
Hyundai Creta EV हाल ही में एक बार फिर हुंडई क्रेटा इलैक्ट्रिक कार का परीक्षण करते हुए देखा गया है। इस परीक्षण के दौरान इसके बाहरी डिजाइन और फीचर्स की तस्वीरें सामने आई हैं।
- लीक हुई तस्वीरों में कार के डिजाइन में दिखे कई बदलाव
- 2024 के अन्त तक वैश्विक स्तर पर हो सकती है लॉन्च
हुंडई मोटर्स कार निर्माता कम्पनी के सेंगमेंट में हुंडई क्रेटा SUV काफी अच्छी बिक्री कर रही है। इसी के चलते हुंडई अपनी Hyundai Creta EV को पेश करने की तेयारी में लगी हुई है। Rushlane वेबसाइट के आधार पर, हाल ही में हुंडई क्रेटा के इस इलैक्ट्रिक संस्करण एक परीक्षण के दौरान सड़कों पर देखा गया है।
यह परीक्षण भारत में हुआ है। इस परीक्षण में इसके बाहरी और कुछ आंतरिक जानकारियों का खुलासा हुआ है। Hyundai Creta EV का बाहरी डिजाइन और केबिन डिजाइन लगभग वर्तमान की हुंडई क्रेटा जैसी दिखाई देता है। वहीं अनुमान लगाया जा रहा है।

Hyundai Creta EV बाहरी डिजाइन
हुंडई क्रेटा के स्पाई हुए तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि इसके डिजाइन मौजूदा कार के ही समान है। लेकिन इसके कुछ डिजाइन मौजूदा कार से असमान है। इसमें चार्जिंग प्वाइंट सामने की ओर दिया गया है। साथ ही इस कार के फ्रंट और रियर बंपर में बदलाव किया गया है। इसके अलावा Hyundai Creta EV में नया ब्लैक्ड ऑफ ग्रिल, नया एयरो पैटर्न वाला अलॉय व्हील और साथ ही इसके फ्रंट कैमरे में भी बदलाव किया गया है।
हुंडई क्रेटा इलैक्ट्रिक कार केबिन & फीचर्स

वहीं हुंडई क्रेटा के केबिन की बात करें तो, स्पाई हुई तस्वीरों के अनुसार इसके स्टीयरिंग को अलग तरह का डिजाइन दिया गया है, इस तरह का डिजाइन कोरिया के बाजारों में बेची जाने वाली इलैक्ट्रिक कारों में दिया जाता है। स्टीयरिंग पर अलग डिजाइन का लोगो लगाया गया है। साथ ही Hyundai Creta Electric Car में इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिखाई दे रहा है। वहीं इसका ड्राइव मोड ऑपशन स्टीयरिंग के पास मिलता है।
हुंडई क्रेटा ईवी रेंज और बैटरी
Hyundai Creta EV Range: इस कार की रेंज की बारें अभी कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। एक अनुमान के अनुसार माना जा रहा है कि हुंडई कम्पनी अपनी इस इलैक्ट्रिक कार में विशिष्ट प्रकार का बैटरी पैक दे सकती है। जो सिंगल चार्ज में लगभग 400 किलोमीटर का सफर तय कर पायेगी। और साथ ही इसमें DC और AC के साथ फार्स्ट की सुविधा दी जायेगी। इसके अलावा इसमें V2L (वाहन से लोड) और V2V (वाहन से वाहन) जैसी सुविधा कम्पनी द्वारा इस कार में देने की सम्भावना है।

हुंडई क्रेटा ईवी कीमत
वहीं हुंडई क्रेटा की कीमत (Price) को लेकर सम्भावना है कि कम्पनी शुरूआत में इसकी कीमत ज्यादा न रखते हुए 20-25 लाख रुपये इस कार को ग्राहकों के लिए ऑफर करेगी। हालांकि अभी तक कम बजट वाली अन्य कम्पनियों की कारों की कीमत कम से कम 30 से 40 लाख रुपये रही है।
Hyundai #Creta EV to get electric motor and three-spoke steering wheel from the Kona EV; expected to debut by late 2024.
— Autocar India (@autocarindiamag) April 12, 2024
Tap below for more details: https://t.co/bzFUWko8Eg
कब होगी लॉन्च?
माना जा रहा है कि Hyundai Creta EV को सम्भावित 2025 में भारत के बाजारों लॉन्च (Launch) किया जा सकता है। लेकिन इसकी वैश्विक स्तर पर लॉन्चिंग 2024 के अन्त तक की जा सकती है। हुंडई की इस कार के लॉन्चिंग के बाद इसका मुकाबला आगामी EVX, महिन्द्रा XUV400 और MG ZS EV होने वाला है।
इन्हें भी पढ़ें…
Maruti EVX EV: मारुति की पहली EV के इंटीरियर का खुला राज, फीचर्स जानकर हो जायेंगे हैरान