दिल ललचाने जल्‍द आ रही Hyundai Alcazar Facelift Car, गदर लुक के साथ बेहतरीन माइलेज और लक्‍जरी फील

Hyundai Alcazar Facelift Car

Hyunadi जल्‍द बाजार में Hyundai Alcazar Facelift Car को उतारने वाली है। अन्‍दर और बाहर से काफी अच्‍छा डिजाइन दिया गया है और इसे काफी लक्‍जरी भी बनाया है। यह तीन पंक्ति वाली एसयूबी हुडई क्रेटा पर आधारित है, साथ ही इसमें हुंडई क्रेटा से ज्‍यादा फीचर्स उपलब्‍ध होंगे। Alcazar 6 सीटर और 7 सीटर दोनों में ही ग्राहकों के लिए उपलब्‍ध होगी। कम्‍पनी इस कार को 2024 के त्‍यौहारी सीजन में लॉन्‍च कर सकती है।

Hyundai Alcazar Facelift Car Exterior

हुंडई ने Alcazar Facelift Car को फेसलिफ्ट डिजाइन दिया है और साथ ही स्‍पोर्टी लुक का काफी ध्‍यान रखा है। गाड़ी में सामने की ओर नया डिजाइनेबल बम्‍पर दिया गया है, साथ में बम्‍पर एलईडी लाइन दी गई है। वहीं इसमें डार्क क्रोम सिग्‍नेचर कास्‍केडिंग ग्रिल, ट्रायो बीम एलईडी हैडलाइट, साइड फुट स्‍टेप, ट्‍विन टिप एग्‍जॉस्‍ट, हुंडई लोगों के साथ पडल लैम्‍प, डिजाइनेबल एलॉय व्‍हील मिलते हैं। रियर का डिजाइन काफी बेहतरीन दिया गया है और साथ ही ट्विन टिप एग्‍जॉस्‍ट भी मिलता हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hyundai Alcazar Facelift Car Interior

यदि इसके केविन की बात करें तो इसमें 6 सीट उपलब्‍ध हैं जो कि लैदर से बनी हुई है और ड्राइवर को कम्‍फर्ट के लिए सीट में 8 तरह का मूवमेंट दिया गया है। गाड़ी के अन्‍दर 64 क्‍लर एमबिएन्‍ट लाइन, सीट बैक टेवल, ऑटो हैल्‍थी एयर प्‍यूरीफायर एक्‍यूआई डिस्‍प्‍ले, 8 स्‍पीकर प्रीमियम साउण्‍ड सिस्‍टम आदि गाड़़ी को बेहतरीन बनाते हैं।

Hyundai Alcazar Facelift Car Features

फीचर्स की बात करें तो इसमें इलैक्‍ट्रोनिक स्‍टेविलिटी कन्‍ट्रोल, व्‍हीकल स्‍टेविलिटी मैनेजमेंट, टायर प्रेसर मैनेजमेंट, इमरजेंसी स्‍टॉप सिग्‍नल, स्‍पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, टच स्‍क्रीन, रियर पार्किग सेंसर, चाइल्‍ड सीट एंकर, ड्राइवर और पेसेंजर एयरबैग, फ्रंट पार्किंग सेंसर आदि कई फीचर्स देखने को मिलते हैं।

Hyundai Alcazar Facelift Car Safety

अगर सेफ्टी के लिहाज से बात की जाये तो कार में 6 एयर बैग मिलते है और साथ ही साइड एयर बैग भी दिया गय है। साथ्‍ ही व्‍हीकल स्‍टेविलिटी मैनेजमेंट सिस्‍टम, इलैक्‍ट्रोनिक स्‍टेविलिटी मैनेजमेंट, रियर डिस्‍क ब्रेक, हिल स्‍टार्ट कंट्रो, टायर प्रेसर मैनेजमेंट जैसे कई सिस्‍टम लगाये गये हैं।

Hyundai Alcazar Facelift Car Engine

अल्‍कजार कार 1.5 लीटर डीजल इंजन और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के उपलब्‍ध रहेगी, जिसमें 7 स्‍पीड डेंसिटी गियर बॉक्‍स और 6 स्‍पीड मैनुअल होगा और साथ ही इसमें ऑटोमेटिक टॉक कनवर्टर भी दिये जायेंगे।

Hyundai Alcazar Facelift Car Price

हुडई की इस बेहतर कार के लिए कम्‍पनी ने इसकी कीमत 17 लाख रुपये से 20 लाख रुपये बिना ऑन रोड के हो सकती है।

इन्‍हें भी पढ़ें…

गदर डिजाइन के साथ Mahindra Thar Earth Edition हुआ Launch

Hyundai i20 N Line Face Lift का आया नया धांसू Update version, और भी ज्‍यादा Sporty अंदाज के साथ Launch

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a comment