कम्‍पनी ने Hyundai Ioniq 5 EV की 2.62 लाख यूनिट से ज्‍यादा कार बेची, इसके पीछे लोग हुए पागल

Hyundai Ioniq 5 EV कार दुनियाभर में मांग बढ़ती ही जा रही है। कम्‍पनी ने भारत के साथ दुनियाभर में 2.62 लाख यूनिट कारों की बिक्री (Sale) कर चुकी है। लोग इसके लिए दीवाने नजर आ रहे है।
Hyundai Ioniq 5 EV

भविष्‍य के समय में Electric Vehicle का बोलवाला होने वाला है। इसी के चलते सभी व्‍हीकल कम्‍पनियों चाहे वह टाटा मोटर् हो या टेसला, ईवी के उत्‍पादन में जुटी हुई हैं और अपने पोर्टफोलियों में एक से बढ़कर एक ईवी को शामिल कर रही हैं।

ऐसे में Hyundai Motors भी किसी से पीछे नहीं है। वह अपने पोर्टफोलियो में बेहतरीन ईवी कारों को शामिल कर रहा है। मौजूदा समय हुंडई की आयनिक 5 (Ioniq 5 Electric EV Car) बाजारों में काफी छाई हुई है। और लगातार इसकी मांग (Dimand) बढ़ती ही जा रही है। लेकिन हुंडई की कारों की बिक्री तुलना बीवाईडी और टेस्‍ला जैसी कम्‍पनियों की कारों करना उचित नहीं है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
— Hyundai Ioniq 5 EV Side View

Hyundai Ioniq 5 EV के लिए मिल रहा अच्‍छा रिस्‍पांस

हाल ही में हुंडई मोटर्स कम्‍पनी ने घोषणा करते हुए बताया था कि कम्‍पनी ने Ioniq 5 EV की 2.62 लाख यूनिट को बिक्री (Sale) किया है, और कम्‍पनी इस इलैक्ट्रिक कार को वर्ल्‍ड के 24 देशों में बेच रही है और सभी देशों से इस ईवी के लिए अच्‍छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

हुंडई लगातार ईवी सेंगमेंट में बढ़त बना रही है और उल्‍लेखनीय प्रगति भी कर रही है। हुंडई क्रॉसओवर एसयूपवी का साल 2021 से निर्माण कर रही है और अब तक कई देशों में अपनी जगह बना चुकी है। लेकिन वर्तमान समय में कम्‍पनी की उन्‍नति का बड़ा श्रेय Ioniq 5 को जाता है।

विभिन्‍न देशों में Hyundai Ioniq 5 के बिक्री के आंकड़े

Hyundai Ioniq 5 कई देशों में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। सबसे ज्‍यादा इस कार बिक्री दक्षिण कोरिया के घरेलू बाजार में देखने को मिली है। कम्‍पनी ने यहां 66,938 कारों की बिक्री दर्ज की है। वहीं दूसरे नम्‍बर पर सबसे ज्‍यादा Hyundai Ioniq 5 EV की बिक्री अमेरिका में देखने के मिली है। अमेरिका में हुंडई ने 66,481 ईवी कारों की बिक्री की है।

इसी प्रकार विभिन्‍न देशों बिक्री आंकड़े इस प्रकार है…

देशबिक्री यूनिट
दक्षिण कोरिया66,938
अमेरिका66,481
जर्मनी33,731
यूनिटेड किंगडम14,400
कनाडा11,526
नॉर्वे10,462
ईडोनेशिया9,307
नीदरलैंड्स6,284
फ्रांस5,472
इजराइल5,104
स्विट्जरलैंड4,301

Hyundai Ioniq 5 EV Price

वहीं Ioniq 5 Price की बात करें तो यह 44.95 लाख रुपये से 46.05 लाख (बिना टैक्‍स) क उपलब्‍ध होती है।

— Hyundai Ioniq 5 Cabin

भारत Hyundai Ioniq 5 EV के लिए बड़ा बाजार लेकिन बिक्री कम

वहीं भारत मं हुंडई की Ioniq 5 ईवी के परफॉर्मेंस की बात करें तो कम्‍पनी ने लिए भारत बड़ा बाजार हो सकता है। लेकिन यहां पर अभी इलेक्ट्रिक कारों को लेकर ज्‍यादा दिल्‍चस्‍पी नहीं दिखाई जा रही है। जनवरी माह में इंडिया ऑटो एक्‍सपो में इस कार के शोकेस के बाद Ioniq 5 को भारत के बाजार में 2023 में पेश किया गया था। यह कार भारत में डुअल व्‍हील ड्राइव वैरिएंट में उपलब्‍ध होती है और यह कार भारत में स्‍थानीय स्‍तर से असेंबल की जाती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हुंडई ने भारतीय बाजार में ईवी मॉडल की 1389 यूनिट सेल की हैं। वहीं उम्‍मीद जताई जा रही है कि नवम्‍बर 2024 तक 1000 यूनिट कारें और बिक्री की जा सकती हैं।

Hyundai Ioniq 5 EV Specification

Hyundai Ioniq 5 EV के ड्राइविंग रेंज की बात करें तो Arai के अनुसार यह सिंगल चार में 631 किलोमीटर तक दौड़ सकती है। वहीं यह कार मात्र7.71 सेंकेंड में 185 किलोमीटर की स्‍पीड बना सकती है। साथ इसका बाहरी डिजाइन काफी बेहतरीन बनाया गया है और केबिन में सभी आधुनिक फीचर्स के साथ इंटीरियर को काफी लक्‍जरी बनाया गया है।

Hyundai Ioniq 5 EV की बैटरी 72.6 kwh कैपेसिटी के साथ आती है और यह 11kw AC के साथ 6 घंटे 55 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। इसकी पावर 214.56 bhp है। इसके अलावा इसमें Boot Space 584 लीटर दिया गया है।

इन्‍हें भी पढ़ें..

First McLaren 750S car delivered to India: भारत पहुंची 5.91 करोड़ की पहली McLaren 750S कार, देखें वीडियो

आ गई 7 सीटर सबका बाप  New Generation Maruti Ertiga 2024, कीमत, माइलेज और डिजाइन बनायेगा इसे खास

Leave a comment