Hyundai i20 N Line FaceLift का आया नया धांसू Update version, और भी ज्‍यादा Sporty अंदाज के साथ Launch

Hyundai कंम्‍पनी  ने Hyundai i20 N Line Face Lift Car का अपडेट वर्जन Launch कर दिया है। यह लॉन्चिंग यूरोप के बाजार में की गई है। Face Lifted Hyundai i20 N Line Car को पहले के वर्जन से और ज्‍यादा बेहतर स्‍पोर्टी बनाया गया है।

Hyundai i20 N Line Face Lift

मशहूर कार निर्माता कंम्‍पनी Hyundai ने अपनी नई Upadated Hyundai i20 N Line Face Lift का नया Update version Launch कर दिया है। कार के नये वर्जन का लॉन्‍च यूरोपियन मार्केट में किया गया है। बता दें कि हुन्‍डई Hyundai i20 N Line Face Lift का वर्जन पिछले साल सितम्‍बर महीने में भारत में Launch हो चुका है। लेकिन यूरोप में लॉन्‍च की गई Hyundai i20 N Line के फेस लिफ्टिड वर्जन को पहले के वर्जन से अपडेट किया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस स्‍पोर्टी हैचबैक में कई छोटे कॉस्‍मेटिक अपडेट किये गये हैं। अपडेट की नई Hyundai i20 N Line Face Lift कार यूरोपियन मार्केट में वर्तमान वर्ष के अप्रैल में बाजार में दिखाई दे सकती है। वहीं यह कार भारत के मार्केट में भी जल्‍द देखने को मिल सकती है।

New Hyundai i20 N Line Face Lift Updated Specification

नई अपडेट वर्जन Hyundai i20 N Line Face Lift में के एक्‍सटीरियर में फ्रंट ग्रिल के लिए नया पैटर्न और साथ ही 17 इंच अलॉय व्‍हील में माईक्रों अपडेट करके नया डिजाइन दिया गया है, जो पहले के वर्जन में 16 इंच का व्‍हील था। वहीं इस कार को और अधिक स्‍पोर्टी लुक भी दिया गया है।

Hyundai इस नये वर्जन कार के लिए 9 एक्‍सटीरियर पेंट स्‍कीम लायेगी, जिसमें ब्‍लू पर्ल, मेटा ब्‍लू पर्ल, ल्‍यूसिड लाइम मेटालिक और लुमेन ग्रे पर्ल शामिल किये गये हैं। वहीं Hyundai i20 N Line में स्‍पोर्ट्स सीटें, एल्‍यूमीनियम स्‍पोर्ट्स पैडल, स्‍पोर्टी गियर शिफ्ट लीवर, प्रोफोर्टेड लेदर और एन लाइन स्‍टीयरिंग व्‍हील में बदलाव किये गये हैं।

वहीं कार को मल्‍टी कलर चॉईस बनाकर अलग ही लुक देने की कोशिश की गई है जो इसे ग्राहकों के लिए और अधिक पसंदीदा बनाते हैं। वहीं इस स्‍पोर्टी कार में वायरलेस चार्जर, सिंगल पेन इलेक्ट्रिक सनरूफ, टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्‍प्‍ले,‍ डिजिटल इंस्‍टमेंट क्‍लस्‍टर, बोस ऑडियो एवं मल्‍टी कलर एम्बिएंट लाइट जैसे कई फीचर्स जो पहले से Hyundai i20 N Line में मौजूद थे नये वर्जन भी शामिल रहेंगे।

New Hyundai i20 N Line Face Lift Updated Engine Specification

Hyundai i20 N Line Face Lift के न्‍यू वर्जन के पावर ट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। न्‍यू वर्जन में 1 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसका 118 bhp की पावर और 172nm Tork है। वहीं 7 स्‍पीड डुअल क्‍लच ट्रांसमिशन और 6 स्‍पीड के मैनुअल के साथ इंजन से मर्ज किया गया है।

इन्‍हें भी पढ़ें…

गदर डिजाइन के साथ Mahindra Thar Earth Edition हुआ Launch

सभी कम्‍पनियों के छक्‍के छुड़ाने आया Tata Nexon Dard Edition, कीमत मात्र इतनी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a comment