
- बिक्री में साल 2023 रहा सबसे बेहतर वर्ष
- हुंडई अल्काजार मिल रही 6 और 7 सीटर में
Hyundai Alcazar Sale: हुंडई मोटर इंडिया की फ्लैगशिप अल्काजार एसयूवी 18 जून 2021 में लॉन्च की गई थी। यह एसयूवी मार्केट में काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है। लॉन्च के बाद से अब Hyundai Alcazar की कुल 1,02,682 यूनिट एसयूवी को सेल (Sale) किया जा चुका है। यह कार तीन पंक्ति वाली मिडसाइज एसयूवी छह और सात सीतों के साथ उपलब्ध होती है। साथ ही यह एसयूवी हुंडई की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी क्रेटा पर आधारित है।
Hyundai Alcazar बिक्री
कम्पनी Hyundai Alcazar की कुल यूनिट में से घरेलू मार्केट में 75,506 यूनिट सेल (Sale) हुई है और वहीं 27,176 यूनिट को देश के बाहर निर्यात किया गया है। लेकिन Hyundai Alcazar के लिए वर्ष 2023 सबसे शानदार रहा है। इस दौरान कुल 38,394 यूनिट्स का उत्पादन किया, जिससे 34 प्रतिशत तक बिक्री दर में वृद्धि हुई। जिसके अन्तर्गत भारत में 26,696 यूनिट को बेचा गया और 11,334 यूनिट का निर्यात कर 292 प्रतिशत की सालाना आधार पर वृद्धि की।

वहीं वर्तमान वर्ष 2024 में कुल 31,873 यूनिट को सेल किया गया है। इस वर्ष हुंडई अल्कजार की 17 प्रतिशत की दर से बिक्री दर घटी है। साल 2024 में घरेलू बाजार में 20,753 यूनिट बिक्री हुई है और 22 प्रतिशत की दर से बिक्री घटी है और वहीं निर्यात 4.49 प्रतिशत की दर से घटकर 10,825 यूनिट हो गया है।
वर्ष | बिक्री यूनिट | ग्रोथ रेट |
2023 | 38,394 | 34 प्रतिशत |
2024 | 31,873 | 17 प्रतिशत |
Hyundai Alcazar स्पेशिफिकेशन
हुंडई अल्काजार एसयूवी को 6 और 7 सीटर के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है। यह पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्पों में उपलब्ध होती है और 1482 cc से लेकर 1493 cc की पावर जनरेट करती है। इसके अलावा इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। Alcazar SUV 18.1 से लेकर 20.4 का माइलेज देने में सक्षम है।
वहीं इसकी कीमत (Price) की बात करें तो यह 16.77 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की शुरूआती कीमत में मिलती है और अधिकतम कीमत 21.28 लाख रुपये तक जाती है।
इन्हें भी पढ़ें…तहलका मचाने आ रही Bugatti Tourbillon कार , कीमत 39 करोड़, कम्पनी ने किया नई कार का खुलासा

हुंडई लाने जा रही अल्कजार का फेसलिफ्ट मॉडल
बता दें कि हुंडई ने अपनी क्रेटा की भारी मांग को देखते हुए अपडेट क्रेटा को 2024 के मध्य लॉन्च किया था। इसी मद्देनजर कम्पनी हुंडई अल्काजार की डिमांड को देखते हुए अल्काजार Facelift मॉडल को भी 2024 के मध्य लॉन्च करने वाली थी, लेकिन ऐसा न हो सका। Alcazar Facelift मॉडल को कई बार भारत की सड़कों पर परीक्षण करते हुए देखा गया है। माना जा रहा है कि इसे इसी वर्ष 2024 के सितम्बर या अक्टूबर महीने में लॉन्च किया जा सकता है।