हाल के दिनों में Hyundai Creta EV कार को कोरिया के एक बाजार स्थिति चार्जिंग स्टेशन पर देखा गया है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कम्पनी जल्द इसे घरेलू बाजार में लॉन्च (Launch) कर सकती है।

नई हुंडई क्रेटा ईवी होगी फेसलिफ्ट कार
महिन्द्रा XUV400 जैसी कारों से हो सकता है मुकाबला
हुडई कंपनी अपनी Hyundai Creta EV को लाने की तैयारी में लगी हुई है। हाल के दिनों में हुंडई क्रेटा की इस इलेक्ट्रिक कार को कोरिया के एक बाजार स्थिति चार्जिंग स्टेशन पर देखा गया है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कम्पनी जल्द इसे घरेलू बाजार में लॉन्च (Launch) कर सकती है। यह नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट कार होगी। बता दें कि मौजूद हुंडई क्रेटा के दो वैरिएंट मौजूद हैं जिसमें एक स्टैण्डर्ड है और दूसरा हुंडई क्रेटा एन लाइन।
Hyundai Creta EV डिजाइन
कोरिया स्थित एक बाजार में देखी गई New Hyundai Creta EV में बहुत ही कम बदलाव देखने को मिले हैं। इस कार का बाहरी डिजाइन मौजूदा हुंडई क्रेटा के समान ही दिखाई देता है। इसमें जो सबसे बड़ा अन्तर देखा गया है इसके फ्रंट बंपर-माउंटेड चार्जिंग पोर्ट और इसके नये अलॉय व्हील में है।

इस इलैक्ट्रिक कार में कनेक्टेड डीआरएल, अपडेटे फ्रंट और टेल लाइट मिलने वाली है। इसके अलावा New Hyundai Creta EV में ब्लैक्ड ऑफ ग्रिल और कम ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ पीसेस और ईवी बिट्स जो कि फ्लोर माउंटेन बैटरी पैक के कारण होगा। वहीं इसमें फ्रंट स्टोरेज मिलने की भी सम्भावना जताई जा रही है।
इन्हें भी पढ़ें… सिंगल चार्ज में 475km दौड़ेगी Volvo XC40 Recharge Singal Motor इलेक्ट्रिक कार, मिलेगी 8 साल की Warranty
Hyundai Creta EV फीचर्स
Hyundai Creta EV के फीचर्स की बात करें तो ट्विन डिस्प्ले सेटअप, वायरलैस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और 360 डिग्री कैमरा मिलने वाला है। इसके अलावा इसमें नई सीट अपहोस्टी, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और पैनोरमिक सनरूफ जैसी सुविधाएं देखने को मिल सकती है। और यह कार लेवर 2 ADAS तकनीक पर आधारित होगी।
Hyundai Creta EV Price
हुंडई क्रेटा ईवी की कीमत की बात करें तो यह 30 लाख रुपये 35 लाख रुपये में उपलब्ध हो सकती है। इसकी कीमत अलग-अलग वैरिएंट के आधार पर होगी।
Hyundai Creta EV रेंज और बैटरी पैक
वहीं इस इलैक्ट्रिक कार की पावर क्षमता की बात करें इसमें 55-60 kwh का Battery पैक दिया जा सकता है। इस बैटरी पैक के आधार पर कार को सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर (Hyundai Creta EV Range) तक दौ़ड़ाया जा सकता है।
हुंडई क्रेटा इलैक्ट्रिक कार का कॉम्पटीशन महिन्द्रा XUV400, एमजी जेडएस इलेक्ट्रिक कार और टाटा हैरियर जैसी कारों से देखने को मिल सकता है।
बता दें कि, यह जानकारी कोरिया स्थित बाजार में देखी गई Hyundai Creta इलैक्ट्रिक कार और मौजूदा हुडंई क्रेटा के आधार पर है। इसके डिजाइन और फीचर्स के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।