लॉन्‍च हुआ धाकड़ एसयूवी Exter का CNG वेरिएंट, कीमत 8.50 लाख रुपये से शुरू, तीन कलर वेरिएंट के साथ उपलब्‍ध

hyundai aixtair chng suv : lon‍ch hua dhaakad esayoovee aixtair ka chng verient, keemat 8.50 laakh rupaye se shuroo, teen kalar verient ke saath upalab‍dh ज़्यादा दिखाएं 129 / 5,000 Hyundai Exter CNG SUV: CNG variant of the powerful SUV Exter launched, price starts at Rs 8.50 lakh, available in three color variants

  • दो छोटे सीएनजी सिलेंडर होने की वजह से मिलता सामान के लिए बूट स्‍पेस
  • एक्‍सटर सीएनजी एसयूवी से मिलता 27.1 किलोमीटर का माइलेज

Hyundai Exter CNG SUV : भारतीय बाजार में हुंडई मोटर्स इंडिया ने अपनी Exter को CNG के साथ लॉन्‍च कर दिया है। साथ ही यह तीन वेरिएंट साथ उपलब्‍ध हो रही है, जिसमें एसएक्‍स, नाइट एडिशन और एस एसयूवी शामिल हैं। इसका मुकाबला टाटा की पंच एसयूवी से होगा। बता दें कि टाटा पंच एसयूवी भी डुअल सिलेंडर के साथ पेश होती हे। वहीं बात करें Hyundai Exter CNG की कीमत (Price) तो इसकी शुरूआती कीमत 8.50 लाख रुपये और अधिकतम कीमत 9.38 लाख रुपये (एक्‍स शोरूम) है। तो चलिए जानते हैं Hyundai Exter CNG की अधिक डिटेल के बारे में।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hyundai Exter CNG SUV स्‍पेशिफिकेशन

हुंडई एक्‍सटर सीएनजी एसयूवी में एक बड़े सिलेंडर की बजाय दो छोटे सिलेंडर दिए गए हैं। इसमें सिलेंडर छोटे होने की वजह से सामान रखने के लिए ज्‍यादा बूट स्‍पेश मिलता है, जो सिंगल वाली गाडि़यों के लिए आलोचना का विषय बनता है। साथ ही इसमें एक ही इलैक्‍ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट मिलता है जो पेट्रोल या सीएनजी शिफ्टिंग का कार्य करता है।  

इन्‍हें भी पढ़ें… हुंडई लाई धमाकेदार Exter Knight Edition एसयूवी, किए गए कई बदलाव  

Hyundai Exter CNG cylinder

Hyundai Exter CNG इंजन

हुंडई Exter CNG SUV में 1.2 लीटर बाई फ्यूल का इंजन (Engine) मिलता है, जो सीएनजी फ्यूल के साथ 27.1 किलोमीटर का माइलेज (Mileage) प्रदान करने में सक्षम है। और साथ ही इसमें 5 स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है।

इन्‍हें भी पढ़ें… लॉन्‍च के बाद से धड़ाधड़ बिक रही Hyundai Alcazar, बेची सवा लाख कारें, अब आ रहा फेसलिफ्ट मॉडल

Hyundai Exter CNG फीचर्स

हुंडई की इस सीएनजी कार के फीचर्स (Features) की बात करें तो इसमें इलैक्ट्रिक सनरूफ, 20.32 सेमी टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, एलईडी डीआरएल, ऑटोमेटिक टेम्‍प्रेचर कंट्रोल जैसे फीचर्स उपलब्‍ध कराये गये है। इसके साथ ही सेफ्टी को मद्देनजर रखते हुए इसमें इलै‍क्‍ट्रॉनिक स्‍टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्‍टार्ट असिस्‍ट कंट्रोल और 6 एयरबैग के साथ 360 डिग्री कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर और टीपीएमएस हाईलाइन जैसे सेफ्टी फीचर्स (Safety Features) उपलब्‍ध जा रहे हैं।  

Hyundai Exter CNG SUV rear design

Hyundai Exter CNG कीमत

कम्‍पनी Hyundai Exter CNG के तीन वेरिएंट को मार्केट में लेकर आई है, जिसमें एक्‍सटर S वेरिएंट की कीमत 8.50 लाख रुपये, एक्‍सटर SX 9.23 लाख रुपये और एक्‍सटर Knight SX वेरिएंट 9.38 लाख रुपये में उपलब्‍ध हो रही है। यह सभी कीमतें एक्‍स शोरूम हैं।

VariantOld Price (with a single CNG cylinder)New Price (with dual CNG cylinders)Difference
SRs 8.43 lakhRs 8.50 lakh+Rs 7,000
SXRs 9.16 lakhRs 9.23 lakh+Rs 7,000
SX Knight EditionRs 9.38 lakhRs 9.38 lakhNo difference
____Price Highlight
Hyundai Exter video

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बता दें कि, हुंडई ने Exter की 93 हजार यूनिट कारों की बिक्री की है। इसी का कम्‍पनी ने जश्‍न मनाते हुए एक्‍सटर का नाइट एडिशन लॉन्‍च किया है। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के तरुण गर्ग ने बताया है कि कम्‍पनी टिकार्ड और गतिशीलता समाधान प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है। हम सीएनजी तकनीक के साथ अपने प्रवेश को लेकर काफी उत्‍साहित हैं। हाई फ्यूल परफॉर्मेंस और पर्याप्‍त बूट स्‍पेस वाली सीएनजी कार की लॉन्चिंग के बाद हमें विश्‍वास है कि यह ग्राहकों को काफी पसंद आयेगी।  

इन्‍हें भी पढ़ें…

Leave a comment