Hyundai Creta N Line Feature: लॉन्‍च से पहले लीक हुए फीचर्स जानकर हो जायेंगे हैरान, 11 मार्च को होगी Launch

Hyundai Creta N Line Feature And Interior: हुंडई क्रेटा एन लाइन के लॉन्‍च से पहले ही अन्‍दर के सभी फीचर्स लीक हो गये है। कार की लॉन्‍चिंग 11 मार्च को होनी है। तो चलिये जानते इसके Interior और Feature के बारे में।

Hyundai Creta N Line Feature and Interior Design

हुंडई मोटर्स ने Hyundai Creta N Line Launch Date 11 मार्च के लिए तैयारी पूरी कर रखी है। लेकिन उससे पहले ही Hyundai Creta N Line Interior Feature ग्राहकों के सामने आ गए हैं। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के सिग्‍नेचर डीलरशिप पहले से ही 25000 रुपये की टोकन राशि से एडवांस बुकिंग कर रही है।

वहीं हुंडई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, हुंडई एन लाइन में कुछ प्रमुख कॉस्‍मेटिक बदलावों के साथ मार्केट में उतारी जायेगी। लेकिन अब Hyundai ने बाजार में Hyundai Creta N Line 2024 की सप्‍लाई से पहले इंटीरियर के फोटो साझा कर दिये हैं।  

Hyundai Creta N Line Interior Specification

Hyundai Creta N Line का पूरा केबिन का थीम ब्‍लैक कलर पर आधारित है जिसके अन्‍तर्गत रेड अपहोल्‍स्‍ट्री दिखाई देगी। वहीं ड्राइविंग पैनल पर अब एंट्री एबिएंट लाइटिंग और रेड एक्‍सेंट सिस्‍टम लगा हुआ है। साथ ही सीट पर रेड पाइपिंग दी गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वहीं इसमें स्‍पेशल स्‍टीयरिंग व्‍हील भी मिलने वाला है जिस पर लैदर फिनिशिंग दी गई है। गाड़ी में एक नया गियर लीवर दिया गया है और पैडल में भी बदलाव करते हुए स्‍पोर्टी फीलिंग के लिए मेटल पैडल मिलने वाला है।

Hyundai Creta N Line Interior Feature

Hyundai Creta N Line Feature

Hyundai Creta N Line 2024 में एक बड़ा टच्‍ स्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, वायर लेस चार्जर, वेंटीलेटेड सीट, ऑटो होल्‍ड, इलेक्‍ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 360 डिग्री कैमरा और साथ इसमें ADAS तकनीक का भी प्रयोग किया गया है।

  • 6 air bags
  • Electronic Stability Control (ESC)
  • Electronic parking brake with auto hold
  • Hill Assist Control (HAC)
  • Level 2 ADAS alerts and displays
  • Blind Spot View Monitor
  • Dual 10.25-inch screens
  • Bose sound system
  • ambient lighting
  • wireless charging pad
  • paddle shifters
  • powered driver seat
  • 360-degree camera
  • dual-zone temperature control

Hyundai Creta N Line Price Detail

Hyundai Creta N Line Price: जानकारी के अनुसार हुंडई क्रेटा एन लाइन की कीमत 17.50 लाख रुपये के आसपास से शुरू होना बताया जा रहा है। Hyundai Creta N Line 2024  के कई वेरियंट बाजार में उतारने की संभावना है। वहीं यह भी माना जा रहा है कि 17.50 लाख रुपये की कीमत में यह कार काफी बेहतरीन और प्रीमियम होने वाली है। आपको बता दें कि Hyundai Creta N Line Price को लेकर Hyundai कम्‍पनी की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है

Hyundai Creta N Line Interior Feature

 Hyundai Creta N Line Engine Specification

हुंडई क्रेटा एन लाइन में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन संचालित होता है जो 158bhp की क्षमता, 5500rpm और 1500-3500rpm पर 253nm का टॉक जनरेट करता है। वहीं इंजन में 7 स्‍पीड डुअल और 6 स्‍पीड क्‍लच यूनिट गियर बॉक्‍स दिया गया है और साथ ही इंजन 7 स्‍पीड डीसीटी के साथ मिलेगा। कार में 50 लीटर का फ्यूल टेंक मौजूद है। वहीं इसके माइलेज की बात करें तो यह कार 18 किमी/लीटर का बेहतर माइलेज के साथ उपलबध है।

इन्हे भी पढ़ें …

Zomato CEO Car Collection: जोमाटो के CEO ने खरीदी इतनी महंगी कार, हर कोई हैरान

Leave a comment