमेंट सिस्‍टम और कई ADAS फीचर्स बनाते इसे खास

FORD CAPRI ELECTRIC SUV revealed, infotainment system and many ADAS features make it special

  • 38 साल बाद इलैक्ट्रिक संस्‍करण में एसयूवी को दोबारा लेकरं आई फोर्ड
  • कबिन में मिल रहा प्राइवेट लॉकर
  • दो बैटरी पैक विकल्‍प के साथ होगी उपलब्‍ध
  • 41 लाख रुपये से अधिक हो सकती कीमत

Ford Capri Electric SUV : फोर्ड कम्‍पनी ने अपनी नई Ford Capri  इलैक्ट्रिक क्रोसओवर एसयूवी का अनावरण  (Revealed)  कर दिया है। इसमें कूपे जैसी बॉडी शेप मिलने वाला है। कम्‍पनी ऑल इलैक्ट्रिक एक्‍सप्‍लोरर एसयूवी के साथ एमईबी प्‍लेटफार्म साझा करने जा रही है। इस एसयूवी का निर्माता जर्मनी के कोलोन शहर में अमेरिका कार निर्माता कम्‍पनी द्वारा किया जायेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बता दें कि फोर्ड कम्‍पनी कम्‍पनी 38 साल बाद इस कार को Capri  नाम से इलैक्ट्रिक कार में पेश करने जा रही है। इस कार का पहली बार उत्‍पादन जर्मनी के कोलोन शहर में ही किया गया था। पहले ये यूरोपीय मस्‍टैंग के रूप में निर्मित हुई थी और साल 1969 में इसे पहली बार मार्केट में लाया गया था। लॉन्‍च के दो वर्षों में कम्‍पनी ने 4 लाख कारें बेची थी।

Ford Capri SUV स्‍पेशिफिकेशन और फीचर्स

फोर्ड कैप्री Electric SUV को लेकर कम्‍पनी का कहना है कि कार के डैशबोर्ड पर मौजूदा 14.6 इंच का सेंटर इंफोटेनमेंट डिस्‍प्‍ले सिस्‍टम केबिन की सबसे बड़ी खूबियों में एक है। इस एसयूवी में गुप्‍त कम्‍पार्टमेंट उपलब्‍ध कराया गया है जिसे फोर्ड ‘माई प्राइवेट लॉकर’ नाम पुकारता है। साथ ही एक दूसरा मेगा कंसोल नामक छुपाया हुआ 17 लीटर क्षमता का कम्‍पार्टमेंट मिलता है जोकि फ्रंट आर्मरेस्‍ट के नीचे छिपाया गया है।

इन्‍हें भी पढ़ें… तहलका मचाने आ रही Bugatti Tourbillon कार, कीमत 39 करोड़, कम्‍पनी ने किया नई कार का खुलासा

Ford Capri electric suv front design

वहीं इसके फीचर्स (Features) की बात करें तो Ford Capri SUV में 572 लीटर का बूट स्‍पेस मिलता है और साथ ही वायरलेस चार्जिंग स्‍लॉट, हीटेड स्‍टीयरिंग व्‍हील और इंफोटेनमेंट वायरलेस एंड्रायड ऑटो और एप्‍पल कार प्‍ले जैसी  सुविधाओं से लैस किया गया है। इसके अलावा एडजस्‍टेबल एम्बिएंट इंटीरियर लाइटिंग, दस स्‍पीकर के साथ प्रीमियम साउंड सिस्‍टम, हैंड्स फ्री टेलगेट और 20 इंच के अलॉय व्‍हील उपलब्‍ध कराये गये हैं।

Ford Capri SUV सेफ्टी फीचर्स

फोर्ड की Capri Electric एसयूवी में सेफ्टी विशेष पर ध्‍यान रखा गया है जिसमें विशेष तौर ADAS तकनीक का इस्‍तेमाल किया गया है। इसमें ADAS तकनीक, पांच कैमरे, तीन रडार और 12 अल्‍ट्रासोनिक सेंसर के माध्‍यम संचालित होगी और साथ ही यह तकनीक स्‍टॉप एंड गो फंक्‍शसनलिटी, अडेप्टिव क्रूज कट्रोल के साथ लेज एग्जिट वार्निंग जैसी सुविधाएं भी देगी। इसके अलावा इसमें ब्‍लाइंड स्‍पॉर्ट अलर्ट, 360 डिग्री कैमरा और ड्राइवर असिस्‍टेंट जैसे सेफ्टी फीचर्स (Safety Features) मिलेंगे।

इन्‍हें भी पढ़ें… MG EV in india: एमजी की दो ईवी 2024 में मचायेगी तहलका, एमजी Cloud और Gloster Facelift भारत में होगी Launch

Ford Capri electric suv side design

Ford Capri SUV पावरट्रेन

Ford Capri एसयूवी में कम पावर के साथ उपलब्‍ध होने वाला वेरिएंट 77 kwh की बैटरी का इस्‍तेमाल करेगा। इस बैटरी पैक के माध्‍यम से 627 किलोमीटर रेंज मिलती है। साथ इसकी बैटरी को 135 किलोवाट के चार्जर के द्वारा चार्ज किया जा सकता है। वहीं इसके टॉप स्‍पेक वेरिएंट में 79 kwh तक की बैटरी का इस्‍तेमाल होता है, जो कि 592 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है। इसके लिए 185 किलोवाट के चार्जर इस्‍तेमाल किया जा सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

77kwh बैटरी वाला पावरट्रेन 6.4 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्‍पीड बनाने में सक्षम है। वहीं 79 kwh वाला वेरिएंट 5.3 सेकेंड में 0-100 की स्‍पीड बना सकता है।  

Ford Capri SUV कीमत

Ford Capri Price को लेकर माना जा रहा है कि यह प्रीमियम इलैक्ट्रिक एसयूवी 41 लाख रुपये से भी ज्‍यादा की कीमत में उपलब्‍ध हो सकता है। अभी इसकी आधिकारिक तौर कीमत घोषणा नहीं की गई है।

इन्‍हें भी पढ़ें…

Leave a comment