गूगल (Google) कम्पनी ने एक ऐसा ‘ Mobile anti-theft feature’ ला रही है, जिससे चोरी किया गया फोन चोर ऑपरेट नहीं कर पायेगा।

- तीन तरीको से मोबाइल फोन किया जा सकेगा लॉक
Google Mobile anti theft feature : अब किसी का भी मोबाइल फोन यदि चोरी हो जाता है तो अपने डेटा को लेकर डरने की जरूरत नहीं है। चोरी किया गया मोबाइल फोन चोर के किसी काम नहीं होगा। जी हां, गूगल (Google) कम्पनी ने एक ऐसा ‘एंटी थेफ्ट फीचर’ ला रही है, जिससे चोरी किया गया फोन चोर ऑपरेट नहीं कर पायेगा। फोन ऑटोमेटिक तरीके से लॉक हो जायेगा।
Mobile anti theft feature को लेकर गूगल (Google) ने टेस्टिंग शुरू कर दी हैं। इस फीचर के कारण Mobile Phone यूजर को अपने को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है, और जब फोन चोर किसी काम का नहीं होगा, तो वह चोरी करने से पहले कई बार सोचेगा।
Googlef I/0 2024 में टेक दिग्गज कम्पनी ने इस नए एंटी थेफ्ट फीचर्स लॉक को लेकर जानकारी दी। “anti-theft feature आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए काम करेगा। यह पता लगाने में सक्षम हो कि फोन चोरी हुआ है या नहीं। ब्राजील में इसकी टेस्टिंग की शुरूआत कर दी गई है।“

Google का एंटी थेफ्ट फीचर्स कैसे करेगा काम ?
मोबाइल फोन सेफ्टी के लिए गूगल का यह फीचर काफी कारगर साबित हो सकता है। इस फीचर से चोरी किया गया फोन ऑटोमेटिक तरीके लॉक हो सकेगा, जिस कारण कोई भी दूसरा व्यक्ति किसी भी प्रकार का डेटा या UPI पेमेंट नहीं कर सकेगा। गूगल के मुताबिक चोरी हुआ फोन हमेशा ‘मोबाइल एंटी थेफ्ट फीचर्स’ (google Mobile anti theft feature) के जरिए प्रोटेक्ट रहेगा।
Google के इस AI फीचर से तीन तरीके से फोन को मिलेगी सुरक्षा…
1. आर्टिफिशियल इंटीजेंस के जरिए
गूगल का यह फीचर AI की मदद लेगा, जिससे यदि यह फोन असली मालिक के बजाय किसी और पर होगा तो एआई उसको पहचान कर लेगा। यदि फोन असली मालिक के पास नहीं पाया जाता है तो ऑटोमेटिक तरीके से Phone लॉक हो जायेगा।
2 .यूजर कर सकता है रिमोटली फोन लॉक
यदि किसी यूजर का फोन चोरी हो जाता है, तो वह गूगल के इस फीचर को किसी दूसरे फोन में इस्तेमाल करके चोरी किए गए फोन रिमोटली लॉक कर सकता है।
3. लम्बे समय इंटरनेट न होने पर लॉक
यदि चोर चोरी किए गए फोन में लम्बे समय इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करता है तो मोबाइल फोन ऑटोमेटिक तरीके से लॉक हो जायेगा। इस फीचर को यूजर को पहले से ही अपने मोबाइल फोन एक्टीवेट करके रखना होता है।
ये भी पढ़ें…
मची लूट ! वाटर प्रूफ OPPO F27 Pro+ 5G में मिल रहा 64MP कैमरा और पावरफुल बैटरी, हुआ लॉन्च