1.20 लाख रुपये में GT Texa Electric Bike हुई लॉन्‍च, 4 घंटे में होती चार्ज, सभी सुविधाओं से लैस

GT Texa Electric Bike launched, charges in 4 hours, equipped with all the facilities

  • शहरी क्षेत्रों और सुरक्षा को ध्‍यान में रखा की गई विकसित
  • 4 घंटे में किया जा सकता है फुल चार्ज
  • मिल रहे ट्यूबलैस टायर

GT Texa Electric Bike:  जीटी फोर्स (GT Force) दो पहिया वाहन निर्माता कम्‍पनी ने अपनी इलैक्ट्रिक बाइक ‘जीटी टेक्‍सा’ को बाजार में उतार (Launched) दिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कम्‍पनी ने इस बाइक को सड़क परिस्थितियों और सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए तैयार किया है। साथ ही जीटी फोर्स ने GT Texa Electric Bike को 1,19,555 रुपये की कीमत (Price) में पेश किया है। बता दें कि इस कीमत के अन्‍तर्गत मौजूदा समय में पेट्रोल देापहिया वाहन उपलब्‍ध होते हैं। इसका डिजाइन भी ग्राहक की सुविधानुसार ही तैयार किया गया है। तो चलित जानते हैं GT Texa Electric Bike के बारे में और अधिक जानकारी।

GT Force के सह संस्‍थापक और प्रबंध निदेशक, मुकेश तनेज ने इसके लॉन्‍च को लेकर बताया कि “इलैक्ट्रिक बाइकों का मार्केट में अभी शुरूआती चरण चल रहा है, चुनिंदा लोगों के पास विश्‍वनीयता, सस्‍ती कीमत और सुरक्षा जैसे मामलों में अन्‍तर दिखाई देता है। हमने प्रत्‍येक जगह की परिस्थितियों को देखते हुए GT Texa Electric Bike  को सावधानीपूर्वक विकसित किया है। हमें पूरा विश्‍वास है कि इस मोटरसाइकिल की भारी संख्‍या में बुकिंग मिल सकती है।“

GT Texa Electric Bike स्‍पेशिफिकेशन

GT Texa Electric Bike
ये भी पढ़ें…रॉयल एनफील्‍ड को चटकाने आ रही Kawasaki W230 बाइक, कम कीमत में होगी लॉन्‍च और मिलने वाले हैं शानदार फीचर्स

GT Texa इलैक्ट्रिक बाइक की खासियत की बात करें तो इसमें 17.78 सेमी का एलईडी डिस्‍पले मिलता है। साथ ही इसमें इस प्रकार के संस्‍पेंशन दिये गये हैं, कि इसे खुदरे रास्‍तों पर बिना किसी परेशानी के आसानी से चलाया जा सकता है। इस मोटरसाइकिल का वजन 120 किलोग्राम का है। साथ ही इसकी ऊंचाई 770 mm और ग्राउंड क्‍लीयरेंस 145 mm का है।

GT Texa Electric Bike  डिजाइन और फीचर्स

कम्‍पनी जीटी टेक्‍सा मोटरसाइकिल को ग्राहकों को सुविधा को ध्‍यान रखते हुए डिजाइन किया गया है। और साथ ही सुविधा के साथ सुरक्षा अच्‍छी खासी देखने को मिलती है। यह बाइक दो रंगों में उपलब्‍ध हो रही है, जिसके अन्‍तर्गत लाल रंग और काला रंग शामिल है। इस बाइक में ट्यूबलैस टायर का इस्‍तेमाल किया गया है जिसका आकार 80-100/18 आगे का पहिया और 120-80/17 साइज पीछे के पहिये का है और इसमें अलॉय व्‍हील दिये गये हैं।  

वहीं सुरक्षा की दृष्टि से इसके दोनों पहियों में डिस्‍क ब्रेक्‍स दी गये हैं। इसके ब्रेक में E-ABS  नियंत्रक मिलता है। इसके साथ इसमें नया फीचर्स भी देखने को मिलता है, आप इस बाइक को चाबी से तो स्‍टार्ट तो कर ही सकते हैं इसके अलावा रिमोट से भी इसे स्‍टार्ट किया जा सकता है।
GT Texa Electric Bike Rear Side

इसके अलावा इसमें 17.78 सेंटी मीटर की एलईडी डिस्‍पले, सेंट्रल लॉकिंग, एलईडी हैडलाइट, टर्न सिग्‍नल लैम्‍प्‍स और स्‍पीडोमीटर के साथ टेललाइट उपलब्‍ध होती हैं।

GT Texa Electric Bike  बैटरी, रेंज और चार्जिंग

जीटी टेक्‍सा इलैक्ट्रिक बाइक में दैनिक जरूरतों को ध्‍यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इस बाइक में 3.5kwh पावर के साथ लिथियम आयन बैटरी (Battery) लगाई गई है। इस बैटरी को एक बार में फुल चार्ज करने पर 120 से लेकर 130 किलोमीटर की रेंज (Range) मिल जाती है। साथ ही इसमें इंसुलेटेड BLDC मोटर का प्रयोग किया गया है जो कि 80 किमी प्रति घंटे की गति (Speed) प्रदान करती है।

रेंज3.5kwh
बैटरी120-130 किलोमीटर
______Highlight

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
वहीं GT Texa Electric Bike  की चार्जिंग पावर की बात करें तो इसमें माइक्रो चार्जर मिलता है जिससे इस बाइक को 4-5 पांच घंटे में फुल किया जा सकता है। इसके माइक्रो चार्जर में ऑटो कट पावर फंक्‍शन दिया गया है जो बैटरी के फुल चार्ज हो जाने पर चार्जिंग की पावर सप्‍लाई को अपने-आप बंद कर देता है, जिस कारण बैटरी खराब होने का खतरा नहीं रहता है।

GT Texa बाइक 180 किलोग्राम की लोड क्षमता के साथ 18 डिग्री ग्रेडेबिलिटी मिलती है। इस क्षमता के साथ इस Electric Bike को आसानी से कैसी भी जगह पर दौड़ाया जा सकता है।

Leave a comment